बॉलीवड अभिनेता रणवीर सिंह पिछले काफी लंबे वक्त से कपिल देव के किरदार को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। कोविड-19 के लॉकडाउन की वजह से फिल्म की रिलीज डेट टाल दी गई थी। फिल्म 10 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी लेकिन कोराना के कारण यह पर्दे पर नहीं आ सकी। हालांकि रणवीर सिंह लॉकडाउन में बजाए आराम करने के 83 को लेकर कड़ी मेहनत कर रहे हैं ताकि वे पर्दे पर पूरी तरह के दर्शकों को इंप्रेस कर सकें। फिल्म 83 को लेकर अब खबर है कि इस कहानी का हिस्सा न सिर्फ कपिल देव बल्कि उनकी बेटी भी हैं।

जी हां, अमिया 1983 वर्ल्ड कप पर आधारित बायोपिक के जरिए डायरेक्शन में डेब्यू कर रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रणवीर सिंह स्टारर फिल्म की असिसटेंट डायरेक्टर अमिया देव होंगी। वह निर्देशक कबीर खान के साथ रणवीर को डायरेक्ट करेंगी। पढ़ाई के चलते अमिया लाइमलाइट से दूर थीं लेकिन अब बॉलीवुड में एंट्री कर रही हैं। यही वजह है कि रणवीर संग अब अमिया का नाम भी सुर्खियों में है।

https://www.instagram.com/p/B6999PjhVz-/

ऐसे में इस फिल्म का हिस्सा न सिर्फ कपिल देव बल्कि उनकी बेटी भी हैं। अमिया को कबीर खान डायरेक्शन के गुर सिखा रहे हैं। फिल्म में संदीप पाटिल के बेटे चिराग पाटिल भी हैं। चिराग मराठी फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार हैं। 83′ में वो अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे। पिछले दिनों चिराग पाटिल ने भी अमिया के डेब्यू को लेकर बातचीत की थी।

https://www.instagram.com/p/B9bCNcVB6TP/

बकौल चिराग, ‘हम फिल्म के सिलसिले में ही पहली बार मिले थे । वो दिल्ली की रहने वाली हैं और मैं मुंबई का। वो मुझसे काफी छोटी हैं। अमिया हमारे रोज के ट्रेनिंग सेशन में शामिल होती हैं।’ फिल्म की शूटिंग के दौरान अमिया डायरेक्शन टीम का अहम हिस्सा रहीं है।

अमिया सेट पर सारी मीटिंग के बारे में आर्सिस्टों को बताती थीं। वह हमेशा कबीर खान के साथ डायरेक्शन को लेकर सवाल करती थीं और कलाकारों की बात को भी गौर से सुनती थीं। इतना ही नहीं अमिया सेट पर 83 के आर्टिस्टों की कॉस्ट्यूम और शेड्यूल को लेकर भी प्लान करती थीं।

https://www.instagram.com/p/B7v2xFkhfTS/