श्रीलंका के खिलाफ पांच विकेट से मिली जीत में 35 रन की आक्रामक पारी खेलने वाले भारत के खब्बू बल्लेबाज युवराज सिंह ने कहा कि उन्हें लग रहा है मानो उन्हें खोई लय हासिल हो गई। इस साल जनवरी में टी20 टीम में वापसी करने वाले युवराज ने विराट कोहली (नाबाद 56 रन) के साथ 51 रन की साझेदारी की।
युवराज ने बीसीसीआई टीवी से कहा, ‘‘मुझे ऐसा महसूस हो रहा था मानो मेरी लय फिर मिल गई। मुझे कुछ प्रवाह की जरूरत थी। अब मुझे सकारात्मक महसूस हो रहा है। लग रहा है कि मैंने अपना खेल फिर हासिल कर लिया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मुझे क्रीज पर कुछ समय बिताने की जरूरत थी। मैं ज्यादा से ज्यादा बल्लेबाजी की कोशिश कर रहा था। मुझे लगता है कि धीरे धीरे मैं लय हासिल कर रहा हूं।’’
युवराज ने 18 गेंद में 35 रन बनाये जिसमें तीन छक्के और तीन चौके लगाये। युवराज ने कहा,‘‘मैं देख रहा था कि किस गेंदबाज को निशाना बनाना है और किसे नहीं। मैने खुद से कहा कि बायें हाथ के स्पिनर पर हमला बोलना है। बायें हाथ का कोई भी बल्लेबाज जो छक्के लगा सकता है, वह ऐसा ही करेगा।’’
युवराज ने कहा, ‘‘ऑफ स्पिनर को दाहिने हाथ के बल्लेबाज निशाना बनाते हैं। आप बल्लेबाजी करने एक रणनीति के साथ उतरते हैं जो कई बार कारगर होती है और कई बार नहीं। मैं सिर्फ सकारात्मक सोच के साथ आते ही आक्रामक खेलना चाहता था।’’
पिछले मैच में 14 रन बनाने वाले युवराज ने कहा, ‘‘पिछले मैच में हालात अलग थे और हमें संयम के साथ खेलना था। मुझे कुछ गेंदें छोड़नी पड़ी ताकि विराट कोहली के साथ टिककर खेल सकूं। लक्ष्य छोटा था लिहाजा हम अपना समय ले सकते थे।’’
उन्होंने कहा, ‘‘इस मैच में हमें सात से अधिक रन प्रति ओवर बनाने थे लिहाजा सकारात्मक खेलना जरूरी था। एक बार लय पाने के बाद मुझे कोई दिक्कत नहीं हुई। इस पारी से मेरा आत्मविश्वास काफी बढ़ा है।’’ उन्होंने लगातार दूसरी मैच जिताने वाली पारी खेलने के लिये कोहली की तारीफ की। उन्होंने कहा, ‘‘पिछले पांच छह साल से वह शानदार फॉर्म में है। वह लगातार अच्छा खेल रहा है और उम्मीद है कि आगे भी खेलता रहेगा।’’