टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024)के बाद भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल समाप्त हो जाएगा। द्रविड़ को वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम में शानदार प्रदर्शन के बाद 6 महीने का एक्सटेंशन मिला था। रिपोर्ट्स के अनुसार अब वह इस पद पर बने रहने का इच्छुक नहीं हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI)ने भारतीय टीम के हेड कोच के लिए आवेदन भी मांग लिए हैं। अप्लाई करने का डेडलाइन भी सोमवार (27मई) तक था।

फिलहाल भारतीय टीम के हेड कोच बनने की रेस में दिग्गज गौतम गंभीर सबसे आगे चल रहे हैं। इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024)में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के चैंपियन बनने के बाद उनकी दावेदारी और मजबूत हुई है। हालांकि, यह साफ नहीं है कि उन्होंने इस पद के लिए आवेदन किया है या नहीं? गंभीर और बीसीसीआई दोनों ने चुप्पी साध रखी है।

द्रविड़ के उत्तराधिकारी बनेगा उसे कांटों का ताज मिलेगा

इस बीच टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने भारतीय टीम के कोचिंग पर अपनी राय दी है। भज्जी ने खुद को रेस से बाहर बताया है। हालांकि, वह भविष्य में कोच बनने की इच्छा रखते हैं। उन्होंने कहा कि गौतम गंभीर हों या आशीष नेहरा, जो भी पूर्व खिलाड़ी राहुल द्रविड़ का उत्तराधिकारी बनेगा उसे कांटों का ताज मिलेगा।

क्या बोले हरभजन सिंह

समाचार एजेंसी पीटीआई से इंटरव्यू में हरभजन ने गंभीर के कोच बनने को लेकर कहा, ” मुझे लग रहा है कि यह सिर्फ कयास है। एक कोच के लिए सबसे बड़ी चीज सभी को एक साथ लाना है, ताकि टीम एक साथ खेले। इसलिए, चाहे गौतम कोच बनें या आशीष नेहरा, या जिसे भी मौका मिले, उम्मीद है कि वे दूसरों से बेहतर प्रदर्शन करेंगे।”

हरभजन सिंह ने खुद रेस से बाहर बताया

हरभजन सिंह ने खुद रेस से बाहर बताते हुए कहा, “मुझे नहीं लगता कि मैं इतना समय दे पाऊंगा। जीवन के इस पड़ाव मेरे लिए यह संभव नहीं है। मेरा परिवार काफी युवा है और मुझे उनके आसपास रहने और उनकी देखभाल करने की जरूरत है। जब सही समय आएगा, मैं आगे बढ़ कर कहूंगा कि मैं इसके लिए तैयार हूं।”