इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने माना है कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 में न्यूयॉर्क के नासाऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट ग्राउंड में अब तक इस्तेमाल की गई दो पिचें घटिया स्तर की रही हैं। इस वेन्यू पर शेष टी20 विश्व कप मैचों से पहले इस समस्या को “समाधान” करने का प्रयास हो रहा है। 9 जून को भारत-पाकिस्तान के बीच हाई वोल्टेज मैच इसी मैदान पर होना है।
भारत और आयरलैंड के बीच बुधवार को नासाऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट ग्राउंड में बल्लेबाजों के लिए बेहद कठिन विकेट के बाद आईसीसी ने कहा कि “नासाऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में अब तक इस्तेमाल की गई पिचें उतनी निरंतरता से नहीं खेली हैं, जितनी हम सभी चाहते थे। विश्व स्तरीय मैदान वाली टीम कल के खेल के समापन के बाद से स्थिति को सुधारने और शेष मैचों के लिए बेहतर प्रदान करने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है।”
5 महीने में बना ग्राउंड
न्यूयॉर्क के नासाऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट ग्राउंड को पार्क में बनाया गया है। इसे बनाने में 5 महीने का वक्त लगा। यहां फ्लोरिडा में बने ड्रॉप-इन पिचों का इस्तेमाल हो रहा है। इस स्टेडियम में पहला मैच साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच 3 जून को खेला गया था। पिच नंबर-1 पर खेले गए इस मैच में श्रीलंका की टीम 77 रन पर आउट हो गई थी। साउथ अफ्रीका को टारगेट हासिल करने में 16.2 ओवर लग गए थे।
पिच नंबर 2 और 3 का अभी तक उपयोग नहीं किया गया
5 जून को भारत ने आयरलैंड को पिच नंबर-4 पर 96 रन पर आउट कर दिया था। भारतीय टीम 8 विकेट से यह मैच जीती,लेकिन कप्तान रोहित शर्मा और ऋषभ पंत को खूब चोट लगी। रोहित शर्मा को हाथ पर चोट लगने के बाद रिटायर हर्ट होना पड़ा। जसप्रीत बुमराह के बाउंसर पर हैरी ट्रैक्टर को उंगली में चोट लगी थी। पिच नंबर 2 और 3 का अभी तक उपयोग नहीं किया गया है। इनमें से एक पिच से घास काट दी गई है। न्यूयॉर्क के इस मैदान में छह और ग्रुप मैच होने हैं।
