IPL 2024, SRH Vs GT: आईपीएल 2024 का 66वां लीग मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम पर सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाना था, लेकिन बारिश की वजह से इस मैच में टॉस तक नहीं हो सका और फिर मैच को रद्द कर दिया गया। इस मैच के रद्द होते ही सनराइजर्स हैदराबाद की टीम प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर गई।

IPL LIVE SCORE 2024, MI vs LSG LIVE CRICKET SCORE IN HINDI

मैच को रद्द करने के बाद दोनों टीमों को एक-एक अंक दिए गए। इस एक अंक के दम पर हैदराबाद के 15 अंक हो गए और ये टीम इस सीजन के प्लेऑफ में पहुंचने वाली तीसरी टीम बन गई। इससे पहले केकेआर और राजस्थान रॉयल्स पहले ही प्लेऑफ में पहुंच चुकी है। इस मैच के रद्द होने के बाद हैदराबाद के अब 15 अंक हो गए हैं और ये टीम अंकतालिका में तीसरे नंबर पर आ गई है। इस सीजन में पैट कमिंस ने हैदराबाद की कमान संभाली थी और उनकी कप्तानी के डेब्यू सीजन में ही हैदराबाद ने प्लेऑफ में अपनी जगह बना ली। हैदराबाद के प्लेऑफ में पहुंचते ही दिल्ली कैपिटल्स अब प्लेऑफ की होड़ से बाहर हो गई।

Indian Premier League, 2024

Sunrisers Hyderabad 

vs

Gujarat Titans  

Match Abandoned without toss ( Day – Match 66 )
Match Abandoned

Live Updates

IPL 2024, SRH Vs GT: बारिश की वजह से 66वां लीग मैच नहीं खेला जा सका और मैच को रद्द कर दिया गया।

22:18 (IST) 16 May 2024
SRH vs GT, IPL 2024 LIVE Cricket Score: मैच रद्द, प्लेऑफ में पहुंची हैदराबाद

बारिश की वजह से हैदराबाद में गुजरात और हैदराबाद के बीच मैच नहीं खेला जा सका। इस मैच को आखिर में रद्द करना पड़ा और दोनों टीमों में एक-एक अंक बांट दिए गए। इस मैच के रद्द होने के साथ ही हैदराबाद की टीम ने इस सीजन में प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर लिया। पैट कमिंस की कप्तानी में हैदराबाद ने पहले ही सीजन में प्लेऑफ में जगह बना ली।

21:57 (IST) 16 May 2024
SRH vs GT, IPL 2024 LIVE Cricket Score: मैच रद्द होने की कगार पर

ये मैच रद्द होने की कगार पर है क्योंकि बारिश के रुकने की संभावना नजर नहीं आ रही है। अगर बारिश रुकती भी है तो इस बात की संभावना काफी कम होगी कि उसे 10.30 तक शुरू करवाया जाए क्योंकि मैदान काफी गीली हो चुकी है और इसे खेलने लायक बनाने के लिए ग्राउंड्समैन के लिए आसान नहीं होगा।

21:53 (IST) 16 May 2024
SRH vs GT, IPL 2024 LIVE Cricket Score: पैट कमिंस की कप्तानी में हैदराबाद का प्रदर्शन

पैट कमिंस की कप्तानी में हैदराबाद का इस सीजन में अब तक शानदार प्रदर्शन रहा है। इस टीम ने अब तक खेले 12 मैचों में 7 में जीत दर्ज की है जबकि 5 मैचों में उसे हार मिली है। कमिंस की शानदार कप्तानी में टीम प्लेऑफ में पहुंचने के बेहद करीब है। इस टीम ने अब तक गजब का दम दिखाया है और चैंपियन बनने के सबसे बड़े दावेदारों में से एक बन गई है।

21:31 (IST) 16 May 2024
SRH vs GT, IPL 2024 LIVE Cricket Score: हैदराबाद में नहीं रुक रही है बारिश

हैदराबाद में इस वक्त भी भारी बारिश हो रही है और इसके रुकने के आसार कम ही नजर आ रहे हैं। हालांकि अगर मैच 10.30 तक शुरू होता है तो 5-5 ओवर्स का मैच खेला जा सकता है, लेकिन इस वक्त तक मैच नहीं शुरू हुआ तो इसे रद किया जा सकता है। इस स्थिति में दोनों टीमों को एक-एक अंक से संतोष करना पड़ेगा।

21:05 (IST) 16 May 2024
SRH vs GT, IPL 2024 LIVE Cricket Score: बारिश ने किया मैच का मजा खराब

हैदराबाद में लगातार हो रही बारिश ने मैच का मजा पूरी तरह से खराब कर दिया है। अगर ये मैच 10.30 बजे तक शुरू होता है तो 5-5 ओवर का मैच खेला जा सकता है। हालांकि 5-5 ओवर के मैच के लिए भी बारिश का रुकना जरूरी है। बारिश रुकने के बाद मैदान को खेलने लायक बनाने के लिए भी काफी समय की जरूरत होगी। फिलहाल बारिश जारी है और खिलाड़ी के साथ फैंस भी इंतजार ही कर रहे हैं।

20:40 (IST) 16 May 2024
SRH vs GT, IPL 2024 LIVE Cricket Score: ओवर्स कटना शुरू हुआ

हैदराबाद में बारिश रुकने का नाम नहीं ले रही है और अब आधिकारिक रूप से ओवर्स में कटौती शुरू हो गई है। हालांकि अभी भी बारिश रुके तो मैच का आयोजन किया जा सकता है, लेकिन मौसम किसी भी तरह की कोई नरमी नहीं दिखा रहा है।

20:17 (IST) 16 May 2024
SRH vs GT, IPL 2024 LIVE Cricket Score: प्लेऑफ में पहुंच जाएगा हैदराबाद

अगर बारिश की वजह से ये मैच नहीं खेला जाता है तब भी हैदराबाद की टीम प्लेऑफ में पहुंच जाएगी। इसके बाद ये टीम इस सीजन में प्लेऑफ में पहुंचने वाली तीसरी टीम बन जाएगी। इससे पहले केकेआर और राजस्थान प्लेऑफ में पहुंच चुकी है।

20:16 (IST) 16 May 2024
SRH vs GT, IPL 2024 LIVE Cricket Score: 8.30 के बाद ओवर कटना हो जाएगा शुरू

अगर ये मैच 8.30 बजे तक शुरू नहीं होता है तो फिर ओवर्स कटने शुरू हो जाएंगे। हालांकि इस वक्त हैदराबाद में बारिश ज्यादा तेज नहीं हो रही है, लेकिन फिर भी कवर्स को नहीं हटाया गया है। खिलाड़ी और फैंस का इंतजार अब लंबा होता हुआ नजर आ रहा है।

20:09 (IST) 16 May 2024
SRH vs GT, IPL 2024 LIVE Cricket Score: एक-एक अंक दोनों टीमों को

अगर बारिश की वजह से ये मुकाबला नहीं होता है तो हैदराबाद और गुजरात को एक-एक अंक दे दिए जाएंगे। इस स्थिति में हैदराबाद के 15 अंक हो जाएंगे जबकि गुजरात के 12 अंक हो जाएंगे। गुजरात की टीम प्लेऑफ की होड़ से पहले ही बाहर हो चुकी है।

20:03 (IST) 16 May 2024
SRH vs GT, IPL 2024 LIVE Cricket Score: फिर से बारिश शुरू, पिच पर डाले गए कवर्स

हैदराबाद में रिमझिम बारिश तेज वर्षा में बदल गई है। पिच को कवर से ढक दिया गया है। हालांकि, आउटफील्ड को अब तक कवर नहीं किया गया है। हमें टॉस के लिए और अधिक इंतजार करना पड़ सकता है।

19:48 (IST) 16 May 2024
IPL 2024, SRH vs GT LIVE Cricket Score: रात 8 बजे होगा टॉस

इस बीच टॉस को लेकर अपडेट है। टॉस स्थानीय समयानुसार रात 8 बजे होगा। मैच रात 8.15 बजे शुरू होगा। इसका मतलब है कि हमें पूरे 20-20 ओवर का खेल देखने को मिलेगा। यदि 8.30 बजे तक मैच शुरू नहीं होता तब ओवर कटने लगेंगे।

19:35 (IST) 16 May 2024
IPL 2024, SRH vs GT LIVE Cricket Score: सभी कवर हटाए गए

पिच पर लगे कवर समेत सभी कवर अब हट चुके हैं। टॉस के समय के बारे में अब तक कोई अपडेट नहीं है। हालांकि, दोनों टीमों के खिलाड़ी एक-दूसरे के खिलाफ खेलने के अवसर मिलने को लेकर उत्सुक दिख रहे हैं।

19:27 (IST) 16 May 2024
IPL 2024, SRH vs GT LIVE Cricket Score: बारिश रुकी, सेंट्रल कवर हटाया जा रहा

हैदराबाद से क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी खबर है। बारिश रुक गई है। सेंट्रल कवर भी हटाया जा रहा है। हालांकि, अब तक टॉस को लेकर कोई आधिकारिक अपडेट नहीं आया है। चीजें काफी अच्छी दिख रही हैं। स्टैंड में धीरे-धीरे भीड़ हो रही है। लोग धैर्यपूर्वक मैचच शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं।

18:55 (IST) 16 May 2024
SRH vs GT LIVE Cricket Score: अब भी बूंदाबांदी जारी, टॉस में हो सकती है देरी

अब भी बूंदाबांदी हो रही है। सफाई अभियान भी जारी है। इसमें कुछ समय लग सकता है। कवर अभी पूरी तरह से नहीं हटे हैं। ऐसा भी संभव है कि टॉस समय पर नहीं हो पाए। हालांकि, मैच पूरा होने की अभी पूरी संभावना है।

18:49 (IST) 16 May 2024
SRH vs GT, IPL 2024 LIVE Cricket Score: कवर हटाए गए

हैदराबाद में 16 मई को दोपहर करीब 3:45 बजे आंधी शुरू हुई और लगभग 5 बजे तक चली और फिर बूंदाबांदी में बदल गई। अब बारिश रुक गई है और मैदानकर्मी कवर्स से पानी निकालने में लगे हुए हैं। अब कवर हटाए जा रहे हैं। जब भी कोई कवर हटाया जाता है तो फैंस जोर-जोर से जय-जयकार करते हैं। सुपरसॉपर्स भी एक्शन में हैं। क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, हालांकि, अभी बहुत काम किया जाना बाकी है। बाउंड्री पर रस्सियों के पास बहुत सारे गड्ढे हैं। उन क्षेत्रों को खुला छोड़ दिया गया है।

18:41 (IST) 16 May 2024
SRH vs GT, IPL 2024 LIVE Cricket Score: बारिश रुकी, आसमान में छाए बादल

हैदराबाद से क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी खबर है। बारिश रुक गई है। हालांकि, आसमान में अब भी बादल छाए हुए हैं और ग्राउंड कवर से ढका हुआ है। वैसे फैंस को उम्मीद है कि मैच समय पर शुरू हो जाएगा।

17:41 (IST) 16 May 2024
IPL 2024, SRH vs GT LIVE Score: हैदराबाद में गर्मी से राहत, क्रिकेट फैंस में निराशा

हैदराबाद में बारिश शुरू हो गई है। मौसम विभाग की मानें तो शहर में आज भारी बारिश और तूफान देखने को मिलेगा। एक तरफ बारिश से जहां हैदराबाद में गर्मी से राहत मिली है। वहीं क्रिकेट प्रशंसक निराश हैं। उन्हें लग रहा है कि कहीं हैदराबाद और गुजरात के मैच पर बारिश पानी ने फेर दे।

17:16 (IST) 16 May 2024
SRH vs GT, IPL 2024 LIVE Cricket Score: हैदराबाद में हो रही बारिश

सनराइजर्स हैदराबाद बनाम गुजरात टाइटंस मैच के लिए क्रिकेट प्रशंसक राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम के बाहर एकत्र हुए हैं, लेकिन ऐसा लगता है कि बारिश ने उनकी खेल देखने की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है।

16:26 (IST) 16 May 2024
IPL 2024, SRH vs GT LIVE Score: उमेश, मोहित और राशिद को अभिषेक से रहना होगा सतर्क

अभिषेक शर्मा को कभी भी उमेश यादव आउट नहीं कर पाए हैं। अभिषेक शर्मा को मोहित शर्मा भी सिर्फ एक बार ही आउट कर पाए हैं। राशिद खान के खिलाफ भी उनका शानदार रिकॉर्ड है। अभिषेक ने राशिद खान के खिलाफ 30 गेंद में 63 रन ठोके हैं और सिर्फ एक आउट हुए हैं।

16:25 (IST) 16 May 2024
IPL 2024, SRH vs GT LIVE Cricket Score: कुछ खिलाड़ियों को आजमा सकता है गुजरात टाइटंस

गुजरात टाइटंस ने इस सीजन अपना सर्वश्रेष्ठ संयोजन खोजने की कोशिश करते हुए सबसे अधिक खिलाड़ियों (23) को आजमाया है और संभवतः वहां तक पहुंचे बिना ही अपना अभियान समाप्त कर दिया है। यह मैच उनके लिए कुछ कम आजमाए गए खिलाड़ियों जैसे गुरनूर बराड़, मानव सुतार और बीआर शरत को अधिक मौके देने का अवसर हो सकता है।

16:24 (IST) 16 May 2024
Rajiv Gandhi International Stadium Pitch Report, IPL 2024 SRH vs GT Match: हाई स्कोरिंग हो सकता है मैच

इसका मतलब है कि गुरुवार शाम एक और हाई स्कोरिंग मुकाबला हमारा इंतजार कर रहा है। खासकर अगर SRH पहले बल्लेबाजी करती है, क्योंकि यह इस सीजन का सबसे हाई स्कोरिंग मैदान रहा है। गर्मी, उमस और बादल छाए रहेंगे और कुछ बारिश भी हो सकती है, लेकिन इतनी नहीं कि खेल खराब हो जाए।

16:23 (IST) 16 May 2024
Rajiv Gandhi International Stadium Pitch Report, IPL 2024, SRH vs GT: स्लो है पिच

राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच स्लो है। यहां स्पीड और स्पिन में बदलाव का संयोजन ही गेंदबाजों को विकेट दिला सकता है। इस मैदान पर हुए पिछले मैच को छोड़ दिया जाए तो हैदराबाद में सिर्फ एक गेम ऐसा हुआ जिसमें कोई भी 200 रन का स्कोर नहीं बना पाई।

16:23 (IST) 16 May 2024
Rajiv Gandhi International Stadium Pitch Report: हैदराबाद ने घरेलू मैदान पर 5 में से 4 मैच जीते

हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम पर ही SRH ने LSG (लखनऊ सुपर जायंट्स) को 10 विकेट से हराया था। सनराइजर्स हैदराबाद ने इस सीजन घरेलू मैदान पर पांच में से चार मैच में जीत हासिल की है। उनकी एकमात्र हार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ हुई थी। उस मैच में वह 207 रन के लक्ष्य का पीछा नहीं कर पाई थी।

16:22 (IST) 16 May 2024
IPL 2024, GT vs SRH Dream 11: अपनी ड्रीम 11 में चुन सकते हैं ये खिलाड़ी

विकेटकीपर: हेनरिक क्लासेन, ग्लेन फिलिप्स।

बल्लेबाज: शुभमन गिल, ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, साई सुदर्शन।

ऑलराउंडर: नितीश कुमार रेड्डी।

गेंदबाज: पैट कमिंस, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, राशिद खान।

कप्तान: राशिद खान

उप कप्तान: शुभमन गिल।

16:21 (IST) 16 May 2024
IPL 2024, SRH vs GT Dream 11: अपनी ड्रीम 11 में ट्रेविस हेड को बना सकते हैं कप्तान
  • विकेटकीपर: हेनरिक क्लासेन।
  • बल्लेबाज: अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, शुभमन गिल, साई सुदर्शन।
  • ऑलराउंडर: नितीश कुमार रेड्डी, शाहरुख खान।
  • गेंदबाज: पैट कमिंस, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, नूर अहमद।
  • कप्तान: ट्रेविस हेड
  • उप कप्तान: टी नटराजन।
  • 16:19 (IST) 16 May 2024
    IPL 2024, GT vs SRH Playing 11: ये है गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग इलेवन

    गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग इलेवन: शुभमन गिल (कप्तान), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), बी साई सुदर्शन, शाहरुख खान, डेविड मिलर, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहित शर्मा, नूर अहमद, जोशुआ लिटिल/अजमतुल्लाह उमरजई, आर साई किशोर/संदीप वारियर।

    16:19 (IST) 16 May 2024
    IPL 2024, SRH vs GT Playing 11: ये है सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग इलेवन

    सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग इलेवन: अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, मयंक अग्रवाल, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), मार्को यानसेन/ग्लेन फिलिप्स, अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, उमरान मलिक/जयदेव उनादकट।

    16:18 (IST) 16 May 2024
    IPL 2024, GT vs SRH Full Squad: ये है गुजरात टाइटंस की पूरी टीम

    गुजरात टाइटंस की पूरी टीम: शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, डेविड मिलर, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, अभिनव मनोहर, उमेश यादव, मोहित शर्मा, कार्तिक त्यागी, संदीप वारियर, शरत बीआर, दर्शन नालकंडे, जयंत यादव, ऋद्धिमान साहा, केन विलियमसन, विजय शंकर, जोशुआ लिटिल, रविश्रीनिवासन साई किशोर, स्पेंसर जॉनसन, अजमतुल्लाह उमरजई, मानव सुतार, सुशांत मिश्रा।

    16:13 (IST) 16 May 2024
    IPL 2024, SRH vs GT Full Squad: ये है सनराइजर्स हैदराबाद की पूरी टीम

    सनराइजर्स हैदराबाद की पूरी टीम: ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, सनवीर सिंह, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, विजयकांत व्यासकांत, टी नटराजन, उमरान मलिक, मयंक अग्रवाल, ग्लेन फिलिप्स, वाशिंगटन सुंदर, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम, अनमोलप्रीत सिंह, उपेंद्र यादव, मयंक मारकंडे, जे सुब्रमण्यन, फजलहक फारुकी, मार्को यानसेन, आकाश महाराज सिंह।