Rajasthan Royals vs Kolkata Knight Riders Match: आईपीएल 2025 के छठे मुकाबले में अजिंक्य रहाणे की कप्तानी वाली कोलकाता नाइट राइडर्स का मुकाबला रियान पराग की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स के साथ बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी में हुआ। इस मैच में केकेआर के कप्तान रहाणे ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
Indian Premier League, 2025
Rajasthan Royals
151/9 (20.0)
Kolkata Knight Riders
153/2 (17.3)
Match Ended ( Day – Match 6 )
Kolkata Knight Riders beat Rajasthan Royals by 8 wickets
इसके बाद पहले बैटिंग करते हुए राजस्थान की टीम ने केकेआर की कसी गेंदबाजी के सामने 20 ओवर में 9 विकेट पर 151 रन बनाए और केकेआर को जीत के लिए अब 152 रन का टारगेट दिया। कोलकाता ने डिकॉक की नाबाद 97 रन की पारी के दम पर 17.3 ओवर में 2 विकेट पर 153 रन बनाकर इस मैच को 8 विकेट से जीत लिया। डिकॉक ने छक्का लगाकर केकेआर को पहली जीत का स्वाद इस सीजन में चखाया। इस जीत के साथ कोलकाता को 2 अंक मिले और इस टीम ने अंकतालिका में छठा स्थान हासिल किया। डिकॉक को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
केकेआर की पारी, डिकॉक ने खेली नाबाद 97 रन की पारी
केकेआर का पहला विकेट मोईन अली के रूप में गिरा जो 5 रन बनाकर रन आउट हो गए। कप्तान रहाणे ने 18 रन की पारी खेली और कैच आउट हुए। डिकॉक ने अपना अर्धशतक 36 गेंदों पर पूरा किया। उन्होंने इस मैच में 61 गेंदों पर 6 छक्के और 8 चौकों की मदद से नाबाद 97 रन की पारी खेली जबकि अंगकृष रघुवंशी ने 17 गेंदों पर 2 चौकों की मदद से नाबाद 22 रन बनाए और टीम को जीत दिला दी। राजस्थान की तरफ से वानिंदु हसरंगा को एक सफलता मिली।
राजस्थान की पारी, संजू ने खेली 13 रन की पारी
राजस्थान के लिए ओपन करने आए संजू सैमसन का जादू इस मैच में नहीं चल पाया और 13 रन के स्कोर पर उन्हें वैभव अरोड़ा ने क्लीन बोल्ड कर दिया। रियान पराग को 25 रन के स्कोर पर वरुण चक्रवर्ती ने डिकॉक के हाथों कैच आउट करवा दिया। यशस्वी जायसवाल ने 24 गेंदों पर 29 रन की पारी खेली और मोईन अली की गेंद पर हर्षित राणा ने उनका कैच लिया। हसरंगा ने इस मैच में 4 रन जबकि नितीश राणा ने 8 रन की पारी खेली है। ध्रुव जुरेल 33 रन जबकि शिमरोन हेटमायर 7 रन बनाकर आउट हुए। केकेआर की तरफ से हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, वैभव अरोड़ा और मोईन अली ने 2-2 विकेट लिए जबकि स्पेंसर जॉनसन ने एक विकेट लिया।
सुनील नरेन प्लेइंग इलेवन से बाहर, मोईन अली को मिला मौका
केकेआर के ऑलराउंडर सुनील नरेन की तबीयत ठीक नहीं होने की वजह से उनकी जगह मोईन अली को मौका दिया गया। वहीं राजस्थान की टीम ने इस मैच के लिए एक बदलाव किया और फजलहक फारूकी की जगह प्लेइंग इलेवन में वानिंदु हसरंगा को मौका दिया गया। संजू सैमसन इस मैच के लिए टीम में इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में नहीं हैं जबकि वो प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हैं। जोफ्रा आर्चर को 19 रन पर स्पेंसर जॉनसन ने बोल्ड कर दिया।
केकेआर की प्लेइंग इलेवन
क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रिंकू सिंह, मोइन अली, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, स्पेंसर जॉनसन, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती।
कोलकाता नाइट राइडर्स के इम्पैक्ट प्लेयर: एनरिक नॉर्खिया, मनीष पांडे, अंगकृष रघुवंशी, अनुकूल रॉय, लवनिथ सिसौदिया।
राजस्थान की प्लेइंग इलेवन
यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, नितीश राणा, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा।
राजस्थान रॉयल्स के इम्पैक्ट प्लेयर: कुणाल सिंह राठौड़, शुभम दुबे, आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय, क्वेना मफाका।
राजस्थान रॉयल्स की टीम
रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, शुभम दुबे, नितीश राणा, शिमरोन हेटमायर, जोफ्रा आर्चर, महेश तीक्षाना, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा, फजलहक फारूकी, संजू सैमसन, कुणाल सिंह राठौड़, आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय, क्वेना मफाका, वानिंदु हसरंगा, युद्धवीर सिंह चरक, अशोक शर्मा, वैभव सूर्यवंशी।
कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम
क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), अजिंक्य रहाणे (कप्तान), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, स्पेंसर जॉनसन, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, एनरिक नॉर्टजे, मनीष पांडे, वैभव अरोड़ा, अनुकूल रॉय, लवनिथ सिसौदिया, चेतन सकारिया, रहमानुल्लाह गुरबाज, मयंक मारकंडे, रोवमैन पॉवेल, मोइन अली।
केकेआर के ऑलराउंडर सुनील नरेन की तबीयत ठीक नहीं है और उनकी जगह मोईन अली को मौका दिया गया है। नरेन का इस मैच से बाहर होना केकेआर के लिए बड़ा झटका है क्योंकि वो इस टीम के लिए ना सिर्फ बेहतरीन गेंदबाजी करते हैं बल्कि बतौर ओपनर टीम को शानदार शुरुआत भी दिलाते हैं।
इस मैच में केकेआर ने टॉस जीता है और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया यानी राजस्थान रॉयल्स इस मैच में पहले बैटिंग करेगी। रहाणे ने बताया कि पिच को देखते हुए उन्होंने पहले बॉलिंग करने का फैसला किया।
आईपीएल में कप्तानी में रियान अभी थोड़े कच्चे जरूर हैं और रहाणे के पास कप्तानी का अनुभव उनसे ज्यादा है। यानी इस मैच में युवा बनाम अनुभव का भी मुकाबला देखने को मिलेगा। इस मुकाबले के लिए टॉस अपने निर्धारित समय शाम 7 बजे किया जाएगा।
केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे के मुताबिक रिंकू सिंह को बैटिंग में प्रमोट किया जा सकता है और वो ऊपरी क्रम में बैटिंग करते हुए नजर आ सकते हैं। उन्होंने कहा कि उसे बल्लेबाजी क्रम में ऊपर भेजने की बात चल रही है, लेकिन कभी-कभी आपको स्थिति के हिसाब से खेलना होता है और तय करना होता है कि उस समय कौन बेहतर है।
कोलकाता की बैटिंग लाइनअप काफी अच्छी है, लेकिन पिछले मुकाबले में इस टीम के बल्लेबाज पूरी तरह से बतौर यूनिट खेलते नजर नहीं आए थे। कप्तान रहाणे को छोड़ दें तो अन्य बल्लेबाजों ने निराश किया था, ऐसे में राजस्थान के खिलाफ इस टीम के बल्लेबाजों को जीत हासिल करने के लिए ज्यादा जिम्मेदारी के साथ खेलना होगा।
आईपीएल के इस सीजन के सबसे युवा खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी को क्या केकेआर के खिलाफ मौका मिलेगा। 13 साल के वैभव इस लीग में इस सीजन के सबसे युवा खिलाड़ी हैं। पहले मैच में उन्हें मौका नहीं दिया गया था, लेकिन क्या दूसरे मैच में वो अपनी टीम की प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने में सफल हो पाते हैं या नहीं ये देखने वाली बात होगी।
अजिंक्य रहाणे इस सीजन में पहली बार केकेआर की कप्तानी कर रहे हैं। रहाणे के अनुभव को देखते हुए इस फ्रेंचाइजी ने उन्हें ये जिम्मेदारी सौंपी है। रहाणे पर पहले मैच में मिली हार के बाद अब वापसी का दवाब होगा। वैसे भी ये टीम डिफेंडिंग चैंपियन है और रहाणे पर इस टीम की गरिमा को बनाए रखने का बड़ा दवाब है।
रियान पराग इस सीजन के पहले तीन मैचों में राजस्थान टीम की कप्तानी कर रहे हैं। पहले मैच में उनकी टीम का सामना सनराइजर्स हैदराबाद के साथ हुआ था और इस मैच में वो बतौर कप्तान प्रभावी नहीं दिखे थे। अब केकेआर के खिलाफ उनके पास बतौर कप्तान खुद को साबित करने का अच्छा मौका है। हालांकि पहले मैच में रियान का बल्ला भी नहीं चल पाया था, इस मैच में उनकी टीम के पास उनसे कप्तानी पारी की उम्मीद होगी।
बरसापारा स्टेडियम की पिच काली मिट्टी से बनी है और यह बल्लेबाजों के मुफीद है। यह पिच गेंदबाजों के लिए कब्रगाह जैसी है और उन्हें यहां विकेट निकालने के काफी मेहनत करनी पड़ती है। बरसापारा स्टेडियम में ओस बड़ी भूमिका निभाती हैं। दूसरी पारी में ओस के कारण मैच में बदलाव देखने को मिल सकते हैं। ऐसे में यहां आमतौर पर टीमें टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना पसंद करते हैं।
गुवाहाटी का मौसम 26 मार्च को साफ रहेगा तो वहीं बारिश की उम्मीदें सिर्फ 2 फीसदी है। यहां का तापमान 32 डिग्री सेलिसियस तक रह सकता है, जबकि रात में तापमान 19 डिग्री सेलिसियस तक गिरने की संभावना है। हवा 10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार में बहेगी।
इन दोनों टीमों के बीच आईपीएल में अब तक कुल 30 मैच खेले गए हैं जिसमें दोनों टीमों को 14-14 मैचों में जीत मिली है। इन दोनों टीमों के बीच अब तक 2 मैच बिना किसी नतीजे से खत्म हुए हैं। आंकड़े में दोनों टीमें बराबरी पर हैं ऐसे में इस मैच का रोमांच और बढ़ जाएगा और ये देखना दिलचस्प होगा कि कौन बाजी मारते हुए किसे पीछे छोड़ता है।
यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन, रियान पराग (कप्तान), नितीश राणा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिम्रोन हेटमायर, शुभम दुबे, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा, फजलहक फारूकी।
क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, अंगकृष रघुवंशी, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, स्पेंसर जॉनसन/एनरिच नॉर्टजे, वरुण चक्रवर्ती, वैभव अरोड़ा।
क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), अजिंक्य रहाणे (कप्तान), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, स्पेंसर जॉनसन, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, एनरिक नॉर्टजे, मनीष पांडे, वैभव अरोड़ा, अनुकूल रॉय, लवनिथ सिसौदिया, चेतन सकारिया, रहमानुल्लाह गुरबाज, मयंक मारकंडे, रोवमैन पॉवेल, मोइन अली।
रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, शुभम दुबे, नितीश राणा, शिमरोन हेटमायर, जोफ्रा आर्चर, महेश तीक्षाना, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा, फजलहक फारूकी, संजू सैमसन, कुणाल सिंह राठौड़, आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय, क्वेना मफाका, वानिंदु हसरंगा, युद्धवीर सिंह चरक, अशोक शर्मा, वैभव सूर्यवंशी।
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के छठे मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ होगा। इन दोनों टीम ने इस सीजन में अपनी शुरुआत अच्छी नहीं की थी और पहले मैच में दोनों टीमों को हार मिली थी, ऐसे में दोनों टीमें इस मुकाबले को जीतकर जीत का खाता खोलने को बेताब हैं। अजिंक्य रहाणे के सामने रियान पराग की तगड़ी चुनौती है। दोनों टीमें अच्छी दिख रही हैं ऐसे में जीत किसे मिलेगी इसका अनुमान लगाना मुश्किल है।
