बीसीसीआइ के सचिव अनुराग ठाकुर ने कहा है कि भारतीय क्रिकेट टीम को टी20 विश्व कप के बाद पूर्णकालिक कोच मिलेगा। सचिन तेंदुलकर, वीवीएस लक्ष्मण और सौरव गांगुली की सलाहकार समिति की राय के आधार पर ही नियुक्ति की जाएगी। उन्होंने खराब फार्म से जूझ रहे कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का भी बचाव किया। ठाकुर ने आइसीसी के एक कार्यक्रम से इतर प्रेस ट्रस्ट से कहा, ‘लंबे समय से एक पूर्णकालिक कोच की मांग की जा रही है। हमने तय किया था कि रवि शास्त्री टी20 विश्वकप तक टीम निदेशक होंगे। हम सत्र के बीच में कुछ नहीं करना चाहते लेकिन भविष्य के बारे में भी फैसला लेना है। हम अगले सत्र में 13 टैस्ट खेलेंगे लिहाजा पूर्णकालिक कोच की जरूरत है।’
ठाकुर ने इसका तफ्सील से जवाब नहीं दिया कि बीसीसीआइ रवि शास्त्री की सेवाएं बरकरार रखेगा या नहीं। उन्होंने संकेत दिया कि पूर्व हरफनमौला को दीर्घकालीन भूमिका सौंपी जा सकती है। उन्होंने कहा, ‘सलाहकार समिति तेंदुलकर, लक्ष्मण और गांगुली से मशविरे के बाद ही फैसला लिया जाएगा। हम टी20 विश्वकप से पहले भी कोच पर फैसला ले सकते हैं। लेकिन ऐलान टूर्नामेंट के बाद किया जाएगा।’
भारतीय टीम आस्ट्रेलिया में पांच वनडे मैचों की शृंखला में भले ही 0-3 से पीछे हो लेकिन ठाकुर ने महेंद्र सिंह धोनी का बचाव किया। उन्होंने कहा, ‘महेंद्र सिंह धोनी भारत के सबसे सफल कप्तान हैं। उनकी कप्तानी में हमने 2007 और 2011 में विश्वकप जीते। उन्होंने आठ साल से लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। एक खराब शृंखला के लिए उन्हें कसूरवार ठहराना गलत है।’ उन्होंने कहा, ‘टीम प्रबंधन और चयन समिति के सदस्य चर्चा कर रहे हैं कि कहां गलती हुई और टी20 एशिया कप और विश्व कप से पहले सुधार के उपाय किए जाएंगे।’ युवराज सिंह, हरभजन सिंह और आशीष नेहरा जैसे अनुभवी खिलाड़ियों से अपेक्षाओं के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा, ‘उन्हें आस्ट्रेलिया जाकर खेलने दीजिए। मुझे यकीन है कि वे भी अपने प्रदर्शन से जवाब देना चाहेंगे।’