इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के 24वें मैच में गुरुवार 10 अप्रैल की रात दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को उसके घर में 6 विकेट से हरा दिया। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में DC की जीत में केएल राहुल, कुलदीप यादव और विपराज निगम ने अहम भूमिका निभाई। मैच में एक समय आरसीबी पूरी तरह से दिल्ली पर हावी थी, लेकिन केएल राहुल ने अपनी बैटिंग के दम पर पूरी बाजी पलट दी। केएल राहुल प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। दिल्ली कैपिटल्स की इस सीजन यह लगातार चौथी जीत है। आरसीबी को घरेलू मैदान पर लगातार दूसरे मैच में हार मिली।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) की पारी की शुरुआत में केएल राहुल के छोड़े गए कैच को याद करेगी। अगर रजत पाटीदार ने दिल्ली कैपिटल्स के 22/2 पर उस कैच को पकड़ लिया होता तो चीजें अलग हो सकती थीं, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। ट्रिस्टन स्टब्स ने भी अपना क्लास दिखाया, अपनी नजर जमाने के लिए कुछ समय लेने के बाद स्टाइल में पीछा करते हुए जीत हासिल की।

Match Ended

Indian Premier League, 2025

Royal Challengers Bengaluru 
163/7 (20.0)

vs

Delhi Capitals  
169/4 (17.5)

Match Ended ( Day – Match 24 )
Delhi Capitals beat Royal Challengers Bengaluru by 6 wickets

पहले क्षेत्ररक्षण चुनते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 20 ओवर में 7 विकेट पर 163 रन पर रोक दिया। जवाब में दिल्ली कैपिटल्स ने 13 गेंद शेष रहते 4 विकेट पर 169 रन बनाकर जीत दर्ज की। केएल राहुल ने यश दयाल को छक्का जड़कर विजयी रन लिये। केएल राहुल ने 53 गेंद में 7 चौकों और 6 छक्कों की मदद से नाबाद 93 रन बनाए। उन्होंने 5वें विकेट के लिए ट्रिस्टन स्टब्स के साथ 111 रन की साझेदारी की। ट्रिस्टन स्टब्स 38 रन (23 गेंद, 4 चौके, 1 छक्का) बनाकर नाबाद रहे।

इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया। आरसीबी की शुरुआत अच्छी रही, लेकिन इसके बाद टीम बिखर गई। यह तो अच्छा रहा कि 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आये टिम डेविड ने 20 गेंद में 2 चौके और 4 छक्के की मदद से 37 रन की नाबाद पारी खेली और टीम 150 के पार पहुंच गई।

आरसीबी के खिलाफ जीत के बाद डीसी के अब 8 अंक हो गए हैं। इस जीत से डीसी ने आईपीएल 2025 की अंकतालिका में दूसरे स्थान पर अपनी स्थिति और मजबूत की। आरसीबी भी 5 मैच में 2 हार और 3 जीत के बाद 6 अंक के साथ तीसरे नंबर पर बरकरार है।

दिल्ली की खराब रही शुरुआत

दिल्ली की शुरुआत काफी खराब रही और ओपनर फाफ डुप्लेसिस जहां 2 रन पर आउट हुए। जैक फ्रेजर मैकगर्क 7 रन पर पवेलियन लौटे। इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में आए अभिषेक पोरेल को भी भुवनेश्वर कुमार ने 7 रन पर कैच करा दिया। कप्तान अक्षर पटेल को 15 रन पर सुयश शर्मा ने कैच कराया। आरसीबी के लिए भुवी ने 2 जबकि सुयश और यश दयाल ने 1-1 विकेट लिए।

आरसीबी की पारी, साल्ट ने बनाए 37 रन

आरसीबी को साल्ट ने शानदार शुरुआत दिलाई, लेकिन वह 37 रन बनाकर रन आउट हो गए, जबकि देवदत्त पडिक्कल 1 रन बना मुकेश कुमार की गेंद पर आउट हुए। विराट कोहली ने 14 गेंद पर 22 रन की पारी खेली। वह विपराज निगम की गेंद पर आउट हुए। लियाम लिविंगस्टोन 4 जबकि जितेश शर्मा 3 रन बना आउट हो गए। क्रुणाल पंड्या ने 18 रन की पारी खेली। विपराज निगम और कुलदीप यादव ने 2-2, जबकि मुकेश कुमार और मोहित शर्मा ने 1-1 सफलता हासिल की।

आरसीबी की प्लेइंग इलेवन

फिल साल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (डब्ल्यू), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल।

आरसीबी के इम्पैक्ट प्लेयर ऑप्शन: सुयश शर्मा, रसिख दार सलाम, मनोज भंडागे, जैकब बेथेल, स्वप्निल सिंह।

दिल्ली की प्लेइंग इलेवन

फाफ डु प्लेसिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, केएल राहुल (विकेट कीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल (कप्तान), आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, मिशेल स्टार्क, मोहित शर्मा, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार।

दिल्ली के इम्पैक्ट प्लेयर ऑप्शन: अभिषेक पोरेल, दर्शन नालकंडे, करुण नायर, समीर रिजवी, डोनोवन फरेरा।

फाफ डुप्लेसिस की वापसी

दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल ने बताया कि डुप्लेसिस फिट हैं और टीम में उनकी वापसी हुई। समीर रिजवी को प्लेइंग इलेवन से बाहर किया गया। आरसीबी ने इस मैच के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया।

आरसीबी की टीम

रजत पाटीदार (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), फिल साल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, लियाम लिविंगस्टोन, टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल, सुयश शर्मा, रसिख दार सलाम, स्वप्निल सिंह, मनोज भंडागे, जैकब बेथेल, रोमारियो शेफर्ड, लुंगी नगिडी, नुवान तुषारा, मोहित राठी, स्वास्तिक चिकारा, अभिनंदन सिंह।

दिल्ली की टीम

केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल (कप्तान), जेक फ्रेजर-मैकगर्क, अभिषेक पोरेल, समीर रिजवी, ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, विपराज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार, करुण नायर, दर्शन नालकंडे, डोनोवन फरेरा, फाफ डु प्लेसिस, टी नटराजन, त्रिपुराना विजय, दुष्मंथा चमीरा, अजय जादव मंडल, मनवंत कुमार एल, माधव तिवारी।

Live Updates
23:04 (IST) 10 Apr 2025
RCB vs DC Live Cricket Score: केएल राहुल के छक्के से दिल्ली को मिली जीत, आरसीबी 6 विकेट से हारा

दिल्ली ने केएल राहुल की नाबाद 93 रन की पारी के दम पर आरसीबी को 6 विकेट से हरा दिया। दिल्ली के लिए इस मैच में विजयी छक्का केएल राहुल ने लगाया। आरसीबी के लिए भुवी ने 2 जबकि सुयश और यश दयाल ने एक-एक विकेट लिए।

22:54 (IST) 10 Apr 2025
RCB vs DC Live Cricket Score: दिल्ली को जीत के लिए 18 गेंद पर 18 रन की जरूरत

दिल्ली को यहां से जीत के लिए 18 गेंदों पर 18 रन की जरूरत है। आरसीबी को जीत के लिए कुछ खास करने की जरूरत है। 17 ओवर में 4 विकेट पर 146 रन बन चुके हैं। राहुल और स्टब्स के बीच पांचवें विकेट के लिए 50 गेंदों पर 88 रन की साझेदारी हो चुकी है।

22:43 (IST) 10 Apr 2025
RCB vs DC Live Cricket Score: दिल्ली को जीत के लिए 30 गेंदों पर 43 रन की जरूरत

केएल राहुल ने अपनी बैटिंग के दम पर मैच को पलट दिया और अभी पासा पूरी तरह से दिल्ली के हाथों में है। अब जीत के लिए दिल्ली को 30 गेंदों पर 43 रन की जरूरत है। दिल्ली न 15 ओवर में 4 विकेट पर 121 रन बना लिए हैं।

22:35 (IST) 10 Apr 2025
RCB vs DC Live Cricket Score: केएल राहुल का अर्धशतक

केएल राहुल ने 37 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। ये उनका इस सीजन में लगातार दूसरा अर्धशतक रहा।

22:28 (IST) 10 Apr 2025
RCB vs DC Live Cricket Score: राहुल-स्टब्स का संघर्ष जारी

आरसीबी के गेंदबाज दिल्ली के बल्लेबाजों को खुलकर नहीं खेलने दे रही है। जीत का दबाव दिल्ली पर साफ दिख रहा है। राहुल-स्टब्स का प्रयास जारी है। 12 ओवर में 4 विकेट पर 80 रन बन चुके हैं।

22:21 (IST) 10 Apr 2025
RCB vs DC Live Cricket Score: दिल्ली को जीत के लिए 60 गेंदों पर 98 रन की जरूरत

दिल्ली की टीम को जीत के लिए अब 60 गेंदों पर 98 रन की जरूरत है। इस टीम ने 10 ओवर में 4 विकेट पर 66 रन बना लिए हैं। फिलहाल मैच पूरी तरह से खुला हुआ है और दिल्ली के पास मौका है। क्रीज पर राहुल के साथ स्टब्स मौजूद हैं।

22:13 (IST) 10 Apr 2025
RCB vs DC Live Cricket Score: दिल्ली का स्कोर 50 के पार, गिरा चौथा विकेट

दिल्ली की टीम को चौथा झटका लग चुका है और कप्तान अक्षर पटेल को सुयश शर्मा ने कैच आउट करवा दिया। इस टीम ने 8.4 ओवर में 4 विकेट पर 58 रन बना लिए हैं।

22:04 (IST) 10 Apr 2025
RCB vs DC Live Cricket Score: 7 ओवर में दिल्ली ने बनाए 42 रन

दिल्ली की टीम ने पहले 7 ओवर में 3 विकेट पर 42 रन बना लिए हैं। दिल्ली की स्थिति भी अच्छी नहीं है जबकि अभी आरसीबी हावी नजर आ रही है। अक्षर पटेल और केएल राहुल टीम को जीत दिलाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।

21:53 (IST) 10 Apr 2025
RCB vs DC Live Cricket Score: भुवी ने आरसीबी को दिलाई तीसरी सफलता

भुवी ने आरसीबी को तीसरी सफलता दिलाई और इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में आए अभिषेक पोरेल को 7 रन पर कैच आउट करवा दिया। दिल्ली ने 5 ओवर में 3 विकेट पर 31 रन बना लिए हैं। अब क्रीज पर कप्तान अक्षर पटेल आए हैं।

21:38 (IST) 10 Apr 2025
RCB vs DC Live Cricket Score: आरसीबी को मिली दूसरी सफलता

आरसीबी को दूसरी सफलता भुवी ने जैक फ्रेजर को 7 रन रन पर आउट करके दिलाई। इस टीम का दूसरा विकेट 10 के स्कोर पर गिरा। केएल राहुल चौथे नंबर पर बैटिंग के लिए आए हैं। दिल्ली ने 3 ओवर में 2 विकेट पर 19 रन बना लिए हैं।

21:34 (IST) 10 Apr 2025
RCB vs DC Live Cricket Score: दिल्ली की बैटिंग शुरू, पहला विकेट गिरा

दिल्ली की पारी की शुरुआत हो चुकी है और ओपनिंग के लिए डुप्लेसिस के साथ जैक फ्रेजर आए। दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर डुप्लेसिस 2 रन बनाकर आउट हो गए। दिल्ली ने 2 ओवर में एक विकेट पर 9 रन बना लिए हैं।

21:12 (IST) 10 Apr 2025
RCB vs DC Live Cricket Score: आरसीबी ने बनाए 163 रन

आरसीबी के लिए टिम डेविड ने नाबाद 37 रन की पारी आखिरी वक्त में खेलकर टीम को सम्मान जनक स्कोर तक पहुंचाया। अब दिल्ली को जीत का चौका लगाने के लिए 164 रन बनाने हैं। दिल्ली के लिए इस मैच में विपराज निगम और कुलदीप यादव ने 2-2 जबकि मुकेश कुमार और मोहित शर्मा ने एक-एक सफलता हासिल की।

20:56 (IST) 10 Apr 2025
RCB vs DC Live Cricket Score: क्रुणाल पंड्या हुए आउट

क्रुणाल पंड्या ने इस मैच में 18 गेंदों पर 18 रन की पारी खेली और फिर विपराज निगम की गेंद पर आउट हो गए। 18 ओवर में आरसीबी ने 127 रन पर 7 विकेट गंवा दिए हैं।

20:47 (IST) 10 Apr 2025
RCB vs DC Live Cricket Score: आरसीबी का छठा विकेट गिरा

आरसीबी का छठा विकेट कप्तान रजत पाटीदार के रूप में गिरा जो 23 गेंदों पर 25 रन की पारी खेलकर आउट हो गई। आरसीबी ने 15 ओवर में 6 विकेट पर 117 रन बना लिए हैं। अब क्रीज पर टिम डेविड और क्रुणाल पंड्या मौजूद हैं।

20:33 (IST) 10 Apr 2025
RCB vs DC Live Cricket Score: आरसीबी का 5वां विकेट गिरा

आरसीबी का पांचवां झटका कुलदीप यादव ने दिया और उन्होंने 3 रन के स्कोर पर जितेश शर्मा को कैच आउट करवा दिया। आरसीबी के आधे खिलाड़ी पवेलियन लौट चुके हैं और टीम पूरी तरह से दवाब में है। दिल्ली इस वक्त हावी है। 13 ओवर में 5 विकेट पर 105 रन बन चुके हैं।

20:28 (IST) 10 Apr 2025
RCB vs DC Live Cricket Score: आरसीबी का स्कोर 100 के पार

सीएसके ने 12 ओवर के बाद 4 विकेट पर 102 रन बना लिए हैं। क्रीज पर अभी पाटीदार और जितेश मौजूद हैं। दोनों के बीच 5वें विकेट के लिए 15 गेंदों पर 11 रन की साझेदारी हुई है। आरसीबी इस वक्त दवाब में नजर आ रही है।

20:18 (IST) 10 Apr 2025
RCB vs DC Live Cricket Score: RCB ने 10 ओवर में गंवाए 4 विकेट

आरसीबी का चौथा विकेट लिविंगस्टोन के रूप में गिरा जिन्हें मोहित शर्मा ने 4 रन पर आउट कर दिया। इस टीम के 4 विकेट गिर चुके हैं। अभी क्रीज पर जितेश शर्मा और रजत पाटीदार मौजूद हैं। 10 ओवर में 4 विकेट पर आरसीबी ने 91 रन बना लिए हैं।

20:05 (IST) 10 Apr 2025
RCB vs DC Live Cricket Score: कोहली 22 रन बनाकर आउट

विराट कोहली इस मैच में 22 रन बनाकर आउट हो गए और विपराज निगम ने उन्हें अपना शिकार बनाया। आरसीबी ने 7 ओवर में 3 विकेट पर 74 रन बना लिए हैं।

19:59 (IST) 10 Apr 2025
RCB vs DC Live Cricket Score: आरसीबी का दूसरा विकेट गिरा

आरसीबी का दूसरा विकेट देवदत्त पडीक्कल के रूप में गिरा जिन्होंने एक रन बनाए और मुकेश कुमार की गेंद पर आउट हो गए। आरसीबी ने पहले 6 ओवर में 2 विकेट पर 64 रन बना लिए हैं। क्रीज पर अब रजत पाटीदार आए हैं।

19:50 (IST) 10 Apr 2025
RCB vs DC Live Cricket Score: RCB का पहला विकेट गिरा

आरसीबी का पहला विकेट ओपनर फिल साल्ट के रूप में गिरा। साल्ट रन आउट हो गए। उन्होंने 17 गेंदों पर 37 रन की पारी खेली। अब बैटिंग के लिए तीसरे नंबर पर पडीक्कल आए हैं। 4 ओवर में एक विकेट पर 62 रन बन चुके हैं।

19:45 (IST) 10 Apr 2025
RCB vs DC Live Cricket Score: स्टार्क के ओवर में बने 30 रन

फिल साल्ट ने मिचेल स्टार्क की जमकर कुटाई की और पारी के तीसरे ओवर में उन्होंने 2 छक्के और 3 चौके लगाए जबकि कोहली ने भी एक चौका लगाया। इस ओवर में 30 रन बने। 3 ओवर के बाद आरसीबी ने 53 रन बना लिए हैं।

19:39 (IST) 10 Apr 2025
RCB vs DC Live Cricket Score: अक्षर के ओवर में बने 16 रन

अक्षर पटेल दूसरे ही ओवर में अटैक पर आ गए और साल्ट ने उनके ओवर में एक छक्का और 2 चौके लगाए। इस ओवर में 16 रन बने। 2 ओवर में 23 रन बन चुके हैं।

19:36 (IST) 10 Apr 2025
RCB vs DC Live Cricket Score: आरसीबी की बैटिंग शुरू

आरसीबी की बैटिंग शुरू हो चुकी है और पहले ओवर में बिना किसी नुकसान के 7 रन बन चुके हैं। कोहली व साल्ट ओपनिंग कर रहे हैं। पहला ओवर मिचेल स्टार्क ने फेंका।

19:09 (IST) 10 Apr 2025
RCB vs DC Live Cricket Score: आरसीबी की प्लेइंग इलेवन

फिल साल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (डब्ल्यू), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल।

19:08 (IST) 10 Apr 2025
RCB vs DC Live Cricket Score: दिल्ली की प्लेइंग इलेवन

फाफ डु प्लेसिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, केएल राहुल (विकेट कीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल (कप्तान), आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, मिशेल स्टार्क, मोहित शर्मा, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार।

19:03 (IST) 10 Apr 2025
RCB vs DC Live Cricket Score: दिल्ली ने टॉस जीता, आरसीबी की पहले बैटिंग

दिल्ली की टीम ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया। आरसीबी पहले बैटिंग करेगी। दिल्ली की टीम ने एक बदलाव किया और डुप्लेसिस की टीम में वापसी हुई। आरसीबी ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया।

18:59 (IST) 10 Apr 2025
RCB vs DC Live Cricket Score: टॉस टाइम

आरसीबी और दिल्ली के बीच होने वाले मुकाबले के लिए बस कुछ ही देर में टॉस होने वाला है। इस मैच में टॉस की अहम भूमिका हो सकती है। टॉस जीतने वाली टीम पहले फील्डिंग का फैसला कर सकती है।

18:49 (IST) 10 Apr 2025
RCB vs DC Live Cricket Score: एमएस धोनी फिर बने सीएसके के कप्तान

आरसीबी और डीसी के मुकाबले के बीच एक बड़ी खबर सामने आई। सीएसके के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ कोहनी में फ्रैक्चर की वजह से इस आईपीएल सीजन से बाहर हो गए। उनकी जगह टीम की कप्तानी फिर से एमएस धोनी को दी गई है।

18:33 (IST) 10 Apr 2025
RCB vs DC Live Cricket Score: आरसीबी बनाम दिल्ली रिकॉर्ड

आईपीएल में अब तक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स के बीच 31 मैच खेले गए हैं। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने जहां 19 मैच में दिल्ली कैपिटल्स पर जीत दर्ज की है, वहीं उसे 11 मुकाबलों में हार का भी सामना करना पड़ा है। अगर एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुए मुकाबलों पर गौर करें तो दोनों टीम के बीच कुल 12 बार भिड़ंत हुई है। इन मुकाबलों में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 7 मैच में जीत दर्ज की है और उसे 4 मैच में हार का सामना करना पड़ा है।

18:27 (IST) 10 Apr 2025
RCB vs DC Live Cricket Score: बेंगलुरु में ऐसी रहेगी पिच

बेंगलुरु का एम चिन्नास्वामी स्टेडियम को बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग माना जाता है। इस मैदान पर बल्लेबाजों को बड़े शॉट्स मारने में इसलिए भी आसानी होती है क्योंकि यहां की बाउंड्री छोटी होती हैं। तेज गेंदबाजों को शुरुआत में थोड़ी मदद मिलती है। यहां गेंदबाजों को विकेट के लेने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ती है। टॉस जीतने वाली टीम पहले फील्डिंग करना पसंद करती है।