इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2020 का 23वां मैच आज यानी 9 अक्टूबर को राजस्थान रॉयल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच शारजाह के शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
राजस्थान ने टीम में दो बदलाव किए। टॉम करन की जगह एंड्रयू टाय को मौका दिया। टाय का राजस्थान के लिए यह पहला मैच है। अंकित राजपूत की जगह वरुण एरॉन को मौका दिया है। वे इस सीजन में पहली बार खेलेंगे। दिल्ली की टीम ने प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया।
IPL 2020 Live Score, RR vs DC Live Cricket Score Online:
RR vs DC Live Score, IPL 2020 Live Streaming Online:
ये है दोनों की प्लेइंग इलेवन:
राजस्थान रॉयल्स: स्टीव स्मिथ (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, महिपाल लोमरोर, राहुल तेवतिया, जोफ्रा आर्चर, एंड्रयू टाय, श्रेयस गोपाल, वरुण एरॉन, कार्तिक त्यागी।
दिल्ली कैपिटल्स: श्रेयस अय्यर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिमरॉन हेटमेयर, मार्कस स्टोइनिस, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा, एनरिक नोर्त्जे।
राजस्थान ने टीम में दो बदलाव किए। टॉम करन की जगह एंड्रयू टाय को मौका दिया। टाय का राजस्थान के लिए यह पहला मैच है। अंकित राजपूत की जगह वरुण एरॉन को मौका दिया है। वे इस सीजन में पहली बार खेलेंगे। दिल्ली की टीम ने प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया।
आईपीएल में राजस्थान का सक्सेस रेट दिल्ली से ज्यादा है। दिल्ली ने अब तक कुल 182 मैच खेले हैं। 81 मैच में उसे जीत मिली और 99 में उसे हार का सामना करना पड़ा। दिल्ली का लीग में सक्सेस रेट 44.72% है। वहीं, राजस्थान ने अब तक कुल 152 मैच खेले हैं। 77 में उसे जीत मिली और 73 में उसे हार का सामना करना पड़ा। राजस्थान का लीग में सक्सेस रेट 47.52% है।
दिल्ली के बल्लेबाज और गेंदबाज शानदार फॉर्म में हैं। ओपनर पृथ्वी शॉ और शिखर धवन टीम को अच्छी शुरुआत दिला रहे हैं। इसके बाद कप्तान श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत और मार्कस स्टोइनिस भी आक्रामक बल्लेबाजी कर रहे हैं। वहीं, गेंदबाजी में कगिसो रबाडा, एनरिच नोर्तजे, रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल भी शानदार फॉर्म में हैं।
दोनों टीमों के बीच खेले गए पिछले 5 मैचों की बात करें, तो दिल्ली ने 3 और राजस्थान ने 2 मैच जीते हैं। पिछले सीजन में दिल्ली और राजस्थान के बीच 2 मैच खेले गए थे, दोनों बार दिल्ली ने राजस्थान को हराया था।
राजस्थान ने सीजन में अब तक 5 मैच खेले हैं। जिन 2 मुकाबलों में उसने जीत दर्ज की है, वे शारजाह में खेले गए थे। दोनों में राजस्थान ने 200 का स्कोर बनाया था। दूसरी ओर, दिल्ली इस मैच को जीतकर पॉइंट्स टेबल में टॉप पर आना चाहेगी।
शारजाह के इस मैदान पर अब तक कुल 13 टी20 मैच खेले गए हैं। इनमें से 9 में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है, जबकि 4 में पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीती। इस मैदान पर पहली पारी में टीम का औसत स्कोर 149 और दूसरी पारी में टीम का औसत स्कोर 131 रन रहा है।
दिल्ली कैपिटल्स में ऋषभ पंत 15 करोड़ और शिमरॉन हेटमेयर 7.75 करोड़ रुपए कीमत के साथ सबसे महंगे प्लेयर हैं। राजस्थान में कप्तान स्टीव स्मिथ 12.50 करोड़ और संजू सैमसन 8 करोड़ रुपए कीमत के साथ सबसे महंगे प्लेयर हैं।
30 सेकंड का यह वीडियो आपको रामांचित कर देगा। शायद ही इससे पहले आपने किसी गेंदबाज को अपनी गेंद पर इस तरह कैच लेते देखा होगा। यह वीडियो श्रीलंका में आर्मी कमांडर टी20 मैच के दौरान का है। बल्लेबाज ने गेंद को मिडविकेट के ऊपर से उछालने की कोशिश की। गेंदबाज ने करीब 100 मीटर की दौड़ लगाकर उनके शॉट को लपक लिया। हालांकि, डीप मिडविकेट से भाग कर दो-दो फील्डर कैच लेने आ रहे थे, लेकिन गेंदबाज ने खुद इस कैच को पकड़ा।
आईपीएल में राजस्थान का सक्सेस रेट दिल्ली से ज्यादा है। दिल्ली ने अब तक 182 मैच खेले हैं। इनमें से 81 में उसे जीत हासिल हुई है, जबकि 99 में उसे हार का सामना करना पड़ा है। दिल्ली कैपिटल्स का लीग में सक्सेस रेट 44.72% है। राजस्थान ने अब तक 152 मैच खेले हैं। इनमें से 77 में उसे जीत मिली, जबकि 73 में शिकस्त झेलनी पड़ी। राजस्थान रॉयल्स का लीग में सक्सेस रेट 47.52% है।
दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल की इकलौती ऐसी टीम है, जिसने अब तक एक बार भी फाइनल नहीं खेला है। हालांकि, दिल्ली टूर्नामेंट के शुरुआती दो सीजन (2008, 2009) में सेमीफाइनल तक पहुंची थी। वहीं, राजस्थान ने आईपीएल (2008) का पहला सीजन अपने नाम किया था।
रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर (आरसीबी) के खिलाफ खेले गए पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स के मार्कस स्टोइनिस ने निचले क्रम में आकर शानदार पारी खेली थी और टीम को मजबूत किया था। इस टीम की ताकत भी यही है। कोई न कोई दिल्ली के लिए चमक जाता है, जिससे टीम जीत के रास्ते पर बनी रहती है।
शारजाह में यशस्वी जायसवाल फिर से जोस बटलर के साथ पारी की शुरुआत करते दिख सकते हैं। संजू सैमसन, स्टीव स्मिथ, डेविड मिलर, महिपाल लोमरोर, राहुल तेवतिया मध्यक्रम में दिख सकते हैं। गेंदबाजी में श्रेयस गोपाल, जोफ्रा आर्चर और कार्तिक त्यागी नजर आ सकते हैं। अंकित राजपूत के भी प्लेइंग इलेवन में शामिल होने की संभावना है।
शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में ही राजस्थान रॉयल्स ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मैच में आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल किया था। इस सीजन में राजस्थान ने अबु धाबी में 2 और दुबई में एक मैच खेले हैं। तीनों में उसे हार का सामना करना पड़ा है।
दिल्ली कैपिटल्स बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में अच्छा प्रदर्शन कर रही है। उसके बल्लेबाज और गेंदबाज शानदार फॉर्म में हैं। ओपनर पृथ्वी शॉ और शिखर धवन टीम को अच्छी शुरुआत दिला रहे हैं। कप्तान श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत और मार्कस स्टोइनिस भी मध्यक्रम में आक्रामक बल्लेबाजी कर रहे हैं। गेंदबाजी में कगिसो रबाडा, एनरिक नोर्त्जे, रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल भी शानदार फॉर्म में हैं।
राजस्थान रॉयल्स की बल्लेबाजी उसके टॉप-3 बल्लेबाजों कप्तान स्टीव स्मिथ, जोस बटलर और संजू सैमसन पर निर्भर है। इस मैच में भी तीनों पर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने की जिम्मेदारी होगी। हालांकि, यदि उसे शारजाह में दिल्ली की चुनौती तोड़नी है तो जोफ्रा आर्चर के साथ बाकी गेंदबाजों को भी विकेट निकालने होंगे।