इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) का 70वां मैच गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में रविवार (19 मई) को बारिश के कारण धुल गया। आईपीएल 2024 का आखिरी लीग मैच धुलने पर राजस्थान रॉयल्स (RR) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 1-1 अंक से संतोष करना पड़ा। दोनों टीमें प्लेऑफ में पहले से ही हैं। गुवाहाटी में बारिश के कारण तय समय भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे टॉस नहीं हो सका।

गुवाहाटी में बारिश के कारण रात 10.30 बजे टॉस हुआ। 7-7 ओवर का मैच होना था। कोलकाता ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। इसके बाद फिर बारिश आ गई और मैच धुल गया। कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद क्वालिफायर-1 खेलेंगे। राजस्थान रॉयल्स को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को एलिमिनेटर खेलना होगा।

IPL playoffs: पहले क्वालिफायर में केकेआर का सामना हैदराबाद के साथ, एलिमिनेटर में आरसीबी से भिड़ेगी राजस्थान रॉयल्स

कोलकाता की टीम 14 मैच में 9 जीत और 20 अंक के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर। सनराइजर्स हैदराबाद 14 मैच में 8 जीत और 17 अंक के साथ दूसरे नंबर पर। राजस्थान रॉयल्स 14 मैच में 8 जीत और 17 अंक के साथ तीसरे नंबर पर। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 14 मैच में 7 जीत और 14 अंक के साथ चौथे नंबर पर। क्वालिफायर-1 कोलकाता और हैदराबाद के अहमदाबाद में 21 मई को खेला जाएगा। एलिमिनेटर 22 मई को बेंगलुरु और राजस्थान के लिए अहमदबाद में खेला जाएगा।

Indian Premier League, 2024

Rajasthan Royals 
0/0 (0.0)

vs

Kolkata Knight Riders  

Match Abandoned without a single ball being bowled ( Day – Match 70 )
Match Abandoned

Live Updates
23:00 (IST) 19 May 2024
सैमसन की टीम खेलेगी एलिमिनेटर

कोलकाता की टीम 14 मैच में 9 जीत और 20 अंक के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर। सनराइजर्स हैदराबाद 14 मैच में 8 जीत और 17 अंक के साथ दूसरे नंबर पर। राजस्थान रॉयल्स 14 मैच में 8 जीत और 17 अंक के साथ तीसरे नंबर पर। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 14 मैच में 7 जीत और 14 अंक के साथ चौथे नंबर पर। क्वालिफायर-1 कोलकाता और हैदराबाद के अहमदाबाद में 21 मई को खेला जाएगा। एलिमिनेटर 22 मई को बेंगलुरु और राजस्थान के लिए अहमदबाद में खेला जाएगा।

22:56 (IST) 19 May 2024
RR vs KKR LIVE क्रिकेट स्कोर: राजस्थान-कोलकाता मैच बारिश से धुला

गुवाहाटी में टॉस के बाद फिर बारिश आ गई और मैच धुल गया। कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद क्वालिफायर-1 खेलेंगे। राजस्थान रॉयल्स को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को एलिमिनेटर खेलना होगा।

22:41 (IST) 19 May 2024
RR vs KKR LIVE क्रिकेट स्कोर: गुवाहाटी में टॉस के बाद फिर बारिश

गुवाहाटी में टॉस के बाद एक बार फिर बारिश आ गई है। अब कोलकाता-लखनऊ के बीच मैच संभव नहीं दिखाई दे रहा है। भारतीय समयानुसार रात 10.45 बजै मैच का कटऑफ टाइम है। यदि यह मैच धुलता है तो हैदराबाद क्वालिफायर खेलेगा। राजस्थान को एलिमिनेटर खेलना होगा।

22:35 (IST) 19 May 2024
RR vs KKR LIVE क्रिकेट स्कोर: कोलकाता ने टॉस जीता

गुवाहाटी में बारिश के कारण तय समय भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे टॉस होना था। बारिश के कारण रात 10.30 बजे टॉस हुआ। 7-7 ओवर का मैच होगा। पावरप्ले 2 ओवर का होगा। कोलकाता की प्लेइंग 11 में अनुकूल रॉय को मौका मिला। राजस्थान की प्लेइंग 11 में नांद्रे बर्गर की वापसी हुई।

22:21 (IST) 19 May 2024
रात 10.25 बजे मैदान का मुआयना होगा

गुवाहाटी से खबर है कि भारतीय समयानुसार रात 10.25 बजे मैदान का मुआयना होगा। 10.30 बजे टॉस हो सकता है। आउटफील्ड अभी भी गीली लग रही है, लेकिन सुपर सॉपर के होने से चीजें बदल जाएंगी।

22:05 (IST) 19 May 2024
RR vs KKR LIVE क्रिकेट स्कोर: गुवाहाटी में बारिश रुकी, कवर्स हटाए जा रहे

गुवाहाटी से अच्छी खबर है। बारिश रुक गई है। मैदान पर अंपायर पहुंच गए। कवर्स हटाए जा रहे हैं। सुपर सॉपर चल रहा है।

21:43 (IST) 19 May 2024
हर गुजरते मिनट के साथ खेल की संभावना धूमिल होती जा रही

गुवाहाटी में अभी भी बारिश हो रही है। कवर मैदान पर तैनात हैं। हर गुजरते मिनट के साथ खेल की संभावना धूमिल होती जा रही है। यदि यह मैच धुलता है तो हैदराबाद क्वालिफायर खेलेगा। राजस्थान को एलिमिनेटर खेलना होगा।

21:14 (IST) 19 May 2024
राजस्थान-कोलकाता मैच का कटअफ टाइम

गुवाहाटी में बारिश जारी है। राजस्थान-कोलकाता मैच का कटअफ टाइम भारतीय समयानुसार रात 10.56 है। इससे कम से कम 15 मिनट पहले टॉस होना चाहिए।

20:54 (IST) 19 May 2024
RR vs KKR LIVE क्रिकेट स्कोर: गुवाहाटी में फिर बारिश शुरू

गुवाहाटी से बुरी खबर है। बारिश फिर शुरू हो गई है।राजस्थान-कोलकाता मैच रद्द होने संभावना दिखने लगी है।

20:42 (IST) 19 May 2024
RR vs KKR LIVE क्रिकेट स्कोर: गुवाहाटी में बारिश रुकी

गुवाहाटी से अच्छी खबर है। बारिश रुक गई है। ग्राउंड्समैन कवर हटा रहे हैं। हालांकि, मैच शुरू होने में अभी वक्त लग सकता है। राजस्थान-कोलकाता मैच में ओवर्स कटना तय है।

20:33 (IST) 19 May 2024
गुवाहाटी में बारिश जारी

गुवाहाटी में बारिश जारी है। अब ओवर्स की कटौती तय है। सुपर सॉपर भी नहीं चल रहा है। डीजे भी चुप है। राजस्थान की टीम कोलकाता को हराकर नंबर 2 पर पहुंच सकती है। मैच धुलने पर सनराइजर्स नंबर-2 पर रहेगी। राजस्थान को नुकसान होगा। उसे एलिमिनेटर खेलना पड़ेगा।

20:04 (IST) 19 May 2024
लाइव क्रिकेट स्कोर: गुवाहाटी में बारिश कम हुई

गुवाहाटी में बारिश कम हुई है। फिलहाल राजस्थान बनाम कोलकाता मैच के शुरू होने के आसार दिखने लगे हैं। पिच की दोनों साइड से कवर्स हटाए जा रहे हैं।

20:00 (IST) 19 May 2024
IPL 2024 Live Score: गुवाहाटी में बारिश जारी

गुवाहाटी में बारिश जारी है। फिलहाल राजस्थान बनाम कोलकाता मैच के शुरू होने के आसार नहीं दिख रहे हैं। लगभग पूरा मैदान ढक दिया गया है।

19:39 (IST) 19 May 2024
IPL 2024 Live Score: गुवाहाटी में बारिश तेज हो गई है

गुवाहाटी में बारिश तेज हो गई है। फिलहाल मैच शुरू होने के आसार नहीं दिख रहे हैं। पहले पिच ही ढकी थी। अब बॉलर्स का रन अप एरिया भी ढक दिया गया है।

19:34 (IST) 19 May 2024
IPL 2024 Live Score: मैच धुला तो राजस्थान को नुकसान

गुवाहाटी में बारिश के कारण टॉस भी नहीं हो सका है। इस बीच सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब किंग्स को हराकर अंक तालिका में दूसरे नंबर पर कब्जा जमा लिया। राजस्थान की टीम कोलकाता को हराकर नंबर 2 पर पहुंच सकती है। मैच धुलने पर सनराइजर्स नंबर-2 पर रहेगी। राजस्थान को नुकसान होगा। उसे एलिमिनेटर खेलना पड़ेगा।

19:25 (IST) 19 May 2024
गुवाहाटी में बारिश जारी

गुवाहाटी में बारिश जारी है और ऐसा लगा रहा है कि जल्द बंद नहीं होगी। राजस्थान-कोलकाता मैच के फिलहाल शुरू होने की संभावना नहीं दिख रही है।

19:00 (IST) 19 May 2024
RR vs KKR LIVE क्रिकेट स्कोर: गुवाहाटी में बारिश

राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स मैच के टॉस में देरी हो गई है। गुवाहाटी में बारिश के कारण पिच ढक दिया गया है। हालांकि, हल्की बारिश है।

https://x.com/IPL/status/1792186316744200345

17:51 (IST) 19 May 2024
IPL 2024 Live Score: गुवाहाटी में बारिश की संभावना

राजस्थान- कोलकाता मैच के दौरान गुवाहाटी में तापमान 24 से 31 डिग्री के बीच रहेगा। शाम को हल्की बारिश और आंधी तूफान की संभवाना है।

17:17 (IST) 19 May 2024
RR vs KKR LIVE क्रिकेट स्कोर: राजस्थान की संभावित प्लेइंग 11

यशस्वी जयसवाल, टॉम कोहलर-कैडमोर, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, रोवमैन पॉवेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा, अवेश खान, युजवेंद्र चहल। [ इम्पैक्ट प्लेयर: नंद्रे बर्गर/डोनोवन फरेरा]

16:35 (IST) 19 May 2024
IPL Live Score 2024: कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग 11

रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रिंकू सिंह, नितीश राणा, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती [इम्पैक्ट प्लेयर: वैभव अरोड़ा/सुयश शर्मा]

15:45 (IST) 19 May 2024
RR vs KKR LIVE क्रिकेट स्कोर: मई में एक भी मैच नहीं जीत पाई सैमसन की टीम

राजस्थान की टीम यह मैच टॉप-2 में जगह पक्का करने के लिए जीतना चाहेगी। इसके अलावा वह हार का सिलसिला भी तोड़ना चाहेगी। कोलकाता की टीम 13 में से 9 मैच जीती है। राजस्थान की टीम 13 में से 8 मैच जीती है। राजस्थान की टीम मई में 4 मैच खेली है और एक भी नहीं जीती है।

15:29 (IST) 19 May 2024
RR vs KKR LIVE क्रिकेट स्कोर: राजस्थान के सामने कोलकाता

डियन प्रीमियर लीग 2024 का 70वां मैच गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में रविवार (19 मई) को राजस्थान रॉयल्स (RR) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)के बीच खेला जाएगा।