IPL 2024, RCB vs DC: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) का 62वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में दिल्ली ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया और फिर आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 187 रन बनाए। इसके बाद दिल्ली की टीम इस मैच में 19.1 ओवर में 140 रन पर आउट हो गई और इस टीम को 47 रन से हार मिली।

पहली पारी में आरसीबी के लिए रजत पाटीदार ने 32 गेंद पर 52 और विल जैक्स ने 29 गेंद पर 41 रन बनाए। कैमरन ग्रीन 23 गेंद पर 30 रन बनाकर नाबाद रहे। विराट कोहली ने 13 गेंद पर 27 रन बनाए। दिल्ली के लिए खलील अहमद और रसीख डार सलाम ने 2-2 विकेट लिए। इशांत शर्मा, मुकेश कुमार और कुलदीप यादव ने 1-1 विकेट लिए।

दूसरी पारी में दिल्ली के पहले 4 विकेट सिर्फ 30 रन पर ही गिर पड़े जिसमें डेविड वॉर्नर ने एक रन, अभिषेक पोरेल ने 2 रन, जैक फ्रेजर ने 21 रन जबकि कुमार कुशाग्र ने 2 रन की पारी खेली। शाई होप ने टीम के लिए 29 रन की पारी खेली और फिर आउट हुए। स्टब्स ने इस मैच में 3 रन बनाए जबकि रसिक सलाम ने 10 रन की पारी खेली। अक्षर पटेल ने 30 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया और फिर 57 रन की पारी खेलकर आउट हो गए। आरसीबी की तरफ से यश दयाल ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए।

इस सीजन में दिल्ली की ये 13वें मैच में 7वीं हार थी तो वहीं आरसीबी की 13वें मैच में छठी जीत थी। इस मैच में अगर दिल्ली जीत जाती तो इस टीम का प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना थी, लेकिन आरसीबी ने इस मैच को जीतकर दिल्ली का बेड़ागर्क कर दिया। हालांकि इस जीत के बाद आरसीबी भी प्लेऑफ में पहुंच जाए इसकी संभावना कम ही है, लेकिन दिल्ली का खेल अब पूरी तरह से खराब हो गया। इस मैच में जीत के बाद 12 अंक के साथ आरसीबी 5वें नंबर पर पहुंच गई जबकि दिल्ली की टीम 12 अंक के साथ छठे स्थान पर आ गई।

RCB vs DC IPL 2024 Pitch Report, Weather

RCB vs DC IPL 2024 Playing 11

Match Ended

Indian Premier League, 2024

Royal Challengers Bengaluru 
187/9 (20.0)

vs

Delhi Capitals  
140 (19.1)

Match Ended ( Day – Match 62 )
Royal Challengers Bengaluru beat Delhi Capitals by 47 runs

R

Live Updates

IPL 2024, RCB vs DC: आरसीबी ने दिल्ली को 47 रन से हरा दिया।

17:44 (IST) 12 May 2024
IPL 2024, RCB vs DC Live Cricket Score: दिल्ली रोकेगी बेंगलुरु की विजय रथ

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पिछले 5 में से 4 मैच जीते हैं। वह लगातार 4 मैच जीती है। वहीं दिल्ली की टीम पिछले 5 में से 3 मैच जीती है। पिछले मैच में उसने राजस्थान रॉयल्स को 20 रन से हराया था।

16:39 (IST) 12 May 2024
Chennai Super Kings vs Rajasthan Royals Live Cricket Score: बेंगलुरु में बारिश की संभवाना

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच पर बारिश का साया है। AccuWeather के अनुसार, बेंगलुरु में शाम को आंधी की संभावना है। सूर्यास्त के बाद डेढ़ घंटे तक बारिश की संभावना है। मैच के दौरान 56 फीसदी बारिश की संभावना है।

16:16 (IST) 12 May 2024
Live Cricket Score, IPL 2024, RCB vs DC: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की संभावित प्लेइंग 11

फाफ डु प्लेसिस, विराट कोहली, विल जैक्स, रजत पाटीदार, कैमरन ग्रीन, दिनेश कार्तिक, स्वप्निल सिंह, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज, लॉकी फर्ग्यूसन, यश दयाल [इम्पैक्ट प्लेयर: महिपाल लोमरोर]

16:02 (IST) 12 May 2024
IPL 2024, RCB vs DC Live Score: दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग 11

जेक फ्रेजर-मैकगर्क, पृथ्वी शॉ, अभिषेक पोरेल, डेविड वार्नर/शाई होप, ट्रिस्टन स्टब्स, गुलबदीन नायब/झाय रिचर्डसन, अक्षर पटेल, रसिख सलाम, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, खलील अहमद [इम्पैक्ट प्लेयर: इशांत शर्मा]

15:59 (IST) 12 May 2024
IPL 2024, RCB vs DC: एक हार और आरसीबी प्लेऑफ की रेस से बाहर

दिल्ली 12 में से 6 मैच जीतकर अंक तालिका में 5वें नंबर पर है। प्लेऑफ में पहुंचने के लिए दोनों मैच जीतना जरूरी है। बेंगलुरु के 12 मैच में 10 अंक हैं। वह 7वें स्थान पर है। दोनों मैच जीतने पर भी वह शायद ही प्लेऑफ में पहुंचे। एक मैच हारने पर वह प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएगी।

15:58 (IST) 12 May 2024
IPL 2024, Live Cricket Score: ऋषभ पंत नहीं खेलेंगे

दिल्ली कैपिटल्स को इस महत्वपूर्ण मैच में झटका लगा है। कप्तान ऋषभ पंत पर स्लो ओवर रेट के कारण बैन लगा है। उनकी जगह अक्षर पटेल कप्तानी करते दिखाई देंगे। पहली बार अक्षर कप्तानी करते दिखाई देंगे।

15:56 (IST) 12 May 2024
RCB vs DC LIVE क्रिकेट स्कोर: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स को हारना मना है

आईपीएल 2024 में रविवार (12 मई) को दूसरा मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB)और दिल्ली कैपिटल्स (DC)के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। प्लेऑफ की रेस के हिसाब से यह मैच दोनों टीमों के लिए महत्वपूर्ण है। ऐसे में दोनों टीमों का हारना मना है।