भारत और न्यूजीलैंड के बीच शनिवार को वर्ल्ड कप का तीसरा अभ्यास मैच खेला जएगा। इससे पहले खेले गए दो मैचों में अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका जीत हासिल करने में कामयाब रही है। न्यूजीलैंड के खिलाफ इस अभ्यास मैच में कंधे की चोट की वजह से विजय शंकर हिस्सा नहीं लेंगे। इसके अलावा केदार जाधव भी मैदान पर दिखाई नहीं देंगे। प्रबल दावेदारों में शुमार भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत हासिल कर वर्ल्ड कप आगाज जीत के साथ करना चाहेगी। इन दोनों टीमों के बीच बल्लेबाजों के लिए अनुकूल माने जाने वाली पिच केनिंगटन ओवल में यह मुकाबला खेला जाएगा।
हालांकि भारत को अब भी चौथे नंबर को चल रहे संशय को साफ करना है। केनिंगटन ओवल में होने वाले इस मुकाबले में टीम अपने मजबूत गेंदबाजी आक्रमण में प्रयोग के बजाय लोकेश राहुल और विजय शंकर पर ध्यान लगायेगी जो चौथे नंबर के दावेदारों में शामिल हैं।
World Cup 2019, India vs New Zealand Live Cricket Score Streaming Online
प्लेइंग इलेवन-
भारत : विराट कोहली (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, शिखर धवन, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, हार्दिक पंड्या, मोहम्मद शमी, दिनेश कार्तिक, रोहित शर्मा, कुलदीप यादव।
न्यूजीलैंड : केन विलियमसन (कप्तान), टाम ब्लंडेल (विकेटकीपर), ट्रेंट बोल्ट, कोलिन डि ग्रांडहोमे, लोकी फर्गुसन, मार्टिन गप्टिल, मैट हेनरी, टाम लाथम (विकेटकीपर), कोलिन मुनरो, जिम्मी नीशाम, हेनरी निकोल्स
World Cup 2019 LIVE, India vs New Zealand Practice Match Live
मैच से पहले भारतीय खिलाड़ियों ने जमकर नेट पर अभ्यास किया है। कप्तान कोहली के साथ-साथ धोनी और हार्दिक पंड्या ने भी जमकर शॉट्स लगाए।
विराट कोहली के लिए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जाने वाले वर्ल्ड कप के शुरुआती मैच से पहले सही टीम के चयन करने की बड़ी चुनौती होगी।
हार्दिक पंड्या ने आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन किया था। पंड्या अगर अपना आईपीएल का प्रदर्शन विश्वकप में दोहराते हैं तो भारत को बल्लेबाजी में गहराई मिलेगी।
भारत के पास विश्व के सबसे अच्छे तेज गेंदबाज हैं। जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी की तिकड़ी विश्व के किसी भी बैटिंग लाइनअप को ढेर करने की छमता रखती है।
भारत अपने बैटिंग लाइनउप को लेकर अब भी संशय में है। दरअसल पहले तीन बल्लेबाजों के बाद कोई भी ऐसा बल्लेबाज नहीं है जिस पर भरोसा किया जा सके। हालांकि आईपीएल में धोनी और लोकेश राहुल अच्छे फॉर्म में थे। लेकिन देखना होगा क्या वे विश्वकप में अपने उसी फॉर्म को जारी रख पाते हैं।
हाल के वर्षों में वनडे के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में शुमार रॉस टेलर ने कहा था कि अच्छा है कि न्यूजीलैंड की टीम अपने अभ्यास मैच में भारत से खेल रही है।
प्रतिद्वंद्वी टीमों की निगाहें हालांकि भारतीय कप्तान पर टिकी होंगी जो 50 ओवर के क्रिकेट के अलावा टेस्ट क्रिकेट में भी नंबर एक बल्लेबाज हैं।
भारत के पास मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह जैसे गेंदबाज मौजूद है। ये दोनों ही गेंदबाज शुरुआती ओवर में विकेट झटकने के लिए जाने जाते हैं। मिडल ओवर में कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल पर टीम को संभालने की जिम्मेदारी होगी।
सलामी बल्लेबाज के रूप में रोहित शर्मा और शिखर धवन के बाद तीसरे नंबर पर विराट कोहली की मौजूदगी से शीर्ष तीन के हिसाब से भारत दुनिया में सबसे मजबूत टीम है।
नंबर चार पर बल्लेबाजी को लेकर पिछले कुछ समय से लगातार बहस हो रही है। केएल राहुल, विजय शंकर, दिनेश कार्तिक और एम एस धोनी के रूप में कप्तान विराट कोहली के पास विकल्प मौजूद है।
भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले वर्ल्ड कप अभ्यास मैच को आप शनिवार को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के विभिन्न चैनल्स पर देख सकते हैं।
भारत पांच जून को साउथम्पटन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टूर्नामेंट में अभियान की शुरुआत करेगा। दक्षिण अफ्रीका के बाद टीम 9 मई को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी।
वनडे रैंकिंग में भारतीय टीम इंग्लैंड से पीछे दूसरे स्थान पर हैं और वह मेजबान देश और गत चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया के साथ टूर्नामेंट की प्रबल दावेदारों में शुमार होगी।
विराट कोहली की टीम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के टूर्नामेंट में दो खिताबों में एक और ट्राफी जोड़ने के इरादे से यहां पहुंची है। उसने 1983 और 2011 में खिताब अपने नाम किया था।
शुरूआती अभ्यास मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय खिलाड़ियों की कोशिश परिस्थितियों के अनुरूप ढलने की होगी। इंग्लैंड की पिचों पर भारतीय बल्लेबाजों से बड़ी उम्मीदें होगी।