आईपीएल 2022 की समाप्ती के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की तैयारी में। साउथ अफ्रीका टीम भारत दौरे पर आई और दोनों टीमों के बीच 9 जून से पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाएगी। पहला मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होना और दोनों टीमें पसीना बहा रही हैं। रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह जैसे स्टार खिलाड़ियों की अनुपस्थिति में केएल राहुल को टीम की कमान सौंपी गई है।

वहीं अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेशा कार्तिक की तीन साल बाद टीम में वापसी हुई है। इसके अलावा हार्दिक पांड्या को भी टीम में शामलि किया गया। टीम इंडिया ने पहले टी-20 से पहले सोमवार को अभ्यास शुरू किया। इसका एक वीडियो बोर्ड क्रिकेट कंट्रोल ऑफ इंडिया (BCCI) ने ट्विटर पर शेयर किया है। इसमें टीम के प्रमुख कोच राहुल द्रविड़ बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ और कप्तान केएल राहुल के साथ खिलाड़ियों से बातचीत कर रहे हैं।

युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह गेंदबाजी की प्रैक्टिस करते दिखाई दे रहे हैं। तो वहीं श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, दीपक हुड्डा और दिनेश कार्तिक बल्लेबाजी का अभ्यास करते दिखाई दे रहे हैं। तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार कोच राहुल द्रविड़ से टिप्स लेते दिख रहे हैं। जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी की गैर-मौजूदगी में वह टीम इंडिया के पेस अटैक की अगुवाई करेंगे। इसके अलावा आवेश खान और हर्षल पटेल भी टीम में हैं।

वहीं इशान किशन को उमरान मलिक समेत अन्य खिलाड़ियों को कैच प्रैक्टिस कराते देखा जा सकता है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में इशान का चयन बौतर बल्लेबाज हुआ। टीम में विकेटकीपर के तौर पर ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक का चयन हुआ है। पंत को टीम का उपकप्तान भी बनाया गया है।

अभ्यास सत्र के दौरान हार्दिक पांड्या, हर्षल पटेल और युजवेंद्र चहल मौजूद नहीं रहे। सीरीज का पहला टी20 मैच गुरुवार (9 जून) को दिल्ली में होगा। इसके बाद बचे हुए मैच क्रमश: कटक, विजाग, राजकोट और बेंगलुरु में खेले जाएंगे। सीरीज का पांचवां और अंतिम मैच 19 जून को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगा, जिसके बाद टीम आयरलैंड और इंग्लैंड का दौरा करेगी।