न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले से मैच पहले बेंगलुरु में भारत के कोच गौतम गंभीर से विराट कोहली के फॉर्म को लेकर सवाल हुआ। उन्होंने कहा कि वह कोहली की फॉर्म को लेकर चिंतित नहीं हैं। गंभीर ने कहा कि कोहली में रन बनाने की भूख है और हर मैच के बाद उन्हें मूल्यांकन नहीं किया जाना चाहिए। विराट कोहली में रन की भूख हो सकती है, लेकिन इस बात से इन्कार नहीं किया जा सकता है कि वह खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं।

15 महीने से डॉन ब्रेडमैन से आगे नहीं निकल पाए

9 मार्च 2023 को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में विराट कोहली ने 28वां टेस्ट शतक जड़कर 39 महीने का इंतजार खत्म किया था। नवंबर 2019 के बाद यह उनका पहला शतक था। 3 पारी बाद ही उन्होंने 29वां शतक जड़ दिया। वेस्टइंडीज के खिलाफ जुलाई 2023 में उन्होंने 121 रन की पारी खेली। इसके बाद से टेस्ट क्रिकेट में शतक का इंतजार है। 15 महीने से वह डॉन ब्रेडमैन से आगे नहीं निकल पाए हैं।

28वें शतक के बाद 12 पारियों में केवल 3 बार 50 से ज्यादा का स्कोर

विराट कोहली ने 28वें शतक के बाद 12 पारियों में केवल 3 बार 50 से ज्यादा का स्कोर बना पाए हैं। इसमें एक शतक और 2 अर्धशतक शामिल हैं। दिसंबर 2023 में उन्होंने आखिरी बार अर्धशतक जड़ा था। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में वह नहीं खेले थे। बंग्लादेश के खिलाफ सीरीज में वह कुल 99 रन ही बना पाए। पिछली 8 पारियों में वह सिर्फ एक बार अर्धशतक जड़ पाए हैं।

न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में ऑस्ट्रेलिया दौरे की तैयारी करेगा भारत? बेंगलुरु टेस्ट के लिए ऐसा हो सकता है टीम संयोजन

कोहली की फॉर्म चिंता का विषय

विराट कोहली को कोच गौतम गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा कितना भी डिफेंड कर लें भारतीय टीम के लिए उनकी फॉर्म चिंता का विषय है। ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले कोहली का फॉर्म में आना जरूरी है। ऐसे में न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में उनपर निगाहें होंगी। बेंगलुरु में उनका रिकॉर्ड अच्छा है। उन्होंने 4 मैच की 6 पारियों में 43.40 की औसत से 217 रन बनाए हैं। इसमें 1 शतक और 1 अर्धशतक शामिल है।