भारत ने इंग्लैंड को 3 मैचों की वनडे सीरीज के दूसरा मैच में रविवार (9 फरवरी) को 4 विकेट से हरा दिया। इसके साथ भारत ने 2-0 की अजेय बढ़त बना ली। कटक के बाराबती स्टेडियम में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और 49.5 ओवर में 304 रन पर ऑलआउट हुई। कप्तान रोहित शर्मा की बेहतरीन शतकीय पारी से भारत ने 44.3 ओवर में 6 विकेट पर 308 रन बनाए।

IND vs ENG 2nd ODI LIVE Updates: Watch Here

भारत के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने 90 गेंद पर 119 रन बनाए। शुभमन गिल ने 52 गेंद पर 60 रन बनाए। विराट कोहली 5 रन बनाकर आउट हुए। श्रेयस अय्यर ने 44 रन बनाए। अक्षर पटेल 41 रन बनाकर नाबाद रहे। केएल राहुल 10 और हार्दिक पंड्या 10 रन बनाकर आउट हुए। रविंद्र जडेजा 11 रन बनाकर नाबाद रहे। इंग्लैंड के लिए जेमी ओवर्टन ने 2 विकेट लिए। गस एटकिंसन, आदिल रशीद और लियाम लिविंगस्टोन ने 1-1 विकेट लिए।

Match Ended

England in India, 3 ODI Series, 2025

India 
308/6 (44.3)

vs

England  
304 (49.5)

Match Ended ( Day – 2nd ODI )
India beat England by 4 wickets

इंग्लैंड के लिए फिल साल्ट ने 26, बेन डकेट ने 65, जो रूट ने 69, हैरी ब्रूक ने 31, जो बटलर 34, लियाम लिविंगस्टोन 41, जेमी ओवर्टन 6, गस एटकिंसन 3, आदिल रशीदन 14 और मार्क वुड बगैर खाते खोले आउट। भारत के लिए रविंद्र जडेजा ने 3 विकेट लिए। मोहम्मद शमी, हर्षित राणा, हार्दिक पंड्या और वरुण चक्रवर्ती ने 1-1 विकेट लिए।

भारतीय टीम दूसरे वनडे की प्लेइंग 11 में 2 बदलाव किए। यशस्वी जायसवाल की जगह विराट कोहली की वापसी हुई। कोहली पहला मैच घुटने में तकलीफ के कारण नहीं खेले थे। इसके अलावा कुलदीप यादव की जगह वरुण चक्रवर्ती को मौका मिला। इंग्लैंड की प्लेइंग 11 में 3 बदलाव हुए। मार्क वुड, गस एटकिंसन और जेमी ओवर्टन को मौका मिला। भारत-इंग्लैंड के बीच तीसरा वनडे 12 फरवरी को हैदराबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।

भारत की प्लेइंग 11: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती।

इंग्लैंड की प्लेइंग 11: फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), बेन डकेट, जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जेमी ओवर्टन, गस एटकिंसन, आदिल रशीद, मार्क वुड, साकिब महमूद।

Live Updates
21:53 (IST) 9 Feb 2025
India vs ENG Live Score: भारत की बल्लेबाजी

भारत के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने 90 गेंद पर 119 रन बनाए। शुभमन गिल ने 52 गेंद पर 60 रन बनाए। विराट कोहली 5 रन बनाकर आउट हुए। श्रेयस अय्यर ने 44 रन बनाए। अक्षर पटेल 41 रन बनाकर नाबाद रहे। केएल राहुल 10 और हार्दिक पंड्या 10 रन बनाकर आउट हुए। रविंद्र जडेजा 11 रन बनाकर नाबाद रहे। इंग्लैंड के लिए जेमी ओवर्टन ने 2 विकेट लिए। गस एटकिंसन, आदिल रशीद और लियाम लिविंगस्टोन ने 1-1 विकेट लिए।

21:47 (IST) 9 Feb 2025
IND vs ENG 2nd ODI Live Score: रोहित शर्मा ने शानदार शतक जड़ा

भारत ने कटक में 4 विकेट से इंग्लैंड को हराकर अजेय बढ़त बनाई। भारत ने 44.3 ओवर में 6 विकेट पर 308 रन बनाए। अक्षर पटेल 41 और रविंद्र जडेजा 11 रन बनाकर नाबाद रहे। रोहित शर्मा ने शानदार शतक जड़ा।

21:35 (IST) 9 Feb 2025
IND vs ENG 2nd ODI Live Score: हार्दिक पंड्या को गस एटकिंसन ने पवेलियन भेजा

हार्दिक पंड्या को गस एटकिंसन ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 10 रन बनाए। अक्षर पटेल 31 रन बनाकर क्रीज पर। रविंद्र जडेजा नए बल्लेबाज हैं। भारत का स्कोर 42 ओवर में 6 विकेट पर 286 रन। जीत के लिए 48 गेंद पर 19 रन चाहिए।

21:27 (IST) 9 Feb 2025
भारत बनाम इंग्लैंड मैच LIVE क्रिकेट स्कोर: केएल राहुल को जेमी ओवर्टन ने पवेलियन भेजा

केएल राहुल को जेमी ओवर्टन ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 10 रन बनाए। हार्दिक पंड्या नए बल्लेबाज हैं। अक्षर पटेल 30 रन बनाकर क्रीज पर। भारत का स्कोर 40.4 ओवर में 5 विकेट पर 275 रन। जीत के लिए 56 गेंद पर 30 रन चाहिए।

21:09 (IST) 9 Feb 2025
IND vs ENG 2nd ODI Live Score: श्रेयस अय्यर रन आउट

श्रेयस अय्यर 47 गेंद पर 44 रन बनाकर रन आउट हुए। भारत ने 37 ओवर में 4 विकेट पर 258 रन बनाए। जीत के लिए 78 गेंद पर 47 रन चाहिए। अक्षर पटेल 23 रन बनाकर क्रीज पर।

20:39 (IST) 9 Feb 2025
IND vs ENG Live score: रोहित शर्मा शतक लगाकर आउट

रोहित शर्मा शतक लगाकर आउट हुए। उन्होंने 90 गेंद पर 119 रन बनाए। श्रेयस अय्यर 30 रन बनाकर क्रीज पर। भारत का स्कोर 29.4 ओवर में 3 विकेट पर 220 रन। जीत के लिए 85 रन चाहिए।

20:22 (IST) 9 Feb 2025
India vs ENG Live Score: रोहित शर्मा ने 76 गेंद पर शतक जड़ दिया

रोहित शर्मा ने 76 गेंद पर शतक जड़ दिया। वह 79 गेंद पर 7 छक्के और 11 चौके की मदद से 110 रन बनाए। श्रेयस अय्यर 13 रन बनाकर क्रीज पर। भारत ने 26 ओवर में 2 विकेट पर 194 रन बनाए। जीत के लिए 111 रन चाहिए।

20:18 (IST) 9 Feb 2025
IND vs ENG 2nd ODI Live Score: भारत को जीत के लिए 127 रन चाहिए

भारत ने 25 ओवर में 2 विकेट पर 178 रन बना लिए हैं। जीत के लिए 127 रन चाहिए। रोहित शर्मा 96 और श्रेयस अय्र 12 रन बनाकर क्रीज पर।

19:54 (IST) 9 Feb 2025
IND vs ENG 2nd ODI Live Score: विराट कोहली को आदिल रशीद ने पवेलियन भेजा

विराट कोहली को आदिल रशीद ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 5 रन बनाए। भारत का स्कोर 19.3 ओवर में 2 विकेट पर 150 रन। जीत के लिए 155 रन चाहिए। रोहित शर्मा 81 रन बनाकर क्रीज पर।

19:36 (IST) 9 Feb 2025
LIVE क्रिकेट स्कोर: शुभमन गिल को क्रेग ओवर्टन ने बोल्ड किया

शुभमन गिल को क्रेग ओवर्टन ने बोल्ड किया। उन्होंने 52 गेंद पर 60 रन बनाए। रोहित शर्मा 48 गेंद पर 73 रन बनाकर क्रीज पर। भारत का स्कोर 16.4 ओवर में 1 विकेट पर 136 रन। जीत के लिए 169 रन चाहिए।

19:24 (IST) 9 Feb 2025
भारत बनाम इंग्लैंड मैच LIVE क्रिकेट स्कोर: शुभमन गिल ने दबाया एक्सलेरटर

भारत ने 14 ओवर में बगैर विकेट के 105 रन बना लिए हैं। जीत के लिए 200 रन चाहिए। शुभमन गिल 41 और रोहित शर्मा 62 रन बनाकर क्रीज पर।

19:03 (IST) 9 Feb 2025
Live Cricket Score: रोहित शर्मा ने 30 गेंद पर 4 चौके और 4 छक्के की मदद से अर्धशतक जड़ा

रोहित शर्मा ने 30 गेंद पर 4 चौके और 4 छक्के की मदद से अर्धशतक जड़ा। वह 32 गेंद पर 52 रन बनाकर क्रीज पर। शुभमन गिल 22 गेंद पर 20 रन बनाकर क्रीज पर। भारत ने 9 ओवर में बगैर विकेट के 74 रन बना लिए हैं। जीत के लिए 231 रन चाहिए।

18:54 (IST) 9 Feb 2025
India vs England 2nd ODI Live Score: भारत को जीत के लिए 249 रन चाहिए

भारत ने 7 ओवर में बगैर विकेट के 56 रन बना लिए हैं। जीत के लिए 249 रन चाहिए। रोहित शर्मा 22 गेंद पर 36 और शुभमन गिल 18 रन बनाकर क्रीज पर।

18:47 (IST) 9 Feb 2025
India vs ENG Live Score: कटक फ्लडलाइट्स ऑन

कटक के बाराबती स्टेडियम से अच्छी खबर यह है कि फ्लडलाइट्स ऑन हो गई हैं। मैच शुरू हो गया। रोहित शर्मा और शुभमन गिल मैदान पर उतर गए हैं। भारत ने मैच रुकने तक 6.1 ओवर में बगैर विकेट के 48 रन बना लिए थे। जीत के लिए 257 रन और चाहिए। रोहित शर्मा 29 और शुभमन गिल 17 रन बनाकर क्रीज पर।

18:31 (IST) 9 Feb 2025
LIVE क्रिकेट स्कोर: फ्लड लाइट्स का पूरा टॉवर बंद

कटक के बाराबती स्टेडियम में भारत बनाम इंग्लैंड के बीच चल रहा मैच अचानक रुक गया। ऐसा अचानक फ्लड लाइट बंद हो जाने के कारण हुआ। यह खिलाड़ियों के लिए निराशाजनक है। इस बीच, भीड़ में से अधिकांश लोगों ने अपने मोबाइल की लाइटें चालू कर दी हैं। फ्लड लाइट्स का पूरा टॉवर बंद हो गया है। रोहित अंपायरों से बात कर रहे हैं। ऐसा लग रहा है कि वह खेलना जारी रखना चाहते थे। खिलाड़ी मैदान से बाहर चले गए हैं। यह विशेष रूप से गिल और रोहित के लिए निराशाजनक होगा। आशा करते हैं कि फ्लडलाइट्स जल्द से जल्द ठीक हो जाएं।

18:10 (IST) 9 Feb 2025
IND vs ENG 2nd ODI Live Score: रोहित शर्मा ने 3 छक्के और 1 चौका जड़ा

भारत ने 5 ओवर में बगैर विकेट के 39 रन बना लिए हैं। जीत के लिए 266 रन चाहिए। रोहित शर्मा 3 छक्के और 1 चौके की मदद से 16 गेंद पर 27 रन बनाकर क्रीज पर। शुभमन गिल 10 रन बनाकर क्रीज पर।

17:50 (IST) 9 Feb 2025
Live Cricket Score: भारत की बल्लेबाजी शुरू

भारत की बल्लेबाजी शुरू हो गई है। रोहित शर्मा और शुभमन गिल क्रीज पर। साकिब महमूद ने गेंदबाजी की शुरुआत की। तीसरी गेंद पर सिंगल से खाता खोला। पहले ओवर के बाद भारत का स्कोर बगैर विकेट के 1 रन। शुभमन गिल बगैर खाता खोले और रोहित शर्मा 1 रन बनाकर क्रीज पर।

17:31 (IST) 9 Feb 2025
India vs England 2nd ODI Live Score: इंग्लैंड की बैटिंग

इंग्लैंड की टीम 49.5 ओवर में 304 रन पर ऑलआउट हुई। फिल साल्ट ने 26, बेन डकेट ने 65, जो रूट ने 69, हैरी ब्रूक ने 31, जो बटलर 34, लियाम लिविंगस्टोन 41, जेमी ओवर्टन 6, गस एटकिंसन 3, आदिल रशीदन 14 और मार्क वुड बगैर खाते खोले आउट। भारत के लिए रविंद्र जडेजा ने 3 विकेट लिए। मोहम्मद शमी, हर्षित राणा, हार्दिक पंड्या और वरुण चक्रवर्ती ने 1-1 विकेट लिए।

17:15 (IST) 9 Feb 2025
IND vs ENG 2nd ODI Live Score: भारत को मिला 305 का टारगेट

इंग्लैंड की टीम 49.5 ओवर में 304 रन पर ऑलआउट हुई। आखिरी ओवर में लियाम लिविगस्टोन रन आउट हुए। उन्होंने 32 गेंद पर 41 रन बनाए। इसके बाद मार्क वुड रन आउट हुए। साकिब महमूद नाबाद रहे।

17:08 (IST) 9 Feb 2025
भारत बनाम इंग्लैंड मैच LIVE क्रिकेट स्कोर: आदिल रशीद रन आउट

आदिल रशीद रन आउट हो गए हैं। उन्होंने 14 रन बनाए। लियाम लिविंगस्टोन 34 रन बनाकर क्रीज पर। मार्क वुड नए बल्लेबाज हैं। इंग्लैंड ने 48.5 ओवर में 8 विकेट पर 297 रन बनाए।

16:58 (IST) 9 Feb 2025
LIVE क्रिकेट स्कोर: मोहम्मद शमी ने गस एटकिंसन को पवेलियन भेजा

मोहम्मद शमी ने गस एटकिंसन को पवेलियन भेजा। उन्होंने 3 रन बनाए। इंग्लैंड का स्कोर 47.1 ओवर में 7 विकेट पर 272 रन। आदिल रशीद नए बल्लेबाज के तौर पर क्रीज पर। लियाम लिविंगस्टोन 25 रन बनाकर क्रीज पर।

16:47 (IST) 9 Feb 2025
IND vs ENG 2nd ODI Live Score: जेमी ओवर्टन को रविंद्र जडेजा ने पवेलियन भेजा

जेमी ओवर्टन को रविंद्र जडेजा ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 6 रन बनाए। लियाम लिविंगस्टोन 15 रन बनाकर क्रीज पर। इंग्लैंड का स्कोर 45 ओवर में 6 विकेट पर 258 रन। नए बल्लेबाज गस एटकिंसन हैं।

16:40 (IST) 9 Feb 2025
LIVE क्रिकेट स्कोर: जो रूट को रविंद्र जडेजा ने पवेलियन भेजा

जो रूट को रविंद्र जडेजा ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 72 गेंद पर 69 रन बनाए। लियाम लिविंगस्टोन 11 रन बनाकर क्रीज पर। इंग्लैंड का स्कोर 42.3 ओवर में 5 विकेट पर 248 रन। जेमी ओवर्टन नए बल्लेबाज हैं।

16:20 (IST) 9 Feb 2025
भारत बनाम इंग्लैंड मैच LIVE क्रिकेट स्कोर: जोस बटलर को हार्दिक पंड्या ने पवेलियन भेजा

जोस बटलर को हार्दिक पंड्या ने पवेलियन भेजा। शुभमन गिल ने शानदार कैच लपका। उन्होंने 34 रन बनाए। जो रूट 51 रन बनाकर क्रीज पर। लियाम लिविंगस्टोन नए बल्लेबाज हैं।

16:17 (IST) 9 Feb 2025
Live Cricket Score: जो रूट का अर्धशतक

जो रूट ने अर्धशतक जड़ दिया है। वह 60 गेंद पर 50 रन बनाकर क्रीज पर। जोस बटलर 33 गेंद 33 रन बनाकर क्रीज पर। इंग्लैंड का स्कोर 38.1 ओवर में 3 विकेट पर 217 रन।

16:13 (IST) 9 Feb 2025
India vs England 2nd ODI Live Score: जोस बटलर और जो रूट क्रीज पर

इंग्लैंड ने 37 ओवर में 3 विकेट पर 208 रन बना लिए हैं। जोस बटलर 27 और जो रूट 48 रन बनाकर क्रीज पर। 44 गेंद पर 40 रन की साझेदारी।

15:36 (IST) 9 Feb 2025
India vs ENG Live Score: हैरी ब्रूक को हर्षित राणा ने पवेलियन भेजा

हैरी ब्रूक को हर्षित राणा ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 31 रन बनाए। शुभमन गिल ने शानदार कैच लिया। इंग्लैंड का स्कोर 29.4 ओवर में 3 विकेट पर 168 रन। जो रूट 35 रन बनाकर क्रीज पर। जोस बटलर नए बल्लेबाज हैं।

15:30 (IST) 9 Feb 2025
IND vs ENG 2nd ODI Live Score: हैरी ब्रूक और जो रूट के बीच अर्धशतकीय साझेदारी

इंग्लैंड ने 28 ओवर में 2 विकेट पर 158 रन बना लिए हैं। हैरी ब्रूक 29 और जो रूट 27 रन बनाकर क्रीज पर। दोनों के बीच 56 रन की साझेदारी हुई। हर्षित राणा और अक्षर पटेल गेंदबाजी कर रहे हैं।

15:08 (IST) 9 Feb 2025
IND vs ENG Live score: हैरी ब्रूक और जो रूट क्रीज पर

इंग्लैंड ने 21 ओवर में 2 विकेट पर 125 रन बना लिए हैं। हैरी ब्रूक 12 और जो रूट 12 रन बनाकर क्रीज पर। रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल गेंदबाजी कर रहे हैं।

14:50 (IST) 9 Feb 2025
LIVE क्रिकेट स्कोर: बेन डकेट को रविंद्र जडेजा ने पवेलियन भेजा

बेन डकेट को रविंद्र जडेजा ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 56 गेंद पर 65 रन बनाए। जो रूट 6 रन बनाकर क्रीज पर। इंग्लैंड का स्कोर 15.5 ओवर में 2 विकेट पर 102 रन।