चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का दूसरा मैच भारत और बांग्लादेश के बीच दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी। बांग्लादेश की टीम ने पहले खेलते हुए 49.4 ओवर में 228 रन बनाए और भारत को जीत के लिए 229 का टारगेट मिला। भारतीय टीम ने जीत के लिए मिले लक्ष्य को 46.3 ओवर में 4 विकेट पर 231 रन बनाकर हासिल कर लिया और बांग्लादेश की टीम को 6 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही भारत ने 2 अंक हासिल किए और टूर्नामेंट की शुरुआत बेहतरीन तरीके से की। गिल को उनकी नाबाद शतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।
AFG vs SA Champions Trophy LIVE Score Updates: Watch Here
शुभमन गिल ने खेली नाबाद 101 रन की पारी
भारत की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा ने ओपनिंग करते हुए 36 गेंदों पर 41 रन की तेज पारी खेली और पहले विकेट के लिए गिल के साथ मिलकर 69 रन की साझेदारी की। विराट कोहली ने इस मैच में 22 रन की पारी खेली और कैच आउट हो गए। श्रेयस अय्यर ने 15 रन की पारी खेली और वो भी कैच आउट हो गए। पांचवें नंबर पर बैटिंग करने आए अक्षर पटेल ने 12 गेंदों पर 8 रन की पारी खेली। गिल ने कमाल की पारी खेली और उन्होंने अपना शतक 125 गेंदों पर पूरा किया। गिल ने इस मैच में नाबाद 101 रन की पारी खेली जबकि केएल राहुल भी 41 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत के खिलाफ बांग्लादेश की तरफ से रिशाद हुसैन ने सर्वाधिक 2 विकेट लिए।
तौहीद हृदोय ने लगाया शतक
बांग्लादेश के लिए तौहीद हृदोय ने 118 गेंद पर 100 रन बनाए। जेकर अली ने 114 गेंद पर 68 रन बनाए। तंजिद हसन ने 25 रन बनाए। रिशाद हुसैन ने 18 रन बनाए। सौम्य सरकार, नजमुल हसन शान्तो, मुस्तफिजुर रहीम और तंजिम हसन साकिब बगैर खाता खोले आउट हुए। मुस्तफिजुर रहमान बगैर खाता खोले नाबाद रहे। मोहम्मद शमी ने 5 विकेट लिए। हर्षित राणा ने 3 विकेट लिए। अक्षर पटेल ने 2 विकेट लिए।
ICC Champions Trophy, 2025
Bangladesh
228 (49.4)
India
231/4 (46.3)
Match Ended ( Day – Match 2 )
India beat Bangladesh by 6 wickets
भारत ने अपनी प्लेइंग इलेवन में 2 तेज गेंदबाज और 3 स्पिनर्स का विकल्प चुना। खास यह है कि अर्शदीप सिंह की जग प्लेइंग इलेवन में हर्षित राणा को मौका मिला। भारत ने दुबई में 6 वनडे खेले हैं। सभी मैच उसने एशिया कप 2018 में खेले। इनमें से पांच में जीत हासिल की और एक मैच टाई रहा। भारत पिछले 15 वर्षों से एकदिवसीय प्रारूप में शानदार प्रदर्शन कर रहा है और छह टूर्नामेंटों में ग्रुप चरण में 35 में से सिर्फ तीन मैच हारा है।
ये है भारत और बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन
भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव।
बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन: तंजीद हसन, सौम्य सरकार, नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, जेकर अली, रिशाद हुसैन, तंजीम हसन साकिब, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान।
बांग्लादेश ने 28 ओवर में 5 विकेट पर 99 रन बनाए। तौहीद हृदोय 32 और जेकर अली 32 रन बनाकर क्रीज पर। दोनों के बीच 118 गेंद पर 64 रन की साझेदारी। मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव गेंदबाजी कर रहे हैं।
बांग्लादेश ने 24 ओवर में 5 विकेट पर 90 रन बनाए। तौहीद हृदोय 29 और जेकर अली 26 रन बनाकर क्रीज पर। दोनों के बीच 94 गेंद पर 55 रन की साझेदारी। रविंद्र जडेजा और कुलदीप यादव गेंदबाजी कर रहे हैं।
बांग्लादेश ने 17 ओवर में 5 विकेट पर 65 रन बनाए। तौहीद हृदोय 15 और जेकर अली 17 रन बनाकर क्रीज पर। दोनों के बीच 51 गेंद पर 30 रन की साझेदारी। रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल गेंदबाजी कर रहे हैं।
हार्दिक पंड्या की आखिरी गेंद पर तौहीद हृदोय ने चौका जड़ा। वह 18 गेंद पर 10 रन बनाकर क्रीज पर। जेकर अली 6 रन बनाकर क्रीज पर। बांग्लादेश का स्कोर 12 ओवर में 5 विकेट पर 49 रन। अक्षर पटेल ने 2 ओवर में 4 रन देकर 2 विकेट लिए।
अक्षर पटेल हैट्रिक से चूक गए। रोहित शर्मा ने स्लिप में जेकर अली का कैच छोड़ दिया। बांग्लादेश का स्कोर 9 ओवर में 5 विकेट पर 36 रन। तौहीद हृदोय 4 रन बनाकर क्रीज पर। जेकर अली 1 रन बनाकर क्रीज पर।
तंजिद हसन को अक्षर पटेल ने दूसरी ही गेंद पर पवेलियन भेज दिया। उन्होंने 25 रन बनाए। मुस्तफिजुर रहीम को पहली ही गेंद पर आउट किया। तौहीद हृदोय 4 रन बनाकर क्रीज पर। क्रीज पर। बांग्लादेश का स्कोर 8.3 में 5 विकेट पर 35 रन।
मोहम्मद शमी ने मेहदी हसन मिराज को पवेलियन भेजा। उन्होंने 5 रन बनाए। बांग्लादेश का स्कोर 6.2 ओवर में 3 विकेट पर 26 रन। तंजीद हसन 20 रन बनाकर क्रीज पर। तौहीद हृदोय क्रीज पर।
बांग्लादेश ने 5 ओवर के बाद 2 विकेट के नुकसान पर 22 रन बना लिए हैं। तंजीद हसन 17 और मेहदी हसन मिराज 4 रन बनाकर क्रीज पर। दोनों के बीच 20 गेंद पर 20 रन की साझेदारी। हर्षित राणा ने 2 ओवर में 3 रन देकर 1 विकेट लिए। मोहम्मद शमी ने 3 ओवर में 19 रन देकर 1 विकेट लिए।
हर्षित राणा दूसरा ओवर लेकर आए। तंजीद हसन ने उनकी दूसरी गेंद पर एक रन लिया। हालांकि, चौथी गेंद पर हर्षित राणा ने विपक्षी टीम के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो को विराट कोहली के हाथों कैच करा दिया। नजमुल हुसैन शांतो भी बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। नजमुल हुसैन शांतो की जगह मेहदी हसन मिराज बल्लेबाजी के लिए आए। दो ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 2 विकेट पर 2 रन है।
शमी ने पहले ओवर की आखिरी गेंद पर भारत को पहली सफलता दिलाई। उन्होंने सौम्य सरकार को बिना खाता खोले पवेलियन की राह दिखाई। सौम्य सरकार की जगह नजमुल हुसैन शांतो बल्लेबाजी के लिए आए हैं। पहले ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर एक विकेट पर एक रन है।
बांग्लादेश की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है। बांग्लादेश की ओर से सौम्य सरकार और तंजीद हसन ने पारी की शुरुआत की। दोनों ही बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं। भारत के लिए मोहम्मद शमी पहला ओवर लेकर आए। तंजीद हसन ने उनकी पहली गेंद पर एक रन लेकर अपना और बांग्लादेश का खाता खोला।
बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन: तंजीद हसन, सौम्य सरकार, नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, जेकर अली, रिशाद हुसैन, तंजीम हसन साकिब, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान।
भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव।
भारत ने विश्व कप 2023 के फाइनल से अब तक लगातार 11 टॉस गंवाए हैं। यह एकदिवसीय मैचों में नीदरलैंड्स के साथ संयुक्त रूप से सबसे अधिक टॉस हारने का रिकॉर्ड है। नीदरलैंड्स ने मार्च 2011 और अगस्त 2013 के बीच 11 टॉस गंवाए थे।
रोहित शर्मा ने कहा कि यदि वह टॉस जीतते तो फील्डिंग ही चुनते। उन्होंने कहा, हमने कुछ साल पहले भी यहां खेला है, इसलिए हमें लगा कि लाइट्स में गेंद बेहतर आती है। सब कुछ अच्छा लग रहा है। सभी फिट हैं और खेलने के लिए तैयार हैं। उम्मीद है कि हम अच्छी शुरुआत करेंगे। पीछे मुड़कर नहीं देखना है, इस टूर्नामेंट में हर खेल बहुत महत्वपूर्ण हो जाता है।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दूसरे मुकाबले में बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।
भारत बनाम बांग्लादेश मैच के लिए थोड़ी देर में यानी भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजे टॉस होगा। उसी समय दोनों टीमें अपनी-अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान करेंगी। बांग्लादेश के खिलाफ रोहित शर्मा 2 तेज गेंदबाज और 3 स्पिनर्स के साथ उतर सकते हैं।
दुबई के मौसम की बात करें तो फैंस को पूरा एक्शन देखने को मिलेगा। मौसम विभाग की ओर से 20 फरवरी को लेकर दुबई में बारिश की संभावना नहीं जताई गई है। 20 फरवरी को दुबई का मौसम कैसा रहेगा इसकी पूरी जानकारी यहां क्लिक कर हासिल कर सकते हैं।
बांग्लादेश के खिलाफ भारत की प्लेइंग 11 में 3 स्पिनर रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव हो सकते हैं। वरुण चक्रवर्ती और वॉशिंगटन सुंदर बेंच पर बैठ सकते हैं।
दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच आमतौर पर तेज गेंदबाजों की मुफीद होती है। हालांकि इसमें स्पिनर्स का भी रोल हो सकता है। पूरी रिपोर्ट यहां क्लिक कर पढ़ सकते हैं
बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम 2 तेज गेंदबाजों के साथ उतर सकती है। हार्षित राणा को बेंच पर बैठना पड़ सकता है। हालांकि, अर्शदीप सिंह को भी वनडे में ज्यादा अनुभव नहीं है, लेकिन वह मोहम्मद शमी के साथ खेलते दिख सकते हैं।
भारतीय टीम ने दुबई में छह एकदिवसीय मैच खेले हैं। सभी मैच उसने एशिया कप 2018 में खेले। इनमें से पांच में जीत हासिल की और एक मैच टाई रहा। रोहित शर्मा ही कप्तान थे।
तंजीद हसन, सौम्या सरकार, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), मेहदी हसन मिराज, मुश्फिकुर रहीम, महमुदुल्लाह, जेकर अली/तौहीद हृदोय, नसुम अहमद, तस्कीन अहमद, नाहिद राणा, तंजीम साकिब/मुस्तफिजुर रहमान।
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह।
सौम्य सरकार, तंजीद हसन, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), जेकर अली (विकेटकीपर), मुशफिकुर रहीम, महमुदुल्लाह, मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, तंजीम हसन साकिब, नाहिद राणा, मुस्तफिजुर रहमान, तौहीद हृदोय, रिशाद हुसैन, परवेज हुसैन एमोन, नसुम अहमद।
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, ऋषभ पंत, वाशिंगटन सुंदर।
नमस्कार! चैंपियंस ट्रॉफी का दूसरा मैच गुरुवार को भारत और बांग्लादेश के बीच दुबई क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच से जुड़े अपडेट्स और लाइव स्कोर के लिए जनसत्ता.कॉम के साथ बने रहें।