चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का दूसरा मैच भारत और बांग्लादेश के बीच दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी। बांग्लादेश की टीम ने पहले खेलते हुए 49.4 ओवर में 228 रन बनाए और भारत को जीत के लिए 229 का टारगेट मिला। भारतीय टीम ने जीत के लिए मिले लक्ष्य को 46.3 ओवर में 4 विकेट पर 231 रन बनाकर हासिल कर लिया और बांग्लादेश की टीम को 6 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही भारत ने 2 अंक हासिल किए और टूर्नामेंट की शुरुआत बेहतरीन तरीके से की। गिल को उनकी नाबाद शतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।

AFG vs SA Champions Trophy LIVE Score Updates: Watch Here

शुभमन गिल ने खेली नाबाद 101 रन की पारी

भारत की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा ने ओपनिंग करते हुए 36 गेंदों पर 41 रन की तेज पारी खेली और पहले विकेट के लिए गिल के साथ मिलकर 69 रन की साझेदारी की। विराट कोहली ने इस मैच में 22 रन की पारी खेली और कैच आउट हो गए। श्रेयस अय्यर ने 15 रन की पारी खेली और वो भी कैच आउट हो गए। पांचवें नंबर पर बैटिंग करने आए अक्षर पटेल ने 12 गेंदों पर 8 रन की पारी खेली। गिल ने कमाल की पारी खेली और उन्होंने अपना शतक 125 गेंदों पर पूरा किया। गिल ने इस मैच में नाबाद 101 रन की पारी खेली जबकि केएल राहुल भी 41 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत के खिलाफ बांग्लादेश की तरफ से रिशाद हुसैन ने सर्वाधिक 2 विकेट लिए।

तौहीद हृदोय ने लगाया शतक

बांग्लादेश के लिए तौहीद हृदोय ने 118 गेंद पर 100 रन बनाए। जेकर अली ने 114 गेंद पर 68 रन बनाए। तंजिद हसन ने 25 रन बनाए। रिशाद हुसैन ने 18 रन बनाए। सौम्य सरकार, नजमुल हसन शान्तो, मुस्तफिजुर रहीम और तंजिम हसन साकिब बगैर खाता खोले आउट हुए। मुस्तफिजुर रहमान बगैर खाता खोले नाबाद रहे। मोहम्मद शमी ने 5 विकेट लिए। हर्षित राणा ने 3 विकेट लिए। अक्षर पटेल ने 2 विकेट लिए।

Match Ended

ICC Champions Trophy, 2025

Bangladesh 
228 (49.4)

vs

India  
231/4 (46.3)

Match Ended ( Day – Match 2 )
India beat Bangladesh by 6 wickets

भारत ने अपनी प्लेइंग इलेवन में 2 तेज गेंदबाज और 3 स्पिनर्स का विकल्प चुना। खास यह है कि अर्शदीप सिंह की जग प्लेइंग इलेवन में हर्षित राणा को मौका मिला। भारत ने दुबई में 6 वनडे खेले हैं। सभी मैच उसने एशिया कप 2018 में खेले। इनमें से पांच में जीत हासिल की और एक मैच टाई रहा। भारत पिछले 15 वर्षों से एकदिवसीय प्रारूप में शानदार प्रदर्शन कर रहा है और छह टूर्नामेंटों में ग्रुप चरण में 35 में से सिर्फ तीन मैच हारा है।

ये है भारत और बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन

भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव।

बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन: तंजीद हसन, सौम्य सरकार, नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, जेकर अली, रिशाद हुसैन, तंजीम हसन साकिब, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान।

Live Updates
21:54 (IST) 20 Feb 2025
IND vs BAN Live score: भारत को 6 विकेट से मिली जीत

भारत को बांग्लादेश के खिलाफ हुए मैच में 6 विकेट से जीत मिली। भारत की जीत के हीरो शुभमन गिल रहे जिन्होंने नाबाद 101 रन की पारी खेली जबकि केएल राहुल भी 41 रन बनाकर नाबाद रहे। इससे पहले पहली पारी में भारत के लिए तेज गेंदबाज शमी ने 5 विकेट लिए थे। भारत ने इस जीत के साथ 2 अंक भी हासिल कर लिए।

21:45 (IST) 20 Feb 2025
IND vs BAN Live score: शुभमन गिल का शतक, भारत जीत के करीब

बांग्लादेश के खिलाफ शुभमन गिल ने शानदार शतक लगाया और ये उनके वनडे क्रिकेट करियर का 8वां शतक रहा। गिल ने अपना शतक 125 गेंदों पर पूरा किया और इस दौरान 2 छक्के और 9 चौके भी लगाए। भारत को जीत के लिए अब 6 रन की जरूरत है।

21:37 (IST) 20 Feb 2025
IND vs BAN Live score: भारत का स्कोर 200 के पार

भारतीय टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरी पारी में 43 ओवर में 4 विकेट पर 201 रन बना लिए हैं। भारत की तरफ से गिल और राहुल क्रीज पर हैं। गिल अभी 86 जबकि राहुल 27 रन बनाकर खेल रहे हैं।

21:30 (IST) 20 Feb 2025
IND vs BAN Live score: जीत के करीब टीम इंडिया

भारतीय टीम जीत के करीब पहुंच चुकी है और अब जीत के लिए 48 गेंदों पर 31 रन की जरूरत है। भारत ने 42 ओवर में 4 विकेट पर 198 रन बना लिए हैं। गिल 85 रन जबकि राहुल 25 रन बनाकर खेल रहे हैं।

21:20 (IST) 20 Feb 2025
IND vs BAN Live score: क्या गिल लगा पाएंगे 8वां वनडे शतक

शुभमन गिल अपने 8वें वनडे शतक की तरफ बढ़ रहे हैं और वो इस वक्त 78 रन बनाकर खेल रहे हैं। भारत ने 39 ओवर के बाद 4 विकेट पर 186 रन बना लिए हैं और जीत के लिए अब 66 गेंदों पर 43 रन की जरूरत है। केएल राहुल उनका साथ दे रहे हैं और वो 20 रन पर खेल रहे हैं। दोनों के बीच छठे विकेट के लिए 43 रन की साझेदारी हो चुकी है।

21:09 (IST) 20 Feb 2025
IND vs BAN Live score: भारत को 84 गेंदों पर 64 रन की जरूरत

भारत को जीत के लिए अब 84 गेंदों पर 64 रन बनाने हैं। बांग्लादेश ने मैच पर शिकंज कस रखा है और टीम इंडिया जीत के लिए प्रयास करती हुई नजर आ रही है। हालांकि भारत के लिए 64 रन बनाना मुश्किल नहीं होगा, लेकिन गेंद और रन का अंतर लगातार कम होता जा रहा है। वहीं 9 रन के स्कोर पर बांग्लादेश के फील्डर ने केएल राहुल का कैच छोड़ दिया और उन्हें जीवनदार मिला। उनका साथ क्रीज पर अभी गिल दे रहे हैं।

20:58 (IST) 20 Feb 2025
IND vs BAN Live score: भारत को जीत के लिए 71 रन की जरूरत

बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय बल्लेबाज खुलकर रन नहीं बना पा रहे हैं। पिच पर रन बनाना मुश्किल लग रहा है और भारत की जीत का इंतजार लगातार जारी है। दूसरी पारी में 34 ओवर का खेल समाप्त हो चुका है और टीम इंडिया ने 4 विकेट पर 158 रन बना लिए हैं। इस मैच में गिल ने 69 गेंद पर अर्धशतक लगाया था और ये वनडे में उनका सबसे स्लो अर्धशतक रहा।

20:49 (IST) 20 Feb 2025
IND vs BAN Live score: भारत का स्कोर 150 के पार

भारतीय टीम का स्कोर 150 के पार हो चुका है। दूसरी पारी में 32 ओवर का खेल समाप्त हो चुका है और जीत के लिए भारत का संघर्ष जारी है। दुबई की पिच पर रन बनाना आसान नहीं दिख रहा है और टीम इंडिया ने अब तक 4 विकेट पर 151 रन बना लिए हैं। गिल 61 रन जबकि केएल राहुल 2 रन बनाकर खेल रहे हैं। जीत के लिए अब भारत को 78 रन की जरूरत है। 6 विकेट शेष हैं।

20:41 (IST) 20 Feb 2025
IND vs BAN Live score: 30 ओवर का खेल समाप्त, भारत का चौथा विकेट गिरा

भारत को जीत के लिए अब 85 रन बनाने हैं। इस टीम ने 30 ओवर में 3 विकेट पर 144 रन बना लिए हैं, लेकिन भारत को बड़ा झटका लगा और अक्षर पटेल आउट हो गए। भारत ने चौथा विकेट गंवा दिया है। अक्षर पटेल ने इस मैच में 12 गेंदों पर 8 रन की पारी खेली। केएल राहुल क्रीज पर आ चुके हैं।

20:30 (IST) 20 Feb 2025
IND vs BAN Live score: भारत का तीसरा विकेट गिरा, श्रेयस अय्यर आउट

भारत ने तीसरा विकेट श्रेयस अय्यर के रूप में गंवा दिया जिन्होंने 17 गेंदों पर 2 चौकों की मदद से 15 रन की पारी खेली। श्रेयस अय्यर इस मैच में मुस्ताफिजुर रहमान की गेंद पर कैच आउट हो गए। भारत की तरफ से बैटिंग के लिए 5वें नंबर पर अक्षर पटेल आए हैं। भारत ने 28 ओवर में 3 विकेट पर 134 रन बना लिए हैं और टीम इंडिया को जीत के लिए 95 रन की जरूरत है।

20:20 (IST) 20 Feb 2025
IND vs BAN Live score: शुभमन गिल ने लगाया अर्धशतक

शुभमन गिल ने बांग्लादेश के खिलाफ इस मैच में 69 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया। भारत ने 25 ओवर में 2 विकेट पर 122 रन बना लिए हैं और क्रीज पर गिल के साथ श्रेयस अय्यर मौजूद हैं। भारत को जीत के लिए इस मैच में अब 107 रन की जरूरत है।

20:11 (IST) 20 Feb 2025
IND vs BAN Live score: विराट कोहली 22 रन बनाकर हुए आउट

विराट कोहली बांग्लादेश के खिलाफ 38 गेंदों का सामना करते हुए 22 रन बनाकर आउट हुए और भारत ने अपना दूसरा विकेट गंवा दिया। कोहली के आउट होने के बाद अब चौथे नंबर पर बैटिंग के लिए श्रेयस अय्यर आए हैं। कोहली इस मैच में रिशाद हुसैन की गेंद पर सौम्या सरकार के हाथों कैच आउट हुए। भारत ने 23 ओवर में 2 विकेट पर 112 रन बना लिए हैं।

20:04 (IST) 20 Feb 2025
IND vs BAN Live score: अर्शशतक के करीब गिल

भारतीय ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल अर्धशतक के करीब पहुंच गए हैं और भारत ने 20 ओवर में एक विकेट पर 101 रन बना लिए हैं। गिल अभी 42 रन जबकि कोहली अभी 12 रन पर खेल रहे हैं। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 34 रन की साझेदारी हो चुकी है।

19:46 (IST) 20 Feb 2025
IND vs BAN Live score: भारत को जीत के लिए 144 रन चाहिए

भारत ने 15 ओवर में 1 विकेट पर 84 रन बना लिए हैं। जीत के लिए 144 रन चाहिए। विराट कोहली 5 और शुभमन गिल 37 रन बनाकर क्रीज पर।

19:27 (IST) 20 Feb 2025
LIVE क्रिकेट स्कोर: रोहित शर्मा को तस्कीन अहमद ने पवेलियन भेजा

रोहित शर्मा को तस्कीन अहमद ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 36 गेंद पर 41 रन बनाए। भारत का स्कोर 9.5 ओवर में 1 विकेट पर 69 रन। जीत के लिए 160 रन चाहिए। विराट कोहली नए बल्लेबाज हैं। शुभमन गिल 26 रन बनाकर क्रीज पर।

19:22 (IST) 20 Feb 2025
भारत बनाम बांग्लादेश मैच LIVE क्रिकेट स्कोर: रोहित शर्मा और शुभमन गिल की विस्फोटक बल्लेबाजी

भारत ने 9 ओवर में बगैर विकेट के 65 रन बना लिए हैं। जीत के लिए 164 रन चाहिए। रोहित शर्मा 37 और शुभमन गिल 26 रन बनाकर क्रीज पर।

19:07 (IST) 20 Feb 2025
Champions Trophy IND vs BAN Match Live Score: रोहित शर्मा की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी

भारत ने 6 ओवर में बगैर विकेट के 35 रन बना लिए हैं। जीत के लिए 194 रन चाहिए। रोहित शर्मा 27 और शुभमन गिल 8 रन बनाकर क्रीज पर।

18:44 (IST) 20 Feb 2025
भारत बनाम बांग्लादेश मैच LIVE क्रिकेट स्कोर: भारत की बल्लेबाजी शुरू

भारत की बल्लेबाजी शुरू हो गई है। रोहित शर्मा और शुभमन गिल क्रीज पर। शुभमन गिल 4 और रोहित शर्मा 1 रन बनाकर क्रीज पर। भारत का स्कोर 1 ओवर में बगैर विकेट के 5 रन। जीत के लिए 224 रन चाहिए।

18:16 (IST) 20 Feb 2025
Live Cricket Score: बांग्लादेश की बल्लेबाजी

बांग्लादेश के लिए तौहीद हृदोय ने 118 गेंद पर 100 रन बनाए। जेकर अली ने 114 गेंद पर 68 रन बनाए। तंजिद हसन ने 25 रन बनाए। रिशाद हुसैन ने 18 रन बनाए। सौम्य सरकार, नजमुल हसन शान्तो, मुस्तफिजुर रहीम और तंजिम हसन साकिब बगैर खाता खोले आउट हुए। मुस्तफिजुर रहमान बगैर खाता खोले नाबाद रहे। मोहम्मद शमी ने 5 विकेट लिए। हर्षित राणा ने 3 विकेट लिए। अक्षर पटेल ने 2 विकेट लिए।

18:11 (IST) 20 Feb 2025
India vs Bangladesh Champions Trophy Match Live Score: भारत को मिला 229 का टारगेट

बांग्लादेश की टीम 49.4 ओवर में 228 रन पर आउट हो गई। तौहीद हृदोय के तौर पर आखिरी विकेट गिरा। उन्होंने 118 गेंद पर 100 रन बनाए। हर्षित राणा को तीसरा विकेट मिला।

18:05 (IST) 20 Feb 2025
India vs Bangladesh Live Score: मोहम्मद शमी ने खोला पंजा

मोहम्मद शमी ने तस्कीन अहमद को पवेलियन भेजा। उनके 5 विकेट हुए। मुस्तफिजुर रहमान क्रीज पर। तौहीद हृदोय 100 रन बनाकर क्रीज पर। बांग्लादेश ने 48.4 ओवर में 9 विकेट पर 228 रन बनाए।

18:03 (IST) 20 Feb 2025
Champions Trophy IND vs BAN Match Live Score: तौहीद हृदोय ने 114 गेंद पर शतक जड़ा

तौहीद हृदोय ने 114 गेंद पर शतक जड़ा। वह 6 चौके और 2 छक्के की मदद से 100 रन बनाकर क्रीज पर। बांग्लादेश ने 48.1 ओवर में 8 विकेट पर 228 रन बनाए। तस्कीन अहमद 3 रन बनाकर क्रीज पर।

17:49 (IST) 20 Feb 2025
India vs Bangladesh Live Score: तंजिम हसन साकिब को मोहम्मद शमी ने बोल्ड किया

तंजिम हसन साकिब को मोहम्मद शमी ने बोल्ड किया। वह खाता नहीं खोल पाए। बांग्लादेश का स्कोर 46.2 ओवर में 8 विकेट पर 215 रन। तौहीद हृदोय 91 रन बनाकर क्रीज पर। तस्कीन अहमद नए बल्लेबाज हैं।

17:44 (IST) 20 Feb 2025
Champions Trophy IND vs BAN Match Live Score: रिशाद हुसैन को हर्षित राणा ने पवेलियन भेजा

रिशाद हुसैन को हर्षित राणा ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 12 गेंद पर 18 रन बनाए। बांग्लादेश का स्कोर 45.3 ओवर में 7 विकेट पर 214 रन। तौहीद हृदोय 90 और तंजिम हसन साकिब क्रीज पर।

17:42 (IST) 20 Feb 2025
IND vs BAN Live score: रिशाद हुसैन ने अक्षर पटेल के ओवर में 2 छक्के और 1 चौका ठोका

रिशाद हुसैन ने अक्षर पटेल के ओवर में 2 छक्के और 1 चौका ठोका। ओवर में 2 रन बने। बांग्लादेश का स्कोर 45 ओवर में 6 विकेट पर 212 रन। रिशाद हुसैन 17 और तौहीद हृदोय 89 रन बनाकर क्रीज पर।

17:27 (IST) 20 Feb 2025
Champions Trophy IND vs BAN Match Live Score: मोहम्मद शमी ने जेकर अली को आउट किया

मोहम्मद शमी ने जेकर अली को आउट करके वनडे में 200 विकेट पूरे किए। जेक अली ने 68 रन बनाए। तौहीद हृदोय ने 84 रन बनाकर क्रीज पर। बांग्लादेश का स्कोर 42.4 ओवर में 6 विकेट पर 189 रन।

17:13 (IST) 20 Feb 2025
IND vs BAN Live score: जेकर अली और तौहीद हृदोय के बीच 134 रन की साझेदारी

बांग्लादेश ने 40 ओवर में 5 विकेट पर 165 रन बना लिए हैं। जेकर अली 64 और तौहीद हृदोय 70 रन बनाकर क्रीज पर। 191 गेंद पर 134 रन की साझेदारी हुई।

16:59 (IST) 20 Feb 2025
LIVE क्रिकेट स्कोर: तौहीद हृदोय ने भी अर्धशतक जड़ा

तौहीद हृदोय ने भी अर्धशतक जड़ दिया है। वह 85 गेंद पर 53 रन बनाकर क्रीज पर। जाकेर अली 91 गेंद पर 52 रन बनाकर क्रीज पर। बांग्लादेश का लाइव स्कोर 36.3 ओवर में 5 विकेट पर 141 रन। 169 गेंद पर 106 रन की साझेदारी।

16:57 (IST) 20 Feb 2025
भारत बनाम बांग्लादेश मैच LIVE क्रिकेट स्कोर: जाकेर अली ने अर्धशतक जड़ा

जाकेर अली ने अर्धशतक जड़ दिया है। वह 90 गेंद पर 52 रन बनाकर क्रीज पर। तौहीद हृदोय48 रन बनाकर क्रीज पर। बांग्लादेश का स्कोर 34.4 ओवर में 5 विकेट पर 135 रन। दोनों के बीच 164 गेंद पर 100 रन की साझेदारी।

16:48 (IST) 20 Feb 2025
Live Cricket Score: भारत को विकेट की तलाश

बांग्लादेश ने 34 ओवर में 5 विकेट पर 128 रन बनाए। तौहीद हृदोय 46 और जेकर अली 47 रन बनाकर क्रीज पर। दोनों के बीच 154 गेंद पर 93 रन की साझेदारी। मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव गेंदबाजी कर रहे हैं।