बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बॉक्सिंग डे टेस्ट का परिणाम आखिरी दिन सोमवार (30 दिसंबर) को आएगा। मेलबर्न के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में चौथे दिन रविवार (29 दिसंबर) को जसप्रीत बुमराह के कहर बरपाने के बाद एक समय लग रहा था कि भारत को 250 से ज्यादा का लक्ष्य नहीं मिलेगा, लेकिन ऑस्ट्रेलिया की बढ़त 333 रन की हुई। नाथन लियोन और स्कॉट बोलैंड आउट ही नहीं हुए। दोनों के बीच 110 गेंद पर नाबाद 55 रन की साझेदारी हुई। स्कॉट बोलैंड 65 गेंद पर 10 और नाथन लियोन 54 गेंद पर 41 रन बनाकर क्रीज पर।

IND vs AUS 4th Test LIVE Streaming: Watch Here

ऑस्ट्रेलिया ने 82 ओवर में 9 विकेट पर 228 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के पास 333 रन की बढ़त। मार्नस लाबुशेन ने 70 और पैट कमिंस 41 रन बनाए। सैम कोनस्टास 8, उस्मान ख्वाजा 21, स्टीव स्मिथ 13, ट्रेविस हेड 1, मिचेल मार्श 0 और एलेक्स कैरी 2 रन बनाकर आउट हुए। मिचेल स्टार्क 5 रन बनाकर आउट हुए। जसप्रीत बुमराह ने 4, मोहम्मद सिराज ने 3 और रविंद्र जडेजा ने 1 विकेट लिए।

Match Ended

Border-Gavaskar Trophy, 2024/25

Australia 
474(122.4)& 234(83.4)

vs

India  
369(119.3)& 155(79.1)

Match Ended ( Day 5 – 4th Test )
Australia beat India by 184 runs

भारतीय टीम पहली पारी में 119.3 ओवर में 369 रन पर आउट। ऑस्ट्रेलिया के पास 105 रन की बढ़त। नितीश रेड्डी 114 रन बनाकर आखिरी विकेट के तौर पर आउट। मोहम्मद सिराज 4 रन बनाकर नाबाद रहे। दोनों के बीच 19 रन की साझेदारी। दूसरे दिन यशस्वी जायसवाल 82, विराट कोहली 36 और केएल राहुल 24 रन बनाकर आउट हुए।

रोहित शर्मा 3 और नाइटवॉचमैन आकाशदीप बगैर खाता खोले आउट हुए। तीसरे दिन ऋषभ पंत 28 और रविंद्र जडेजा 17 रन बनाकर आउट हुए। वाशिंगटन सुंदर 50 और जसप्रीत बुमराह बगैर खाता खोले आउट हुए। ऑस्ट्रेलिया के लिए स्कॉट बोलैंड, पैट कमिंस और नाथन लियोन ने 3-3 विकेट लिए।

5 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 1-1 से बराबरी पर है। पर्थ टेस्ट हारने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने शानदार वापसी की। एडिलेड में पिंक बॉल टेस्ट जीता। बारिश से प्रभावित गाबा टेस्ट ड्रॉ रहा। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final)की लिहाज से मेलबर्न और सिडनी टेस्ट भारत-ऑस्ट्रेलिया के लिए महत्वपूर्ण है।

Live Updates
12:43 (IST) 29 Dec 2024
India vs Australia 4th Test live score: ऑस्ट्रेलिया के पास 333 रन की बढ़त

ऑस्ट्रेलिया ने 82 ओवर में 9 विकेट पर 228 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के पास 333 रन की बढ़त। स्कॉट बोलैंड 65 गेंद पर 10 और नाथन लियोन 54 गेंद पर 41 रन बनाकर क्रीज पर। दोनों के बीच 110 गेंद पर 55 रन की साझेदारी हो गई है।

12:38 (IST) 29 Dec 2024
IND vs AUS 4th Test Live Cricket Score: बॉक्सिंग डे के चौथे दिन का खेल समाप्त

बॉक्सिंग डे टेस्ट नाटकीय मोड़ पर है। जसप्रीत बुमराह के कहर बरपाने के बाद एक समय लग रहा था कि भारत को 250 से ज्यादा का लक्ष्य नहीं मिलेगा, लेकिन ऑस्ट्रेलिया की बढ़त 333 रन की हो गई है। नाथन लियोन और स्कॉट बोलैंड टिके हुए हैं। वे 5वें दिन भी बल्लेबाजी करते दिखेंगे।

12:08 (IST) 29 Dec 2024
IND vs AUS 4th Test Live Cricket Score: भारत को आखिरी विकेट की तलाश

ऑस्ट्रेलिया ने 76 ओवर में 9 विकेट पर 199 रन बना लिए हैं। बढ़त 304 रन की हुई। नाथन लियोन 16 और स्कॉट बोलैंड 8 रन बनाकर क्रीज पर। 26 रन की साझेदारी हुई। भारत को आखिरी विकेट की तलाश।

11:15 (IST) 29 Dec 2024
India vs Australia 4th Test live score: कमिंस को जडेजा ने भेजा पवेलियन

पैट कमिंस को रविंद्र जडेजा ने भेजा पवेलियन। ऑस्ट्रेलिया 64.1 ओवर में 9 विकेट पर 173रन। 278 रन की बढ़त। स्कॉट बोलैंड नए बल्लेबाज हैं। नाथन लियोन 5 रन बनाकर क्रीज पर।

11:12 (IST) 29 Dec 2024
IND vs AUS 4th Test Live Cricket Score: भारत को विकेट की तलाश

भारत को विकेट की तलाश है। ऑस्ट्रेलिया ने 64 ओवर में 8 विकेट पर 173 रन बना लिए हैं। 278 रन की बढ़त हुई। पैट कमिंस 41 और नाथन लियोन 5 रन बनाकर क्रीज पर।

10:42 (IST) 29 Dec 2024
LIVE Cricket Score: मिचेल स्टार्क रन आउट हो गए हैं

मिचेल स्टार्क रन आउट हो गए हैं। उन्होंने 4 रन बनाए। पैट कमिंस 31 रन बनाकर क्रीज पर। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 58 ओवर में 7 विकेट पर 155 रन। 260 रन की बढ़त हुई। नए बल्लेबाज नाथन लियोन हैं।

10:28 (IST) 29 Dec 2024
IND vs AUS 4th Test Live Cricket Score: मोहम्मद सिराज ने मार्नस लाबुशेन को पवेलियन भेजा

मोहम्मद सिराज ने मार्नस लाबुशेन को पवेलियन भेजा। उन्होंने 70 रन बनाए। पैट कमिंस 28 रन बनाकर क्रीज पर। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 55.1 ओवर में 7 विकेट पर 148 रन। ऑस्ट्रेलिया के पास 253 रन की बढ़त। मिचेल स्टार्क क्रीज पर।

10:11 (IST) 29 Dec 2024
India vs Australia 4th Test live score: बॉक्सिंग डे टेस्ट के चौथे दिन तीसरे सत्र का खेल शुरू

बॉक्सिंग डे टेस्ट के चौथे दिन तीसरे सत्र का खेल शुरू किया। ऑस्ट्रेलिया ने 51.1 ओवर में 6 विकेट पर 135 रन है। 240 रन की बढ़त हुई। मार्नस लाबुशेन 65 और पैट कमिंस 21 रन बनाकर क्रीज पर। दोनों के बीच 44 रन की बढ़त।

09:45 (IST) 29 Dec 2024
IND vs AUS 4th Test Live Cricket Score: बॉक्सिंग डे टेस्ट के चौथे दिन टी ब्रेक

बॉक्सिंग डे टेस्ट के चौथे दिन टी ब्रेक तक ऑस्ट्रेलिया ने 49 ओवर में 6 विकेट पर 135 रन बनाए। 240 रन की बढ़त, मार्नस लाबुशेन 65 और पैट कमिंस 21 रन बनाकर क्रीज पर। 44 रन की साझेदारी। सैम कोनस्टास 8, उस्मान ख्वाजा 21, स्टीव स्मिथ 13, ट्रेविस हेड 1, मिचेल मार्श 0 और एलेक्स कैरी 2 रन बनाकर आउट हुए।

09:36 (IST) 29 Dec 2024
India vs Australia 4th Test live score: भारत को विकेट की तलाश

ऑस्ट्रेलिया ने 46.2 ओवर में 6 विकेट पर 131 रन बना लिए हैं। 236 रन की बढ़त हुई। पैट कमिंस 21 और मार्नस लाबुशेन 61 रन बनाकर क्रीज पर। भारत को विकेट की तलाश।

08:42 (IST) 29 Dec 2024
IND vs AUS 4th Test Live Cricket Score: एलेक्स कैरी आउट

जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी की है। भारत ने 36 ओवर में 6 विकेट पर 91 रन बना लिए हैं। 196 रन की बढ़त हुई। एलेक्स कैरी आउट। उन्होंने 2 विकेट लिए। मार्नस लाबुशेन 43 रन बनाकर क्रीज पर।

08:28 (IST) 29 Dec 2024
India vs Australia 4th Test live score: ट्रेविस हेड को जसप्रीत बुमराह ने पवेलियन भेजा

भारतीय टीम ड्राइविंग सीट पर है। ट्रेविस हेड को जसप्रीत बुमराह ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 1 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 33.2 ओवर में 4 विकेट पर 85 रन। 190 रन की बढ़त। मार्नस लाबुशेन 39 रन बनाकर क्रीज पर।

08:21 (IST) 29 Dec 2024
IND vs AUS 4th Test Live Cricket Score: मोहम्मद सिराज ने ऑस्ट्रेलिया को तीसरा झटका दिया

मोहम्मद सिराज ने ऑस्ट्रेलिया को तीसरा झटका दिया। स्टीव स्मिथ 13 रन बनाकर आउट। मार्नस लाबुशेन 35 रन बनाकर क्रीज पर। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 32.3 ओवर में 3 विकेट पर 80 रन। 185 रन की बढ़त।

08:13 (IST) 29 Dec 2024
India vs Australia 4th Test live score: भारत को विकेट की तलाश

भारत को विकेट की तलाश है। मोहम्मद सिराज के खिलाफ स्टीव स्मिथ ने आक्रामक रुख अपनाया है। ऑस्ट्रेलिया ने 31 ओवर में 2 विकेट पर 76 रन बनाए। 181 रन की बढ़त हुई। मार्नस लाबुशेन 31 और स्टीव स्मिथ 13 रन बनाकर क्रीज पर। भारत को विकेट की तलाश है।

07:47 (IST) 29 Dec 2024
IND vs AUS 4th Test Live Cricket Score: बॉक्सिंग डे टेस्ट के चौथे दिन लंच के बाद खेल शुरू

बॉक्सिंग डे टेस्ट के चौथे दिन लंच के बाद खेल शुरू हो गया है। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 26 ओवर में 2 विकेट पर 58 रन। 163 रन की बढ़त। मार्नस लाबुशेन 23 और स्टीव स्मिथ 4 रन बनाकर क्रीज पर।

07:07 (IST) 29 Dec 2024
India vs Australia 4th Test live score: बॉक्सिंग डे टेस्ट के चौथे दिन लंच

बॉक्सिंग डे टेस्ट के चौथे दिन लंच तक ऑस्ट्रेलिया ने 25 ओवर में 2 विकेट पर 53 रन। बढ़त 158 रन की हुई। मार्नस लाबुशेन 20 और स्टीव स्मिथ 2 रन बनाकर क्रीज पर। सैम कोनस्टास 8 और उस्मान ख्वाजा 21 रन बनाकर क्रीज पर। जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने 1-1 विकेट लिए।

06:39 (IST) 29 Dec 2024
IND vs AUS 4th Test Live Cricket Score: मोहम्मद सिराज ने उस्मान ख्वाजा को किया बोल्ड

मोहम्मद सिराज ने उस्मान ख्वाजा को किया बोल्ड। उन्होंने 21 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 18.5 ओवर में 2 विकेट पर 43 रन। 148 रन की बढ़त। नए बल्लेबाज स्टीव स्मिथ हैं। मार्नस लाबुशेन 12 रन बनकार क्रीज पर।

06:18 (IST) 29 Dec 2024
India vs Australia 4th Test live score: भारत को विकेट की तलाश

ऑस्ट्रेलिया ने 15 ओवर में 1 विकेट पर 37 रन बनाए। 142 रन की बढ़त हुई। मार्नस लाबुशेन 8 और उस्मान ख्वाजा 19 रन बनाकर क्रीज पर।

05:33 (IST) 29 Dec 2024
IND vs AUS 4th Test Live Cricket Score: सैम कोनस्टास को जसप्रीत बुमराह ने किया बोल्ड

सैम कोनस्टास को जसप्रीत बुमराह ने बोल्ड किया। कोनस्टास ने 8 रन बनाए। उस्मान ख्वाजा 10 रन बनाकर क्रीज पर। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 1 विकेट पर 20 रन। 125 रन की बढ़त। मार्नस लाबुशेन दिक्कत में दिखे।

05:30 (IST) 29 Dec 2024
India vs Australia 4th Test live score: जसप्रीत बुमराह और आकाशदीप शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं

ऑस्ट्रेलिया ने बगैर विकेट के 20 रन बना लिए हैं। 125 रन की बढ़त। सैम कोनस्टास 8 और उस्मान ख्वाजा 10 रन बनाकर क्रीज पर। जसप्रीत बुमराह और आकाशदीप शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं।

05:00 (IST) 29 Dec 2024
IND vs AUS 4th Test Live Cricket Score: ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी शुरू

ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी शुरू हो गई है। सैम कोनस्टास और उस्मान ख्वाजा क्रीज पर। जसप्रीत बुमराह ने गेंदबाजी की शुरुआत की।

04:55 (IST) 29 Dec 2024
LIVE Cricket Score:भारत की बल्लेबाजी

भारत के लिए यशस्वी जायसवाल 82, विराट कोहली 36 और केएल राहुल 24 रन बनाकर आउट हुए। रोहित शर्मा 3 और नाइटवॉचमैन आकाशदीप बगैर खाता खोले आउट हुए। ऋषभ पंत 28 और रविंद्र जडेजा 17 रन बनाकर आउट हुए। वाशिंगटन सुंदर 50 और जसप्रीत बुमराह बगैर खाता खोले आउट हुए। ऑस्ट्रेलिया के लिए स्कॉट बोलैंड, पैट कमिंस और नाथन लियोन ने 3-3 विकेट लिए।

04:52 (IST) 29 Dec 2024
IND vs AUS 4th Test Live Cricket Score: भारत 369 रन पर आउट

भारतीय टीम पहली पारी में 119.3 ओवर में 369 रन पर आउट। ऑस्ट्रेलिया के पास 105 रन की बढ़त। नितीश रेड्डी 114 रन बनाकर आखिरी विकेट के तौर पर आउट। मोहम्मद सिराज 4 रन बनाकर नाबाद रहे। दोनों के बीच 19 रन की साझेदारी।

04:36 (IST) 29 Dec 2024
India vs Australia 4th Test live score: बॉक्सिंग डे टेस्ट के चौथे दिन का खेल शुरू

बॉक्सिंग डे टेस्ट के चौथे दिन का खेल शुरू हो गया है। नितीश रेड्डी स्ट्राइक पर थे। पैट कमिंस ने गेंदबाजी की शुरुआत की। नितीश ने चौथी गेंद पर सिंगल लिया। नितीश 106 और मोहम्मद सिराज 2 रन बनाकर क्रीज पर। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 117 ओवर में 9 विकेट पर 359 रन। ऑस्ट्रेलिया 115 रन से आगे।

04:27 (IST) 29 Dec 2024
IND vs AUS 4th Test Live Cricket Score: बॉक्सिंग डे टेस्ट का चौथा दिन

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट मेलबर्न के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है। तीसरे दिन शनिवार (28 दिसंबर) को नितीश कुमार रेड्डी और वाशिंगटन सुंदर के बीच 127 रन की साझेदारी से भारत की वापसी हुई। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के पास अभी भी 100 रन से ज्यादा की बढ़त है। रविवार (29 दिसंबर) को मैच आधे घंटे पहले शुरू होगा।

12:36 (IST) 28 Dec 2024
IND vs AUS 4th Test Live Cricket Score: दिन का खेल समाप्त

बॉक्सिंग डे टेस्ट के तीसरे दिन मेलबर्न में बारिश के कारण मैच जल्दी समाप्त हो गया। भारत ने 116 ओवर में 9 विकेट पर 358 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के पास 116 रन की बढ़त। नितीश कुमार रेड्डी 105 और मोहम्मद सिराज 2 रन बनाकर क्रीज पर। वाशिंगटन सुंदर 50 और जसप्रीत बुमराह बगैर खाता खोले आउट हुए।

12:09 (IST) 28 Dec 2024
LIVE Cricket Score: मेलबर्न में बारिश

मेलबर्न में बारिश होने लगी है। पिच कवर्स से ढकी हुई है। भारत ने 116 ओवर में 9 विकेट पर 358 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के पास 116 रन की बढ़त। नितीश कुमार रेड्डी 105 और मोहम्मद सिराज 2 रन बनाकर क्रीज पर।

11:57 (IST) 28 Dec 2024
LIVE Cricket Score: मेलबर्न में खराब रोशनी के कारण मैच रुका

मेलबर्न में खराब रोशनी के कारण मैच रुक गया है। भारत ने 116 ओवर में 9 विकेट पर 358 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के पास 116 रन की बढ़त। नितीश कुमार रेड्डी 105 और मोहम्मद सिराज 2 रन बनाकर क्रीज पर।

11:52 (IST) 28 Dec 2024
IND vs AUS 4th Test Live Cricket Score: नितीश कुमार रेड्डी ने टेस्ट करियर का पहला शतक जड़ा

नितीश कुमार रेड्डी ने टेस्ट करियर का पहला शतक जड़ा। वह 173 गेंद पर 104 रन बनाकर क्रीज पर। मोहम्मद सिराज क्रीज पर। जसप्रीत बुमराह को पैट कमिंस ने पवेलियन भेजा। भारत का स्कोर 115.2 ओवर में 9 विकेट पर 355 रन। ऑस्ट्रेलिया के पास 119 रन की बढ़त।

11:35 (IST) 28 Dec 2024
India vs Australia 4th Test live score: वाशिंगटन सुंदर को नाथन लियोन ने पवेलियन भेजा

भारत को 8वां झटका लगा है। वाशिंगटन सुंदर को नाथन लियोन ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 162 गेंद पर 50 रन बनाए। नितीश रेड्डी के साथ 127 रन की साझेदारी की। नितीश कुमार रेड्डी 97 रन बनाकर क्रीज पर। भारत ने 112 ओवर में 8 विकेट पर 348 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया 126 रन से आगे। जसप्रीत बुमराह नए बल्लेबाज हैं।