इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 14वां सीजन 9 अप्रैल से शुरू होने वाला है। इस बार किसी भी टीम को अपने होमग्राउंड पर खेलने का मौका नहीं मिलेगा। विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) की टीम अपने शुरुआती मैच चेन्नई में खेलेगी। तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव के लिए 6 अप्रैल को मतदान होने हैं। उससे पहले चुनावी रैली में भीड़ को देखकर आरसीबी के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल हैरान हो गए।

चहल ने शनिवार (3 अप्रैल) को अपनी इस्टाग्राम स्टोरी में एक वीडियो शेयर की। इसमें कांग्रेस गठबंधन का झंडा लहरा रहा था। वीडियो में एक मंच और हजारों लोग दिखाई दे रहे थे। इसमें सेक्युलर प्रोग्रेसिव अलायंस (SPA) की पार्टियों के झंडे थे। सेक्युलर प्रोग्रेसिव अलायंस में कांग्रेस और डीएमके (द्रविड़ मुनेत्र कड़गम) सहित 13 पार्टियां हैं। चहल ने भीड़ का वीडियो बनाया और स्टोरी में शेयर किया। उन्होने कोविड लिखते हुए प्रश्नवाचक चिन्ह लगाया। चहल यह कहना चाह रहे थे कि कोरोना कहां है?

Yuzvendra Chahal
युजवेंद्र चहल ने इंस्टाग्राम स्टोरी में इसे 3 अप्रैल को शेयर किया।

चहल की इंस्टाग्राम स्टोरी में जिस पार्टी का झंडा दिख रहा है वह वीसीके ( Viduthalai Chiruthaigal Katchi), डीएमके और कांग्रेस का है। वीसीके इस बार चुनाव में 6 सीटों पर लड़ रही है। पिछली बार उसने 25 सीटों पर चुनाव लड़ा था, लेकिन उसे एक भी सीट पर जीत नहीं मिली थी। वीसीके को दलित पैंथर्स के नाम से भी जाना जाता है।

दरअसल, कोरोनावायरस के कारण ही आईपीएल के इस सीजन में शुरुआती मैच स्टेडियम में बगैर दर्शकों के खेले जाएंगे। खिलाड़ियों को 7 दिन के कड़े क्वारंटीन में रहना पड़ रहा है। नीतीश राणा, अक्षर पटेल और देवदत्त पडिक्कल सहित मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम के कई ग्राउंड्समैन, इवेंट मैनेजर कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं। दूसरी ओर, चुनावी रैलियों में भारी भीड़ को नेता संबोधित कर रहे हैं।