कोरोनावायरस के कारण दुनिया के 208 देश लॉकडाउन हैं। इस महामारी ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। खेल गतिविधियां ठप हैं। भारत की बात करें 29 मार्च से शुरू होने वाली इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को 15 अप्रैल तक के लिए टाल दिया गया है। इस वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित यूरोपीय देश हैं। यूरोप की पांच प्रमुख फुटबॉल लीगों के मुकाबलों को मार्च में ही टाल दिया गया था। हालांकि, जिस तरह का इसका प्रकोप दिख रहा है उसे देखते हुए इसके शुरू होने की उम्मीद नहीं दिख रही है। यदि यूरोपीय लीगों के बाकी सीजन के मुकाबले नहीं हुए तो इन क्लबों (20) को एक हजार करोड़ पौंड (करीब 93 हजार करोड़) से ज्यादा का नुकसान उठाना पड़ सकता है।

प्रतियोगिता के मुख्य कार्यकारी रिचर्ड मास्टर्स की ओर से यह चेतावनी जारी की गई है। मास्टर्स ने कहा कि यदि भविष्य में महामारी का प्रकोप बढ़ा तो यह नुकसान इससे भी ज्यादा हो सकता है। उन्होंने डिजिटल, कल्चर, मीडिया और खेल समिति के अध्यक्ष जूलियन नाइट को लिखे पत्र में शीर्ष फुटबॉल क्लबों की वित्तीय स्थिति पर टिप्पणी करते हुए यह आशंका जाहिर की है। नाइट ने प्रीमियर लीग क्लबों पर एक विंडफॉल टैक्स (अप्रत्याशित कर) लगाने का आह्वान किया है।

मास्टर्स से पहले नीदरलैंड की एक अकाउंटिंग फर्म केपीएमजी भी यूरोपियन फुटबॉल को बड़ी आर्थिक हानि होने की बात कह चुकी है। केपीएमजी के मुताबिक, शीर्ष की पांच लीग के रद्द होने पर इन लीग को राजस्व में 4.33 बिलियन डॉलर (करीब 32 हजार 819 करोड़ रुपए) का नुकसान उठाना पड़ सकता है। यूरोपियन फुटबॉल में इंग्लिश प्रीमियर लीग, इटैलियन सीरी ए, स्पेनिश ला लिगा, जर्मन बुंदेसलिगा, फ्रेंच लीग-1, चैंपियंस लीग और यूरोपा लीग के 541 मैच प्रभावित हैं।

इस बीच जर्मनी से खेल जगत के लिए अच्छी खबर आई है। कोविड19 महामारी के बाद जर्मनी के सभी फुटबॉल क्लब ने मंगलवार को पहली बार ट्रेनिंग शुरू कर दी है। जर्मनी में 13 मार्च से लीग के मुकाबले नहीं हो रहे हैं। क्लब की टीमें छोटे-छोटे ग्रुप में ट्रेनिंग कर रही हैं। फ्रैंकफर्ट के खिलाड़ी केवल 3-3 के ग्रुप में ट्रेनिंग कर रहे हैं। दरअसल, यहां के खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे।

Coronavirus से जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें:
कोरोना वायरस से बचना है तो इन 5 फूड्स से तुरंत कर लें तौबा
जानिये- किसे मास्क लगाने की जरूरत नहीं और किसे लगाना ही चाहिए
इन तरीकों से संक्रमण से बचाएं
क्या गर्मी बढ़ते ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस?