कोरोनावायरस से दुनिया भर में में 18 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हैं। एक लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। अधिकतर देशों में लॉकडाउन में है। ऐसे में कई खिलाड़ी कोरोना पीड़ितों, सुरक्षाकर्मियों और हेल्थ वर्कर्स की सहायता के लिए चैरिटी कर रहे हैं और दान दे रहे हैं। दूसरी ओर, महिला टेनिस खिलाड़ी यूजिनी बुशार्ड ने अलग ही अंदाज में चैरिटी करने का प्लान बनाया है। वे इंस्टाग्राम फैन के साथ डेट पर जाएंगी। इससे वे 3 हेल्थ वर्कर्स के लिए 3 लाख रुपए जुटाएंगी।
कनाडा की बुशार्ड ने हाल ही में ट्वीट किया था कि वे क्वारेंटाइन में एक प्रेमी के साथ होना बहुत अधिक मजेदार होगा। इसके बाद से उन्हें कई फैंस के मैसेज मिले। स्पोर्ट्सकास्टर एली लाफर्स के साथ इंस्टाग्राम लाइव करने के बाद बुशार्ड को खासतौर पर ज्यादा मैसेज मिलने लगे। इससे पहले 2017 में बुशार्ड सुपर बाउल टूर्नामेंट के दौरान एक शर्त हारने पर फैन के साथ डेट पर गई थीं। तब दोनों ने एक टेनिस मैच लाइव देखा था।
Coronavirus in India State-Wise LIVE Updates: उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 550, महामारी से प्रभावित हैं 41 जिले
Coronavirus in India LIVE Updates: पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के नये 796 मामले सामने आये, 35 की मौत हुई : स्वास्थ्य मंत्रालय
not complaining, but i feel like quarantine would be a lot more fun with a boyfriend
— Genie Bouchard (@geniebouchard) March 18, 2020
बॉब नाम के एक दर्शक ने बुशार्ड के लिए अपने प्यार की घोषणा की। बॉब ने शुरुआत में 38,145 रुपए (400 पाउंड स्टर्लिंग) का ऑफर दिया था। बाद में बुशार्ड और उसके बीच के लाफोर्स (एक तरह से दलाल) ने डेट को करीब 3 लाख रुपए (2410 पाउंड स्टर्लिंग) में तय किया। लाफोर्स ने बॉब से इतने पैसे हेल्थकेयर वर्कर्स को देने के लिए कहा है। बॉब जब इस शर्त को मानने के लिए तैयार हुआ तो बुशार्ड ने डेट पर जाने की पुष्टि कर दी।
बुशार्ड 2014 में विम्बलडन के फाइनल में पहुंची थीं। वे 5वें से फिलहाल 341वें रैंक पर हैं। वे 2014 में फ्रेंच ओपन और ऑस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल में हार गई थीं। इसके अलावा वे यूएस ओपन के चौथे राउंड में 2014 और 2015 में पहुंची थीं। बुशार्ड ने पूछा कि तुम मेरे लिए ऐसा क्यों कर रहे हो तो बॉब ने कहा, ‘‘यह चैरिटी के लिए है। शुरू में मैं इसके लिए ठीक से तैयार नहीं था, लेकिन अब ठीक है।’
Coronavirus से जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें:
कोरोना वायरस से बचना है तो इन 5 फूड्स से तुरंत कर लें तौबा
जानिये- किसे मास्क लगाने की जरूरत नहीं और किसे लगाना ही चाहिए
इन तरीकों से संक्रमण से बचाएं
क्या गर्मी बढ़ते ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस?