coronavirus updates: कोरोनावायरस ने भारत में भी पैर पसार लिया है। दुनिया भर के कई खेल टूर्नामेंट पर इसका असर पड़ रहा है। इटली में तो एक महीने के लिए किसी भी तरह के मैच में दर्शकों के जाने पर रोक लगा दी गई है। भारत में अब तक 26 लोग कोरोनावायरस से संक्रमित हो चुके हैं। ऐसा लग रहा है कि IPL 2020 पर भी कोरोनावायरस का प्रभाव देखने को मिल सकता है। हमारे सहयोगी अखबार इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के पदाधिकारी मौजूदा परिस्थितियों के बारे में जानकारी के लिए केंद्रीय खेल मंत्रालय से संपर्क कर रहे हैं।
इसी महीने की तारीख को ही बोर्ड अध्यक्ष सौरव गांगुली और IPL गवर्निंग काउंसिल के चेयरमैन बृजेश पटेल ने कोरोनावायरस के प्रकोप के कारण टूर्नामेंट पर किसी भी तरह के खतरे से इंकार किया था। अब बोर्ड पदाधिकारियों ने खेल मंत्रालय के के साथ आईपीएल से पहले स्वास्थ्य प्रभाव के बारे में सलाह लेने के लिए बात की है। मंत्रालय उचित कदम उठाने के लिए बोर्ड को लगातार निर्देश दे रहा है। टूर्नामेंट का पहला मैच 29 मार्च को मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।
सूत्रों के मुताबिक, ‘‘बोर्ड कोरोनावायरस को लेकर लगातार बैठकें कर रहा है। बोर्ड सभी आंकड़ों को इकठ्ठा कर रहा है। इस पर अगले 2-3 दिनों में उचित निर्णय लिया जाएगा। खेल मंत्रालय मैच को कहां और कब आयोजित करना चाहिए, इस पर कोई भी हस्तक्षेप नहीं कर सकता है। इसलिए बोर्ड को कहा गया है कि वे वे स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव और संयुक्त सचिव के साथ आमने-सामने बात करें।’’
IPL में 60 विदेशी खिलाड़ी खेलेंगे। ये ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के अलावा कई देशों से आएंगे। इन देशों में कोरोनावायरस का असर कम है। बोर्ड इससे पहले लगातार इस बात से इंकार करता आ रहा था कि आईपीएल पर कोरोनावायरस का कोई असर होगा। बृजेश पटेल ने कहा, ‘‘अभी तक कोई खतरा नहीं है और हम स्थिति पर नजर रख रहे हैं।’’ वहीं, बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने भी IPL या दक्षिण अफ्रीका सीरीज के लिए किसी भी खतरे से इंकार किया था।