कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते न सिर्फ कारोबारियों का व्यापार ठप है, बल्कि अर्थव्यवस्था को भी तगड़ा झटका लगा है। इस महामारी की चपेट में अब तक 9 हजार से ज्यादा लोग आ चुके हैं, जबकि 300 से ज्यादा की मौत हो चुकी है। इस जानलेवा वायरस के चलते देश में लॉकडाउन है, जिससे आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को खाने के लाले पड़ रहे हैं। हालांकि, ऐसे लोगों का कई बड़े दिल वाले सहारा भी बन रहे हैं।

बॉलीवुड के अलावा खेल की दुनिया से भी तमाम एथलीट गरीबों की देख-रेख में कोई कमी नहीं छोड़ रहे हैं। फुटबॉलर सीके विनीत अगर केरल में कोविड-19 हेल्पलाइन में मदद कर रहे हैं, तो भारतीय टीम के उनके साथी सुभाशीष बोस पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले स्थित सुभाषग्राम में बेघरों और बेरोजगारों को खाना खिला रहे हैं।

देशभर में लाकडाउन के बीच सुभाषग्राम में हर सुबह स्थानीय रिक्शा चालकों, दिहाड़ी मजदूरों और रेहड़ी-पटरी वालों की लंबी लाइन देखी जा सकती है, जो अपने लिए राशन लेने आते हैं। भारतीय फुटबॉल टीम के सदस्य बोस इन लोगों को खाने के पैकेट बांट रहे होते हैं। उन पैकेट्स में चावल, दाल, आलू, प्याज और अन्य जरूरी सामान होता है। वे इस तरह जरूरतमंद लोगों की मदद कर रहे हैं।

शुक्रवार से लोगों के बीच खाने का सामान बांट रहे बोस ने ऐसा कर मैं एक तरह से अपना पुराना कर्ज उतार रहा हूं। उन्होंने कहा, ‘रिक्शा चलाने वाले कितनी बार मुझे स्थानीय मैचों के लिए मुफ्त में स्टेडियम तक लेकर गए और वापस आए। शानदार प्रदर्शन के बाद स्थानीय दुकानदारों ने मुफ्त में मुझे खाने के पैकेट दिए… मुझे लगता है कि अब समय है कि मैं उन्हें कुछ वापस दूं।’ उन्होंने कहा, ‘उस समय काफी संतोष होता है जब मैं अपने इलाके में उन जाने पहचाने चेहरों को खाने का सामान देता हूं, जिनके सामने मैं बड़ा हुआ।’

Coronavirus से जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें:
कोरोना वायरस से बचना है तो इन 5 फूड्स से तुरंत कर लें तौबा
जानिये- किसे मास्क लगाने की जरूरत नहीं और किसे लगाना ही चाहिए
इन तरीकों से संक्रमण से बचाएं
क्या गर्मी बढ़ते ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस?