भारतीय टीम से फिलहाल बाहर चल रहे मध्य क्रम के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने फिर से टीम में वापसी का दावा ठोका है। दरअसल, पुजारा ने रणजी ट्रॉफी के मौजूदा सीजन में 800 रन का आंकड़ा पार कर लिया है। रविवार को पुजारा ने सौराष्ट्र के लिए खेलते हुए तमिलनाडु के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मुकाबले की दूसरी पारी में 800 रन का आंकड़ा पार किया।

पुजारा 41 पर नाबाद

चेतेश्वर पुजारा खबर लिखे जाने तक 41 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे। यह तीसरा मौका है जब पुजारा ने रणजी ट्रॉफी में 800 का आंकड़ा पार किया है। हालांकि 2008-09 के बाद उन्होंने पहली बार पुजारा के बल्ले से रणजी ट्रॉफी में 800 से ज्यादा रन बनाए। बता दें कि पुजारा रणजी ट्रॉफी के मौजूदा सीजन में बेहतरीन फॉर्म में हैं। उन्होंने दोहरे शतक के साथ इस सीजन का आगाज किया था। उसके बाद उन्होंने 2 शतक भी लगाए।

IND vs ENG: ध्रुव जुरैल की 90 रन की पारी के बाद फैंस ने कहा, केएस भरत के इंटरनेशनल करियर के ताबूत में ठोक दिया गया कील

WTC फाइनल के बाद टीम से बाहर हुए थे पुजारा

बता दें कि पुजारा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ WTC फाइनल 2023 के बाद से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। फाइनल में भारत की हार के बाद पुजारा को टीम से बाहर कर दिया गया था। पुजारा उस वक्त बेहद खराब फॉर्म से गुजर रहे थे, लेकिन उन्होंने रणजी ट्रॉफी में अपना फॉर्म हासिल किया और तब से वह घरेलू स्तर पर लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। पुजारा ने सीजन के पहले मैच में झारखंड के खिलाफ नाबाद 243 रन की पारी खेली थी।

ग्रुप स्टेज मैच में पुजारा की पारियां

उस दोहरे शतक के बाद पुजारा के बल्ले से ग्रुप स्टेज के मैचों में 49,43,43,66,91,3,0,110,25 और 108 का स्कोर किया। क्वार्टर फाइनल में तमिलनाडु के खिलाफ पुजारा पहली पारी में सिर्फ 2 रन पर आउट हो गए थे, लेकिन दूसरी पारी में पुजारा खबर लिखे जाने तक 41 पर नाबाद हैं। भारतीय टीम में पुजारा की जगह फिलहाल शुभमन गिल तीन नंबर पर बल्लेबाजी कर रहे हैं। हालांकि गिल का फॉर्म भी चिंताजनक है। नंबर 3 पर गिल लगातार फ्लॉप हो रहे हैं।