Champions Trophy: भारतीय टीम ने रोहित शर्मा की कप्तानी में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मुकाबले में पाकिस्तान की टीम को 6 विकेट से हरा दिया। भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी में तीसरी बार पाकिस्तान को हराया। भारत को इस मैच में विराट कोहली की नाबाद शतकीय पारी के दम पर जीत मिली और वो प्लेयर ऑफ द मैच भी बने।

भारत ने पाकिस्तान को हराया और चैंपियंस ट्रॉफी के इस सीजन में ये टीम इंडिया की लगातार दूसरी जीत रही है और इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ग्रुप बी की अंकतालिका में पहले स्थान पर पहुंच गई। वहीं पाकिस्तान की टीम को पहले न्यूजीलैंड और फिर भारत के हाथों हार मिली और अंकतालिका में इस टीम की स्थिति काफी खराब हो गई साथ ही पाकिस्तान इस हार के बाद इस टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर है तो वहीं टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में लगभग अपनी जगह पक्की कर ली है।

भारत पहले स्थान पर पहुंचा

इस बार ग्रुप ए में भारत के साथ पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, बांग्लादेश की टीम है। भारत ने अब तक 2 मैच खेले हैं और दोनों मैच जीतकर ग्रुप बी में 4 अंक के साथ पहले स्थान पर पहुंच गया है जबकि न्यूजीलैंड की टीम एक मैच खेला है और इसमें जीत दर्ज करते हुए 2 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है। वहीं पाकिस्तान की टीम ने अब तक 2 मैच खेले हैं और इन मैचों में उसे जीत नहीं मिली और जीरो अंक के साथ ये टीम चौथे स्थान पर है तो वहीं एक मैच खेल चुकी बांग्लादेश की टीम के भी कोई अंक नहीं है और वो तीसरे स्थान पर है।

ग्रुप बी में साउथ अफ्रीका पहले स्थान पर

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के 5वें मुकाबले तक की बात करें तो ग्रुप बी में साउथ अफ्रीका की टीम पहले स्थान पर है। साउथ अफ्रीका ने एक मैच खेले हैं और 2 अंक के साथ पहले स्थान पर है जबकि ऑस्ट्रेलिया भी एक मैच जीतकर 2 अंक के साथ ही पहले नंबर पर है। साउथ अफ्रीका नेट रन रेट के मामले में कंगारू टीम से आगे है जिसकी वजह से समान अंक होने की वजह से भी प्रोटियाज कंगारू से आगे हैं। वहीं इंग्लैंड और अफगानिस्तान की टीम ने एक भी मैच नहीं जीते हैं और ये टीमें तीसरे और चौथे नंबर पर हैं।