CT 2025: रोहित शर्मा की कप्तानी में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से ठीक पहले भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली और भारत ने इसमें 3-0 के जीत दर्ज की। भारत इस जीत के बाद बढ़े हुए मनोबल के साथ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में उतरेगा। आईसीसी के इस इवेंट में भारत के लिए कौन खिलाड़ी एक्स फैक्टर साबित होगा इसके बारे में टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने बताया। हैरानी की बात ये रही कि इसके लिए उन्होंने शुभमन गिल, रोहित शर्मा या फिर विराट कोहली जैसे किसी भी स्टार भारतीय क्रिकेटर का नाम नहीं लिया।
वरुण को टीम में क्यों किया गया शामिल, गंभीर ने बताया कारण
इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे मैच में जीत दर्ज करने के बाद भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने प्रेस कांफ्रेंस में हिस्सा लिया और इस दौरान कई सवालों के जवाब उन्होंने दिए। इस दौरान गंभीर से पूछा गया कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में यशस्वी जायसवाल की जगह वरुण चक्रवर्ती को मौका दिया गया इसके पीछे क्या कारण है। इसका जवाब देते हुए गंभीर ने कहा कि इसके पीछे कारण ये था कि हम चाहते थे कि खेल के मध्य में कोई ऐसा बॉलर हो जो हमें विकेट दिला सके और हम जानते हैं कि वरुण क्या कुछ कर सकते हैं। इसके अलावा वरुण विरोधी टीम के लिए बड़ा थ्रेट साबित हो सकते हैं।
गंभीर ने इसके बाद कहा कि ऐसी कई टीमें हैं जिनके खिलाफ वरुण ने नहीं खेला है और वो हमारी टीम के लिए एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं। वो टीम के लिए मध्यक्रम में विकेट ले सकते हैं जो हमारे लिए बड़ा एडवांटेज होगा। यही सब वजह है कि हमने टीम में वरुण को शामिल किया। हमें पता है कि यशस्वी जायसवाल काफी शानदार प्लेयर हैं और उनका भविष्य काफी अच्छा है, लेकिन हम टीम में सिर्फ 15 खिलाड़ियों को ही शामिल कर सकते हैं। आपको बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी में भारत का पहला लीग मैच बांग्लादेश के साथ होगा जबकि दूसरा मैच पाकिस्तान और फिर तीसरा मैच न्यूजीलैंड के साथ होगा।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रविंद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती।