Champions Trophy 2025 Final India vs New Zealand: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस टूर्नामेंट इतिहास का सबसे तेज शतक लगाने वाले डेविड वॉर्नर अपनी टीम की हार के बाद भारत पर भड़क गए। प्रोटियाज को सेमीफाइनल में कीवी टीम ने 50 रन से हरा दिया और फाइनल की रेस से बाहर कर दया।
मिलर का मानना है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले सेमीफाइनल मुकाबले से ठीक पहले उनकी टीम को जिस तरह से यात्रा करना पड़ी वो आदर्श स्थिति नहीं थी। दरअसल साउथ अफ्रीका को सेमीफाइनल से ठीक पहले दुबई में 24 घंटे से भी कम समय बिताने के बाद उन्हें कोई मैच खेले बिना सीधे पाकिस्तान वापस लौटना पड़ा। मिलर का मानना है कि अगर भारत का मैच दुबई में नहीं होता तो उनकी टीम के ऐसी स्थिति का सामना नहीं करना पड़ता।
भारत नहीं न्यूजीलैंड को करूंगा सपोर्ट
मिलर ने साउथ अफ्रीका बनाम न्यूजीलैंड सेमीफाइनल मैच के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह सिर्फ एक घंटे और 40 मिनट की फ्लाइट थी, लेकिन सच तो ये है कि हमें ऐसा करना पड़ा जो आदर्श नहीं था। हम दुबई शाम 4 बजे पहुंचे थे और सुबह 7.30 पर हमें वापस आना पड़ा। ऐसा नहीं था कि ये कोई 5 घंटे की उड़ान थी और हमारे पास रिकवर होने के लिए भी पर्याप्त समय था, लेकिन फिर भी जिस तरह से हमें जाना पड़ा और वापस आना पड़ा वो आदर्श स्थिति नहीं थी। मिलर ने कीवी के खिलाफ 67 गेंदों पर 100 रन की पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए।
मिलर ने कहा कि 360 रन से लक्ष्य का पीछा करना आसान नहीं होता भले ही आप कितनी भी अच्छी विकेट पर क्यों नहीं खेल रहे हों। इस मैच में जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता गया विकेट खराब होता गया और उन्होंने हमसे कहीं ज्यादा गेंद तो स्पिन किया। साउथ अफ्रीका के इस दिग्गज बल्लेबाज ने आगे कहा कि उन्हें उम्मीद है कि ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल रोमांचक और मजेदार होने वाला है, लेकिन मिलर ने साफ कर दिया कि वो इस मैच में मेन इन ब्लू का समर्थन नहीं करेंगे। उन्होंने घोषणा की कि दुबई में होने वाले खिताबी मुकाबले में मैं ब्लैक कैप्स का समर्थन करूंगा। मिलर ने यह कहते हुए अपनी बात समाप्त की कि मैं ईमानदारी से कहूं तो मुझे लगता है कि मैं न्यूजीलैंड के समर्थन करूंगा।