Champions Trophy 2025 Final India vs New Zealand: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मुकाबले में भारत का सामना कीवी टीम से होगा जिसने सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ कमाल का खेल दिखाया था और इस टूर्नामेंट में अब तक का सबसे बड़ा स्कोर बना डाला था। कीवी टीम के इस प्रदर्शन ने भारत को थोड़ा सोचने पर तो जरूर मजबूर किया होगा, लेकिन भारत के लिए अच्छी बात ये है कि दुई में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को लीग मैच में हराया था और फिर मजबूत कंगारू टीम को सेमीफाइनल मे हराने का कमाल किया था।
भारत इस टूर्नामेंट में अब तक एक भी मैच नहीं हारी है तो वहीं न्यूजीलैंड की टीम भारत के खिलाफ हार चुकी है और दुबई मे जो हार सैंटनर की टीम को मिली थी वो उसे भूले नहीं होंगे। भारत जब फाइनल में कीवी टीम के खिलाफ उतरेगा तब उसके पास मनोवैज्ञानिक बढ़त जरूर होगी तो वहीं न्यूजीलैंड सेमीफाइनल में बड़ी जीत के बाद काफी उत्साह में होगी। इसमें कोई शक नहीं है कि भारत-न्यूजीलैंड का मुकाबला बेहद रोमांचक होने वाला है, लेकिन इस मैच में किसे जीत मिल सकती है इसको लेकर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान व तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने बताया।
भारत की जीत की 60 फीसदी संभावना
वसीम अकरम ने टेन स्पोर्ट्स पर बात करते हुए माना कि भारत यकीनन टाइटल जीतने के लिए फेरवरेट है, लेकिन न्यूजीलैंड की टीम को कम नहीं समझना होगा। उन्होंने कहा कि भारत के लिए फाइनल जीतना आसान नहीं होने वाला है। हम अगर परसेंटेज में बात करें तो ये 30-70 तो नहीं होगा, लेकिन मेरा मानना है कि ये मैच 60-40 होगा। भारत की जीत की संभावना यहां 60 फीसदी है तो वहीं कीवी टीम की 40 फीसदी है। अकरम ने कहा कि ऐसा इस वजह से है क्योंकि न्यूजीलैंड दुबई में खेल चुकी है और उन्हें पता है कि यहां कि कंडीशन क्या है।
भारत ही फाइनल जीत रहा है ये कहना मुश्किल
अकरम ने आगे कहा कि भारत के पास कमाल के स्पिनर्स हैं, लेकिन न्यूजीलैंड के पास की 3 स्पिनर्स हैं जो भारतीय बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं। ऐसे में यह कहना कि भारत ही फाइनल जीत रहा है यह मुश्किल है। वहीं इस दौरान अजय जडेजा ने कहा कि कीवी टीम में इतनी ताकत है कि वो भारत को हरा सकते हैं। उस टीम में रचिन रवींद्र और केन विलियमसन जैसे बैटर हैं जो स्पिन को अच्छी तरह से खेल लेते हैं। भारत ने अगर एक भी गलती की तो कीवी टीम उन पर हावी हो जाएगी।