Ind vs NZ: पाकिस्तान की टीम का चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में क्या हाल हुआ ये हम सबने देखा और ये टीम बिना कोई मैच गंवाए ही ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई। इस टीम के पूर्व खिलाड़ी शोएब अख्तर और सानिया मिर्जा के पूर्व पति शोएब मलिक अपनी टीम को तो कोई अच्छी सलाह नहीं दे पाए, लेकिन अब इन दोनों ने न्यूजीलैंड को सलाह दी है कि क्या करके वो फाइनल में भारत को मात दे सकते हैं।

एक तरफ जहां कीवी टीम इस खिताब को 25 साल के बाद फिर से यानी दोबारा जीतने की कोशिश करेगी तो वहीं भारत 12 साल के बाद तीसरी बार चैंपियन बनने को कोशिश करेगा। इस मुकाबले के लिए भारत को फेवरेट माना जा रहा है, लेकिन न्यूजीलैंड के भी कमजोर नहीं आंका जा रहा है क्योंकि ये टीम उलट-फेर करने में माहिर है।

भूल जाओ आप भारत जैसी मजबूत टीम के खिलाफ खेल रहे हैं

फाइनल मुकाबले से पहले एक चर्चा के दौरान पाकिस्तान टीवी पर बात करते हुए अख्तर और मलिक ने एक सुर में भारत को हरान का टिप्स न्यूजीलैंड को दिया। शोएब अख्तर ने कहा कि अगर कीवी टीम को चैंपियन बनना है तो सबसे पहले उन्हें इस बात का ख्याल अपने जेहन से निकालना होगा कि वो अंडरडॉग हैं और उन्हें पूरे आत्मविश्वास से खेलना होगा। अख्तर ने कहा कि मिचेल सैंटनर की टीम को ये भूल जाना चाहिए कि उनके सामने भारत जैसी मजबूत टीम है। वो एक अच्छे कप्तान हैं और उन्हें भारतीय बल्लेबाजों को रोकने के लिए मजबूत रणनीति बनानी होगी, खासतौर पर रोहित शर्मा को रोकना होगा जो पहले 10 ओवर में बेहद आक्रामक खेलते हैं।

स्पिनर्स का डटकर करना होगा सामना

इसके बाद शोएब मलिक ने कहा कि न्यूजीलैंड के बैट्समैन को भारतीय स्पिनर्स के खिलाफ काफी समझदारी और धैर्य के साथ खेलना होगा। उन्होंने स्टीव स्मिथ का हवाला देते हुए कहा कि सेमीफाइनल में उन्होंने भारत के खिलाफ 73 रन की पारी खेली थी और ये टीम इंडिया के स्पिनरों को बेअसर करने का अच्छा तरीका था। भारत के बैटर की सबसे बड़ी ताकत उनकी स्ट्राइक को रोटेट करने की क्षमता है और न्यूजीलैंड को भी इसी रणनीति से केलना होगा। उनका कोई बैटर अगर 20-30 रन बना लेता है तो उसे फिर 80-90 या फिर शतक में बदलने की कोशिश करनी चाहिए।