ENG vs AUS: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के ओपनर बल्लेबाज बेन डकेट ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रिकॉर्ड तोड़ पारी खेली और 21 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। बेन डकेट ने इस मैच में 165 रन बनाए और ये इस टूर्नामेंट के इतिहास की सबसे बड़ी पारी साबित हुई।
बेन डकेट की इस पारी के दम पर इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में लाहौर में 50 ओवर में 8 विकेट पर 351 रन बनाए। चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में ये इंग्लैंड क्रिकेट टीम का अब तक का सबसे बड़ा स्कोर साबित हुआ। बेन डकेट अब इंग्लैंड की तरफ से आईसीसी वनडे टूर्नामेंट में भी सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए।
बेन डकेट ने तोड़ा 21 साल पुराना रिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस मैच में बेन डकेट ने गजब की पारी खेली और उन्होंने 143 गेंदों पर 3 छक्के और 17 चौकों की मदद से 165 रन की पारी खेली और वो इस टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बैटर बन गए। इससे पहले इस टूर्नामेंट में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के नाथन एस्टल के खिलाफ दर्ज था जिन्होंने 10 सितंबर 2004 को यूएसए के खिलाफ 151 गेंदों पर 177 रन की पारी खेली थी। एस्टल ने अपनी इस पारी के दौरान 6 छक्के और 13 चौके भी लगाए थे।
चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर
165 रन – बेन डकेट,2025
145* रन – नाथन एस्टल,2004
145 रन – एंडी फ्लावर,2002
141 रन – सचिन तेंदुलकर,1998
141* रन – सौरव गांगुली,2000
141 रन – ग्रीम स्मिथ,2009
तेंदुलकर से आगे निकले बेन डकेट
आईसीसी के वनडे टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम पर दर्ज था, लेकिन बेन ने उन्हें पीछे छोड़ दिया। सचिन ने साल 1998 में कंगारू टीम के खिलाफ 141 रन की पारी खेली थी, लेकिन बेन ने 165 रन की पारी खेलकर उन्हें पीछे छोड़ दिया।
आईसीसी वनडे टूर्नामेंट में कंगारू टीम के खिलाफ सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज
165 रन – बेन डकेट (2025)
141 रन – सचिन तेंदुलकर (1998)
132* रन – नील जॉनसन (1999)
130 रन – क्रिस हैरिस (1996)
129* रन – इब्राहिम जादरान (2023)
बेन डकेट ने तोड़ा एंड्रयू स्ट्रॉस का रिकॉर्ड
बेन डकेट अब आईसीसी वनडे टूर्नामेंट में इंग्लैंड की तरफ से सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए। बेन डकेट ने 165 रन की पारी खेलकर एंड्रयू स्ट्रॉस को पीछे छोड़ दिया जिन्होंने साल 2011 में भारत के खिलाफ 158 रन की पारी खेली थी। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर जेसन रॉय हैं जिन्होंने साल 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ 153 रन की पारी खेली थी।
आईसीसी वनडे टूर्नामेंट में इंग्लैंड के लिए सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज
165 रन – बेन डकेट बनाम ऑस्ट्रेलिया,2025
158 रन – एंड्रयू स्ट्रॉस बनाम भारत,2011
153 रन – जेसन रॉय बनाम बांग्लादेश,2019
148 रन – इयोन मोर्गन बनाम अफगानिस्तान,2019
140 रन – डेविड मालन बनाम बांग्लादेश,2023
पाकिस्तान में वनडे में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज
188रन – गैरी किर्टसन बनाम यूएई, रावलपिंडी 1996
181 रन – विव रिचर्ड्स बनाम श्रीलंका, कराची 1987
180रन – फखर जमान बनाम न्यूजीलैंड, रावलपिंडी 2023
165 रन – बेन डकेट बनाम ऑस्ट्रेलिया, लाहौर 2025
161 रन- एंड्रयू हडसन बनाम नेट रावलपिंडी, 1996
वनडे में इंग्लैंड के लिए सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर
182 रन (124) – बेन स्टोक्स बनाम न्यूजीलैंड, 2023
180 रन (121) – जेसन रॉय बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2018
171 रन (122) – एलेक्स हेल्स बनाम पाकिस्तान, 2016
167* रन (163) – रॉबिन स्मिथ बनाम ऑस्ट्रेलिया, 1993
165 रन (143) – बेन डकेट बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2025