Champions Trophy: भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के अपने दूसरे लीग मैच में 6 विकेट से हरा दिया और सेमीफाइनल में लगभग अपनी जगह पक्की कर ली। इस मैच में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और पाकिस्तान की टीम को 241 के स्कोर पर रोक दिया। इसके बाद भारत ने विराट कोहली की नाबाद 100 रन की पारी के दम पर जीत के लिए मिले टारगेट को आराम से चेज कर लिया।

पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली गजब की रिदम में नजर आए और वो जिस तरह से खेल रहे थे उसे देखकर लगा नहीं कि वो पिछले कुछ वक्त से खराब फॉर्म से गुजर रहे थे। हलाांकि पाकिस्तान के खिलाफ अपनी पारी के दौरान कोहली ने एक बड़ी गलती कर दी थी और अगर वो आउट हो जाते तो अपना शतक क्या अर्धशतक भी नहीं बना पाते। यही नहीं विराट कोहली की इस गलती को देखकर मैच के दौरान कमेंट्री कर रहे सुनील गावस्कर उनसे खफा नजर आए।

कोहली ने गेंद को हाथ से रोकने की कोशिश की

विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ भारत के लिए शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर के साथ अच्छी साझेदारी की, लेकिन इस दौरान उन्होंने एक बड़ी गलती कर दी। दरअसल भारत दूसरी पारी में बैटिंग कर रहा था और 21वेंओव के दौरान विराट कोहली ने एक शॉट लगाया और रन लेने के लिए दौड़े, लेकिन तभी नॉन स्ट्राइक एंड पर एक थ्रो आई और विराट ने रन पूरा करने के बाद उस थ्रो को अपने हाथ से रोक दिया। कोहली ने उस समय बॉल को हाथ से कैच करने की भी कोशिश की।

कोहली हो सकते थे कोहली ऑब्स्ट्रक्टिंग द फील्ड आउट

विराट कोहली उस वक्त 52 गेंदों का सामना कर चुके थे और वो 43 रन पर खेल रहे थे। हालांकि कोहली ने जब हाथ से गेंद को रोका तब कमेंट्री कर रहे सुनील गावस्कर गुस्से में नजर आए और उन्होंने कहा कि कोहली को ऐसा नहीं करना चाहिए था। उन्होंने कहा कि अगर कोहली गेंद को हाथ से नहीं रोकते तो पीछे खड़े पाकिस्तानी खिलाड़ी से मिसफील्डिंग हो सकती थी और भारत को एक एक्सट्रा रन की मिल सकता था। वहीं अगर पाकिस्तान की टीम अपील कर देती तो विराट कोहली ऑब्स्ट्रक्टिंग द फील्ड आउट हो जाते। वो तो उनकी किस्मत अच्छी थी कि पाकिस्तान की टीम ने ऐसा नहीं किया।