मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में हर साल की तरह इस साल भी ‘अनोखे’ क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है। शुक्रवार से इस टूर्नामेंट की शुरुआत हुई। इस बार ये टूर्नामेंट इसलिए खास है क्योंकि यहां जीतने वाली टीम को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए अयोध्या जाने का मौका मिलेगा। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए हर देशवासी अयोध्या जाना चाहता है, लेकिन हर किसी को यह अवसर नहीं मिल सकता, लेकिन इस टूर्नामेंट में जो भी खिलाड़ी खेल रहे हैं। उन्हें वह मौका मिल सकता है।

संस्कृत को प्रमोट करने के लिए हो रहा टूर्नामेंट

हर साल की तरह भोपाल में शुक्रवार से संस्कृत वार्षिक टूर्नामेंट का आगाज हो गया। इस टूर्नामेंट में सभी खिलाड़ी धोती पहनकर खेलते दिखे और सभी आपस में संस्कृत में बात करते नजर आए। अंपायर भी संस्कृत में बात करते दिखे। साथ ही मैच की कॉमेंट्री भी संस्कृत में हो रही थी। यह टूर्नामेंट संस्कृत भाषा को प्रमोट करने के लिए आयोजित किया जाता है। यह टूर्नामेंट आध्यात्मिक गुरु महर्षि महेश योगी द्वारा स्थापित संगठन के द्वारा आयोजित कराया जा रहा है। यह संगठन देश के कुछ हिस्सों में वैदिक स्कूल और सेमिनार चलाता है।

विजेता टीम को धनराशि भी मिलेगी

चार दिन तक चलने वाले इस टूर्नामेंट का आयोजन भोपाल के अंकुर ग्राउंड में हो रहा है। टूर्नामेंट में जीतने वाली टीम को ना सिर्फ अयोध्या जाने का मौका मिलेगा बल्कि ईनामी राशि भी मिलेगी। महर्षि मैत्री मैच समिति के सदस्य अंकुर पांडे ने बताया है कि विजेता टीम को 22 जनवरी को अयोध्या भेजा जाएगा। साथ ही 21 हजार रुपए की पुरस्कार राशि भी मिलेगी। वहीं रनरअप टीम को 11 हजार दिए जाएंगे। इस टूर्नामेंट में 12 टीम हिस्सा ले रही हैं।