वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में भारत की हार के साथ ही हेड कोच राहुल द्रविड़ का टीम इंडिया के साथ 2 साल का कार्यकाल समाप्त हो गया। अभी तक यह स्थिति स्पष्ट नहीं हुई है कि राहुल ही कोच बने रहेंगे या फिर टीम को नया कोच मिलेगा। इन सवालों के बीच खबर है कि बीसीसीआई ने फिर से राहुल द्रविड़ को अगले साल जून में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप तक कोच बने रहने का प्रस्ताव दिया है।
आशीष नेहरा ने ठुकराया प्रपोजल
एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई ने पहले गुजरात टाइटंस के कोच और पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा को टी20 कोच का प्रपोजल दिया था, लेकिन उन्होंने इसे ठुकरा दिया। इसके बाद बोर्ड ने राहुल द्रविड़ से ही मुख्य कोच बने रहने का अनुरोध किया है, लेकिन अभी तक द्रविड़ की तरफ से कोई कंफर्मेशन इस बारे में नहीं आया है। द्रविड़ विश्व कप तक तीनों फॉर्मेट में भारतीय टीम के कोच थे।
लक्ष्मण हैं अभी ऑस्ट्रेलिया सीरीज में टीम के कोच
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही घरेलू टी20 सीरीज में वीवीएस लक्ष्मण भारतीय टीम के हेड कोच की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। द्रविड़ अगर कोच के कार्यकाल को जारी नहीं रखते हैं तो लक्ष्मण ही इस वक्त इस जिम्मेदारी के लिए सबसे आगे हैं। बीसीसीआई अभी अगले सान जून में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप को लेकर पूरी योजना पर काम कर रही है। बोर्ड इस वक्त कोच से लेकर कप्तान तक पर विचार-विमर्श कर रहा है। 2024 का टी20 विश्व कप अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेला जाएगा।
रोहित और विराट से होनी है चर्चा
वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में भारत की हार के बाद से भारतीय क्रिकेट में कप्तान और हेड कोच को लेकर खींचतान चल रही है। दरअसल, विश्व कप खत्म होने के साथ ही राहुल द्रविड़ समेत पूरे सपोर्ट स्टाफ का टीम इंडिया के साथ कार्यकाल समाप्त हो गया था। वहीं कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली के फ्यूचर प्लान को लेकर भी स्थिति स्पष्ट नहीं हुई है। रोहित और कोहली अभी ब्रेक पर हैं, लेकिन जल्द ही उनसे टी20 और वनडे के फ्यूचर प्लान को लेकर चर्चा की जाएगी।