भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को टीम इंडिया की जर्सी के लिए नया किट स्पॉन्सर मिल गया है। बोर्ड ने MPL Sports के साथ तीन साल के लिए करार किया है। नए करार में सिर्फ पुरुष टीम नहीं बल्कि, महिला और अंडर-19 टीम भी शामिल है। तीनों टीमों की जर्सी पर 2023 तक एमपीएल का नाम दिखेगा। MPL भारत का सबसे बड़ा esports प्लेटफॉर्म है। टीम इंडिया फिलहाल ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर गई हुई है।

बोर्ड के मुताबिक, करार ऑस्ट्रेलिया दौरे से ही शुरू हो जाएगा। टीम इंडिया की जर्सी के अलावा एमपीएल स्पोर्ट्स को टीम इंडिया से जुड़े कपड़ों, टी-शर्ट, बैग्स और अन्य सामानों को बेचने का भी लाइसेंस प्राप्त हो गया है। एमपीएल स्पोर्ट्स सस्ती कीमत पर प्रशंसकों को जर्सी देगा। इस करार के बाद बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा, ‘‘हम 2023 तक भारतीय पुरुषऔर महिला राष्ट्रीय टीम के लिए किट स्पॉन्सर के रूप में एमपीएल के साथ करार करके खुश हैं। यह भारतीय क्रिकेट के लिए एक नए युग की शुरुआत है।’’

बोर्ड के सेक्रेटरी जय शाह ने कहा, ‘‘यह साझेदारी हमें टीम इंडिया और देश में खेल के व्यापार में एक नई सीमा तक ले जाती है। हम एमपीएल स्पोर्ट्स जैसे युवा भारतीय ब्रांड के साथ बेहतर तरीके से काम करने की उम्मीद कर रहे हैं। इस साझेदारी का उद्देश्य उच्च गुणवत्ता वाले भारतीय क्रिकेट से जुड़े प्रोडक्ट को फैंस तक आसानी से पहुंचाना है।’’एमपीएल स्पोर्ट्स किफायती उत्पादों की बड़ी रेंज ऑफर कर रहा है। इसमें मास्क, कलाई बैंड फुटवियर, हेड गियर आदि शामिल हैं। ब्रांड की योजना प्रशंसकों को निर्यात करने के लिए हाई क्वालिटी कपड़े और सामान लॉन्च करने की भी है।

हालांकि, बोर्ड ने यह नहीं बताया है कि करार कितने में हुआ है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एमपीएल प्रति मैच 65 लाख रुपए देगी। इससे पहले नाइकी टीम इंडिया का किट स्पॉन्सर करता था। नाइकी के साथ 2016 से 2020 तक 370 करोड़ रुपए का करार था। साथ ही वह 30 करोड़ की रॉयल्टी भी देती थी। वह प्रति मैच करीब 88 लाख रुपए देता था। नाइकी के साथ करार सितंबर में खत्म हो गया है।