टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए रविवार (4 जनवरी) को बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने बांग्लादेश की टीम का ऐलान कर दिया। मां दुर्गा के भक्त लिटन दास टीम की अगुआई करेंगे। इसके अलावा तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को भी टीम में जगह मिली है, जिन्हें विरोध के बाद इंडियन प्रीमियर लीग 2026 से बाहर करने से विवाद पैदा हो गया है। आईपीएल 2026 ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर को 9.20 करोड़ रुपये में खरीदा था।
भारत में मुस्तफिजुर के चुने जाने पर काफी विरोध हुआ। इसके कारण भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) शनिवार (3 जनवरी) के निर्देश पर कोलकाता नाइट राइडर्स को मुस्तफिजुर को रिलीज कर दिया। मुस्तफिजुर को रिलीज किए जाने के बाद बांग्लादेश सरकार ने बीसीबी को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के सामने मामले को उठाने और टी20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लदेश के मैच श्रीलंका में कराने की मांग करने को कहा है।
टी20 वर्ल्ड कप की बात करें तो बांग्लादेश की टीम 2007-2024 तक टूर्नामेंट के हर संस्करण का हिस्सा रही है, लेकिन अब-तक एक बार भी सेमीफाइनल तक भी नहीं पहुंच पाई है। ऐसे में वह 2026 में अच्छा प्रदर्शन करना चाहेगी। हालांकि, उसकी राह आसान नहीं होगी। ग्रुप सी में इंग्लैंड और वेस्टइंडीज जैसी टीमें हैं। इसके अलावा नेपाल और इटली भी हैं। बांग्लादेश को 3 मैच कोलकाता और 1 मैच मुंबई में खेलना है।
मुस्तफिजुर रहमान-तस्कीन अहमद पर निर्भर टीम
लिटन दास की अगुआई में बांग्लादेश की टीम 2026 में अच्छा प्रदर्शन करना चाहेगी। भारत और श्रीलंका में मैच होने से परिस्थितियां उसके अनुकूल होंगी। टीम मुस्तफिजुर रहमान और तस्कीन अहमद जैसे अनुभवी खिलाड़ियों की अगुआई वाले संतुलित गेंदबाजी आक्रमण पर बहुत ज्यादा निर्भर रहेगी। मेहदी हसन, नसुम अहमद और रिशाद हुसैन स्पिन गेंदबाजी के विकल्प हैं।
तिलक-ऋतुराज बाहर, श्रेयस की वापसी; न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान
बड़े नाम बाहर
बैटिंग काफी हद तक कप्तान पर निर्भर करेगी, लेकिन तंजीद हसन और परवेज हुसैन एमोन जैसे टॉप ऑर्डर के खिलाड़ी अहम होंगे। विकेटकीपर जाकिर अली और माहिदुल इस्लाम अंकन अपनी जगह बनाए रखने में नाकाम रहे हैं। शानदार फॉर्म में चल रहे नजमुल हुसैन शान्तो को भी टीम में जगह नहीं मिली है।
टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए बांग्लादेश की टीम
लिटन दास (कप्तान),मोहम्मद सैफ हसन (उप-कप्तान),तंजीद हसन, मोहम्मद परवेज हुसैन इमोन,तौहीद हृदोय,शमीम हुसैन,काजी नुरुल हसन सोहन,शक महेदी हसन,रिशद हुसैन,नसुम अहमद,मुस्तफिजुर रहमान, तंजीम हसन साकिब,तस्कीन अहमद,मोहम्मद शैफुद्दीन और शोरफुल इस्लाम।
टी20 वर्ल्डकप 2026 के लिए बांग्लादेश का शेड्यूल
| मैच | तारीख | वेन्यू | समय |
| बांग्लादेश बनाम वेस्ट इंडीज | 7 फरवरी | ईडन गार्डन, कोलकाता | भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे |
| बांग्लादेश बनाम इटली | 9 फरवरी | ईडन गार्डन, कोलकाता | भारतीय समयानुसार सुबह 11 बजे |
| बांग्लादेश बनाम इंग्लैंड | 14 फरवरी | ईडन गार्डन, कोलकाता | भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे |
| बांग्लादेश बनाम नेपाल | 17 फरवरी | वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई | भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे |
