बांग्लादेश प्रीमियर लीग (Bangladesh Premier League) 2022 के 13वें मैच में कोमिला विक्टोरियंस ने चट्टोग्राम चैलेंजर्स (Chattogram Challengers) को 52 रन से हराया। कोमिला विक्टोरियंस की इस सीजन यह लगातार तीसरी जीत है। वह पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है। उसके 3 मैच में 6 अंक हैं। वहीं, चट्टोग्राम चैलेंजर्स के 6 मैच में 6 अंक हैं। वह दूसरे नंबर पर है।

कोमिला विक्टोरियंस की इस जीत में फाफ डुप्लेसिस और कैमरन डेलपोर्ट (Cameron Delport) ने अहम भूमिका निभाई। डुप्लेसिस ने 8 चौके और 3 छक्के की मदद से 55 गेंद में नाबाद 83 रन बनाए। डेलपोर्ट ने 4 चौके और 3 छक्के की मदद से 23 गेंद में 51 रन की नाबाद पारी खेली। खास यह है कि फाफ डुप्लेसिस (Faf du Plessis) इंडियन प्रीमियर लीग में जहां 100 मैच खेल चुके हैं।

फाफ डुप्लेसिस आईपीएल 2021 में महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई वाली चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा थे। वहीं, डेलपोर्ट का अब तक आईपीएल डेब्यू नहीं हुआ है। वह आईपीएल 2020 के लिए हुई नीलामी में भी नहीं बिके थे, जबकि उनका बेस प्राइस सिर्फ 40 लाख रुपए था।

चट्टोग्राम स्थित जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में खेले गए बीपीएल (BPL 2022) के 13वें मैच की बात करें तो चट्टोग्राम चैलेंजर्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोमिला विक्टोरियंस ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 183 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी चट्टोग्राम चैलेंजर्स की पूरी टीम 17.3 ओवर में 131 रन पर पवेलियन लौट गई।

कोमिला विक्टोरियंस की ओर से नहीदुल इस्लाम ने 3 विकेट लिए। वहीं, मुस्तफिजुर रहमान, तनवीर इस्लाम और शोहिदुल इस्लाम ने 2-2 विकेट लिए। करीम जानत में भी एक विकेट लेने में सफल रहे। इससे पहले कोमिला विक्टोरियंस के ओपनर और विकेटकीपर लिटन दास ने 5 चौके और एक छक्के की मदद से 34 गेंद में 47 रन बनाए।

लिटन दास ने डुप्लेसिस के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 80 रन की साझेदारी की। डुप्लेसिस ने 40 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया। डुप्लेसिस ने डेलपोर्ट के साथ चौथे विकेट के लिए 98 रन की नाबाद साझेदारी की। डेलपोर्ट ने 22 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया था।