बांग्लादेश ने कुछ दिन पहले न्यूजीलैंड में पहली वनडे इंटरनेशनल जीत दर्ज की थी और अब इसी टीम ने कीवियों को उन्हीं के घर में पहली बार टी20 इंटरनेशनल मैच में हरा दिया है। दरअसल, नेपियर में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड को 5 विकेट से हरा दिया। 135 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम ने इस लक्ष्य को 18.4 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास इस जीत के हीरो रहे। उन्होंने सबसे अधिक 42 रन की पारी खेली।
न्यूजीलैंड ने 20 पर गंवा दिए थे 4 विकेट
बांग्लादेश ने इस जीत के साथ ही तीन टी20 मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। बता दें कि बांग्लादेश ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया था जो कि सही साबित हुआ। बांग्लादेशी गेंदबाजों ने कीवियों की धज्जियां उड़ा दी। न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी की शुरुआत खराब रही और मेजबान टीम ने 20 रन पर ही 4 विकेट खो दिए थे। इसके बाद जिमी नीशम (48) और मिचेल सैंटनर (23) ने न्यूजीलैंड की पारी को संभाला और टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।
शोरिफुल ने चटकाए तीन विकेट
बांग्लादेश की ओर से शोरिफुल इस्लाम ने 3 और मुस्तफिजुर रहीम ने 2 विकेट चटकाए। शोरिफुल इस्लाम ने 4 ओवर के स्पैल में 26 रन देकर 3 विकेट लिए। वहीं मुस्तफिजुर और मेहदी हसन को 2-2 विकेट मिले। मुस्तफिजुर ने अपने स्पैल में 15 रन देकर 2 विकेट चटकाए। वहीं मेहदी ने 4 ओवर में 14 रन देकर 2 विकेट लिए। तंजीम हसन शाकिब और रिशाद हुसैन को 1-1 विकेट मिला।
लिटन ने खेली नाबाद पारी
135 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश ने बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया। हालांकि बांग्लादेश की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। 13 के स्कोर पर ही टीम को पहला झटका लग गया था। रोनी ताल्लुकदार 10 रन की पारी खेलकर एडम मिल्ने का शिकार बने थे। उसके बाद नजमुल हुसैन शांतो भी 19 रन बनकार पवेलियन लौट गए। सौम्य सरकार को (22) को बेन सीअर्स ने पवेलियन भेजा था। एक तरफ से विकेट गिरते जा रहे थे, लेकिन लिटन दास ने एक छोर संभाले रखा। लिटन दास ने 42 रन की नाबाद पारी खेल अपनी टीम को ऐतिहासिक जीत दिलाई।