बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच ढाका में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में बाजी पलट गई है। एक समय अपनी पहली पारी में 45 रन पर 5 विकेट गंवा चुकी न्यूजीलैंड अब जीत के करीब है। दूसरी पारी में बांग्लादेश की टीम 144 रन पर सिमट गई, जिसके बाद कीवी टीम को जीत के लिए 137 रन का लक्ष्य मिला। खबर लिखे जाने तक न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी में 2 विकेट के नुकसान पर 24 रन बना लिए हैं और उसे जीत के लिए 113 रन की जरूरत है। क्रीज पर टॉम लेथम और हेनरी निकोलस टिके हैं।

एजाज पटेल की फिरकी में फंसे बांग्लादेशी बल्लेबाज

बांग्लादेश की दूसरी पारी में न्यूजीलैंड के फिरकी गेंदबाज एजाज पटेल ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने 18 ओवर की गेंदबाजी में 57 रन देकर 6 विकेट अपने नाम किए। यह पटेल के अब तक के टेस्ट करियर में चौथा 5 विकेट हॉल है। उन्होंने इस टेस्ट की पहली पारी में सिर्फ 2 विकेट लिए थे। दूसरी पारी में एजाज ने पहले ही ओवर में महमूदुल हसन जॉय को बोल्ड करके पहला विकेट लिया था। इसके बाद मोमिनुल हक (10), मेहदी हसन मिराज (3), नुरुल हसन (0), शोरीफुल इस्लाम (8) और जाकिर हसन (59) को पवेलियन भेजा।

एक समय 45 पर 5 विकेट गंवा चुकी थी न्यूजीलैंड

बारिश से प्रभावित इस मैच में न्यूजीलैंड की टीम एक समय 45 रन पर 5 विकेट गंवा चुकी थी और जीत की उम्मीद बहुत कम थी, लेकिन ग्लेन फिलिप्स ने 87 रन की पारी खेलकर अपनी टीम को संकट से निकाला। ढाका टेस्ट के तीसरी दिन न्यूजीलैंड ने अपनी पारी 55/5 से आगे शुरू की थी। ग्लेन फिलिप्स ने 72 गेंद के अंदर 87 रन की धमाकेदार पारी खेल टीम का स्कोर 180 तक पहुंचाया। फिलिप्स ने 120 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए अपनी पारी में 9 चौके और 4 छक्के लगाए।

फिलिप्स ने पहली पारी में चटकाए थे 3 विकेट

बांग्लादेश ने पहली पारी में 172 रन बनाए थे। जवाब में न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 180 रन बनाए। न्यूजीलैंड को पहली पारी में 8 रन की बढ़त मिली। न्यूजीलैंड के ग्लेन फिलिप्स ने पहली पारी में गेंद से भी अच्छा योगदान दिया था। उन्होंने 12 ओवर की गेंदबाजी में 31 रन देकर 3 विकेट लिए थे। मिचेल सैंटनर ने भी 3 विकेट चटकाए थे। पहली पारी में एजाज पटेल ने 2 विकेट लिए थे।