बांग्लादेश की टीम पाकिस्तान में पहली बार टेस्ट सीरीज जीतने की कगार पर है और मेजबान टीम खराब प्रदर्शन के कारण आलोचनाओं के घेरे में है। पिछले दो ICC (आईसीसी) टूर्नामेंट (वनडे विश्व कप 2023 और 2024 टी20 विश्व कप) से पाकिस्तान क्रिकेट टीम की शर्मनाक विदाई के बाद यह आलोचना और भी बढ़ गई है। बल्लेबाजी में खराब प्रदर्शन करने वाले बाबर आजम की आलोचना अब पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व मुख्य चयनकर्ता मोहम्मद वसीम ने ‘जिद्दी’ कप्तान के तौर पर की है।
कुछ खिलाड़ियों की वजह से खराब था ड्रेसिंग रूम का माहौल
मोहम्मद वसीम ने कहा कि ड्रेसिंग रूम का माहौल कुछ खिलाड़ियों की वजह से खराब था। वसीम ने मुख्य चयनकर्ता के तौर पर उन खिलाड़ियों को हटाने की कोशिश की, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। उन्होंने कहा, ‘मैं नाम नहीं लूंगा, लेकिन चार कोचों ने कहा कि खिलाड़ियों का एक समूह टीम के लिए कैंसर है। अगर वे टीम का हिस्सा हैं, तो पाकिस्तान जीत नहीं सकता। मैंने उन्हें टीम से हटाने की कोशिश की, लेकिन टीम प्रबंधन ने उन्हें फिर से बुला लिया।’
बाबर आजम बहुत जिद्दी था
क्रिकेट पाकिस्तान से बात करते हुए वसीम ने बाबर आजम के लिए कहा, ‘उसे बदलाव के फायदे समझाना बहुत कष्टदायक था। वह बहुत जिद्दी था। मैंने उसे कुछ फैसलों के लिए राजी करने के लिए अपनी सीमाओं को लांघ दिया। वह बदलाव स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं था।’
टीम संस्कृति के बारे में आगे वसीम ने इमाद वसीम और आजम खान जैसे खिलाड़ियों का नाम लिया। ये वही खिलाड़ी हैं जो चोटों या फिटनेस समस्याओं से पीड़ित होने के बावजूद प्रमुख टूर्नामेंट्स में टीम का हिस्सा रहे हैं।
मोहम्मद वसीम ने कहा, ‘इमाद को घुटने में चोट है, लेकिन वह इसे वर्षों से छिपा रहा है। हम हमेशा आजम खान की फिटनेस के स्तर के बारे में बात करते हैं, लेकिन इमाद भी इसी समस्या से पीड़ित हैं। उन्हें इसी कारण से टीम से बाहर किया गया था। मैंने भी अपने कार्यकाल के दौरान उन्हें बाहर रखा था, ताकि वह अपनी फिटनेस पर काम कर सकें।’
दूसरे टेस्ट में बांग्लादेश जीत के करीब
बता दें कि रावलपिंडी में अपने दूसरे टेस्ट के चौथे दिन स्टम्स के समय बांग्लादेश को दो मैच की सीरीज में क्लीन स्वीप करने के लिए 143 रन की जरूरत थी और उसके सभी 10 विकेट गिरना शेष था। अगर ऐसा होता है, तो यह 10वां टेस्ट होगा, जिसमें पाकिस्तान घरेलू मैदान पर जीत दर्ज नहीं कर पाया है।