बाबर आजम ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम की कप्तानी से इस्तीफे का ऐलान कर दिया है। बाबर ने एक साल से भी कम समय के अंदर दूसरी बार कप्तानी छोड़ने का फैसला किया। बाबर ने मंगलवार देर रात एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए यह ऐलान किया कि वह व्हाइट बॉल टीम की कप्तानी छोड़ रहे हैं और अब अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान केंद्रित करेंगे। बाबर ने इस सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बताया है कि उन्होंने इस फैसले के बारे में पिछले महीने ही पीसीबी को सूचित कर दिया था।

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले छोड़ी कप्तानी

बाबर आजम का कप्तानी छोड़ने का फैसला ऐसे समय आया है जब पाकिस्तान को अगले साल चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी करनी है। हालांकि इसी साल टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तानी टीम के शर्मनाक प्रदर्शन के बाद से उनकी कप्तानी सवालों के घेरे में थी। पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने बाबर की कप्तानी की खूब आलोचना की थी। दरअसल, पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप में भी टीम के खराब प्रदर्शन के बाद उन्होंने कप्तानी से इस्तीफा दिया था, लेकिन इसी साल टी20 वर्ल्ड कप से पहले उन्हें फिर से कप्तानी दी गई थी।

बाबर ने सोशल मीडिया पोस्ट में क्या कहा?

ट्विटर (वर्तमान में एक्स) के माध्यम से बाबर ने एक पोस्ट के जरिए कप्तानी छोड़ने के फैसले की जानकारी फैंस को दी है। उन्होंने अपनी इस पोस्ट में कहा है, “मैंने पाकिस्तान मेन्स क्रिकेट टीम के कप्तान के रूप में इस्तीफा देने का फैसला किया है। इस टीम का नेतृत्व करना मेरे लिए हमेशा ही सम्मान की बात रही, लेकिन अब मेरे लिए पद छोड़ने और अपनी खेल भूमिका पर ध्यान केंद्रित करने का समय आ गया है। कप्तानी एक पुरस्कृत अनुभव रहा है, लेकिन इसने मेरे कार्यभार को काफी बढ़ा दिया था।”

बल्लेबाजी पर नहीं दे पा रहा था ध्यान- बाबर

बाबर आजम ने आगे कहा है कि वर्कलोड बढ़ने की वजह से मैं अपने प्रदर्शन पर भी ध्यान नहीं दे पा रहा था, इसलिए मैं अब अपने प्रदर्शन को ही प्राथमिकता देना चाहता हूं और अपनी बल्लेबाजी का आनंद लेना चाहता हूं। इसके अलावा बाबर ने परिवार के साथ क्वालिटी टाइम बिताने की भी इच्छा जाहिर की है। बाबर ने आगे कहा है कि पद छोड़ने से मुझे आगे बढ़ने में स्पष्टता मिलेगी और मैं अपने खेल और व्यक्तिगत विकास पर अधिक ध्यान केंद्रित कर पाऊंगा।

2023 वर्ल्ड कप के बाद उनकी कप्तानी पर उठे थे सवाल

बता दें कि बाबर को पाकिस्तान क्रिकेट टीम की कमान साल 2020 में मिली थी। उस वक्त पीसीबी ने उन्हें तीनों फॉर्मेट का कप्तान बना दिया था। बतौर कप्तान बाबर का खेल भी बेहतरीन था, लेकिन 2023 वर्ल्ड कप में टीम के शर्मनाक प्रदर्शन के बाद उनकी कप्तानी पर सवाल उठे और फिर उन्होंने विश्व कप के बाद कप्तानी छोड़ दी थी, लेकिन इसी साल टी20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले उन्हें फिर से व्हाइट बॉल का कप्तान घोषित किया था, लेकिन पाकिस्तान ग्रुप स्टेज पर ही भारत और अमेरिका के खिलाफ मैच हारकर बाहर हो गया था।