वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के बीच इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने बुधवार को अपनी ताजा टेस्ट रैंकिंग जारी की। इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच हुए एकमात्र टेस्ट के बाद बल्लेबाजों की रैंकिंग में एक बदलाव हुआ है। दरअसल, पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को रैंकिंग में एक पायदान का फायदा हुआ है। बाबर आजम अब पांचवे से चौथे पायदान पर पहुंच गए हैं। इंग्लैंड के जो रूट को पोजिशन का नुकसान हुआ है।
इंग्लिश बल्लेबाज को हुआ सबसे ज्यादा फायदा
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम 862 रेटिंग के साथ चौथे स्थान पर हैं, जबकि जो रूट 861 रेटिंग के साथ चौथे स्थान पर खिसक गए हैं। शीर्ष की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन 915 रेटिंग के साथ अभी भी टॉप पर बने हुए हैं। न्यूजीलैंड के केन विलियमसन दूसरे और ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ तीसरे स्थान पर हैं। टेस्ट रैंकिंग में इंग्लिश बल्लेबाज ओली पोप ने सबसे अधिक 10 स्थानों की छलांग लगाई है। ओली पोप 637 रेटिंग के साथ 23वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
टॉप 10 बल्लेबाजों में ऋषभ पंत इकलौते भारतीय
आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में टॉप 10 बल्लेबाजों की बात करें तो उसमें ऋषभ पंत इकलौते भारतीय बल्लेबाज हैं। आपको बता दें कि ऋषभ पंत दिसंबर 2022 के बाद से इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हैं। दिसंबर में उनका एक्सीडेंट हुआ था और तभी से वह हर फॉर्मेट से दूर हैं। ऋषभ ने दिसंबर 2022 में ही आखिरी टेस्ट खेला था। इसके बावजूद भी ऋषभ टॉप 10 बल्लेबाजों की सूची में बने हुए हैं। ऋषभ अभी 766 रेटिंग के साथ 10वें स्थान पर हैं। एक्सीडेंट होने से पहले वह सातवें स्थान पर थे।
आईसीसी के टॉप 10 टेस्ट बल्लेबाज
मार्नस लाबुशेन- 915 अंक
केन विलियमसन- 883 अंक
स्टीव स्मिथ- 872 अंक
बाबर आजम- 862 अंक
जो रूट- 861 अंक
ट्रैविस हैड- 853 अंक
उस्मान ख्वाजा- 815 अंक
डेरिल मिचेल- 792 अंक
दिमुथ करुणारत्ने- 780 अंक
ऋषभ पंत- 766 अंक