पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। एशिया कप में शर्मनाक प्रदर्शन के बाद से देशवासियों की आलोचना का सामना कर रहे बाबर आजम को पुलिस ने पकड़ लिया है। दरअसल, बाबर आजम को राष्ट्रीय राजमार्ग और मोटरवे पुलिस ने ओवर स्पीडिंग के अपराध में पकड़ लिया है और उनका चालान भी काट दिया है।
ऑडी के साथ ओवर स्पीडिंग करते दिखे बाबर
पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बाबर आजम की एक पिक्चर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें बाबर रोड किनारे अपनी ऑडी गाड़ी के साथ खड़े हैं। इस फोटो में बाबर के साथ एक पुलिसकर्मी भी दिख रहा है। बताया जा रहा है कि बाबर का पुलिस ने ओवर स्पीडिंग का चालान काट दिया। इस दौरान बाबर आजम को पुलिस अधिकारी के साथ शांतिपूर्वक बातचीत करते भी देखा गया।
मई में भी पकड़े गए थे बाबर आजम
बता दें कि बाबर आजम को इस साल मई में भी पुलिस ने पकड़ा था। जानकारी के मुताबिक, बाबर को लाहौर के लिबर्टी चौक के एक्साइज अधिकारियों ने रोका था। अधिकारियों ने उनकी गाड़ी की नंबर प्लेट के चलते उन्हें रोका था। बाबर आजम की गाड़ी की नंबर प्लेट पर नंबर का साइज काफी छोटा था, जो मानक आकार के नियमों का उल्लंघन था।
बाबर आजम के हुए थे दस्तावेज चैक
नियमों के पालन के बारे में चिंतित अधिकारियों ने सिफारिश की थी कि बाबर अपनी नंबर प्लेट को मानक नंबर प्लेट से बदल लें। एक्साइज के अधिकारियों ने बाबर के वाहन रजिस्ट्रेशन और अन्य दस्तावेजों का वेरिफिकेशन किया। इसके बाद थोड़ी देर की असुविधा के बाद बाबर आजम को छोड़ दिया गया। उस समय भी बाबर आजम ने मिलनसार स्वभाव का परिचय दिया था।