इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में दिल्ली कैपिटल्स के स्टार गेंदबाज अक्षर पटेल ने अपने 28वें जन्मदिन को बेहद खास बना दिया। अक्षर ने जन्मदिन (20 जनवरी 2022) के जश्न के बीच अपनी गर्लफ्रेंड मेहा को शादी के लिए प्रपोज कर दिया। अक्षर पटेल ने बेहद ही रोमांटिक अंदाज में मेहा को प्रपोज किया। उन्होंने बाद में सगाई का खुलासा भी किया। सोशल मीडिया पर पोस्ट की गईं उनकी तस्वीरें वायरल हैं।
गुजरात क्रिकेट टीम में अक्षर पटेल के साथ खेलने वाले उनके दोस्त चिंतन गाजा ने सबसे पहले उन पलों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं और भारतीय क्रिकेटर की सगाई की जानकारी सार्वजनिक की। गाजा ने इंस्टाग्राम स्टोरीज के जरिए कुछ अनदेखी तस्वीरें साझा कीं।
तस्वीरों में मेहा के पार्टनर और भारतीय क्रिकेटर ने घुटने के बल बैठकर अपने प्यार का इजहार किया। अक्षर ने जिस जगह मेहा को प्रपोज किया वहां फूलों से बहुत बड़ा हार्ट बनाया गया था। वहीं, बहुत बड़े अक्षरों में MARRY ME (मुझसे शादी करो) लिखा हुआ था। अक्षर पटेल ने एक घुटने के बल बैठकर मेहा को शादी के लिए प्रपोज किया।
इसके बाद अक्षर पटेल ने भी इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर कीं। उन्होंने तस्वीरों के कैप्शन में लिखा, ‘आज यह जिंदगी की एक नई शुरुआत है, आज से हमेशा एक साथ। आपको हमेशा के लिए प्यार।’ मेहा का इंस्टाग्राम प्रोफाइल देखने से पता चलता है कि वह पेशे से डायटीशियन और न्यूट्रिशन स्पेशिलस्ट हैं।
अक्षर पटेल ने कुछ महीने पहले ही घरेलू टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन करके फैंस का दिल जीता था। हालांकि, चोटिल होने के कारण वह कुछ समय तक मैदान से बाहर रहे। अब वह फिट हैं और जल्द ही मैदान पर टीम इंडिया के लिए खेलते नजर आ सकते हैं।



अक्षर पटेल को टीम इंडिया के सदस्यों की तरफ से बधाई संदेश भी मिले। टीम इंडिया के विकेटकीपर ऋषभ पंत ने अक्षर को मजेदार अंदाज में बधाई दी। दिल्ली कैपिटल्स के साथी ऋषभ पंत ने अक्षर के इंस्टाग्राम पोस्ट पर कमेंट किया, ‘मेरे थेपलों को बधाई।’
आईपीएल 2022 के लिए दिल्ली कैपिटल्स ने 9 करोड़ रुपए में उनको रिटेन किया है। गुजरात के आणंद में 20 जनवरी 1994 को जन्में अक्षर पटेल ने 2014 में शेख जायद स्टेडियम में एमएस धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के खिलाफ आईपीएल की शुरुआत की थी। अक्षर आईपीएल में अब तक 109 मैच खेल चुके हैं।