Pat Cummins On Virat Kohli, Babar Azam, Kane Williamson And Joe Root: आधुनिक समय के महान बल्लेबाज विराट कोहली, जो रूट, बाबर आजम और केन विलियमसन में कुछ समानताएं हैं। इसका खुलासा ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट क्रिकेट टीम के कप्तान पैट कमिंस ने किया है। कमिंस ने सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क द्वारा आयोजित मीडिया इंटरेक्शन के दौरान एक सवाल के जवाब में मैच के दौरान गेंद पर लार के इस्तेमाल के प्रतिबंध पर भी अपनी राय रखी।

कोहली, बाबर, रूट और विलियमसन के लिए कमिंस ने कहा, ‘वे सभी अपने खेल को अविश्वसनीय रूप से अच्छी तरह से जानते हैं, वे कभी भी घबराते नहीं हैं, लंबे समय तक बल्लेबाजी करने में खुश होते हैं।’ बाबर आजम की तुलना विराट कोहली से करने को लेकर कमिंस ने कहा, ‘वे दोनों वास्तव में पूर्ण बल्लेबाज हैं। चाहे आप किसी भी फॉर्मेट में खेलें, वे दोनों आपको चुनौती पेश करेंगे। दोनों बेहतरीन खिलाड़ी है। दोनों ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कई बार शतक लगाए हैं।’

आईपीएल 2022 को लेकर कमिंस ने कहा, ‘काफी उत्साहित हूं। यह बहुत अच्छी बात है कि टीम के अधिकांश खिलाड़ियों को साथ रखने में सफल रही है। ज्यादातर खिलाड़ी और सहयोगी सदस्य एक दूसरे को अच्छी तरह से जानते हैं।’ श्रेयस अय्यर को कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) का कप्तान बनाए जाने पर भी कमिंस ने अपनी राय रखी।

पैट कमिंस ने कहा, ‘श्रेयस और मैं दिल्ली (डेयरडेविल्स) के लिए खेल चुके है। हमने अच्छा प्रदर्शन किया। वह बहुत शांत व्यक्ति की तरह लग रहा है। वह इस समय शानदार लय में है।’ कमिंस ने आईपीएल 2017 में श्रेयस अय्यरय के साथ ड्रेसिंग रूम साझा किया था।

क्रिकेट के नियम बनाने वाली शीर्ष संस्था मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) ने हाल ही में मैच के दौरान गेंद पर लार के इस्तेमाल पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है। उसका यह फैसला अक्टूबर 2022 से लागू होगा।

एमसीसी के इस फैसले पर पैट कमिंस ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता लार पर प्रतिबंध लगाने से स्विंग गेंदबाजों का प्रदर्शन प्रभावित होगा। मुझे नहीं लगता कि लार ने स्विंग पर बड़ा प्रभाव डाला है। हम पसीने का इस्तेमाल कर सकते हैं, इसलिए यह बहुत बड़ी बात नहीं है।’