ऑस्ट्रेलिया के लिए 1 वनडे और 2 टी20 मुकाबले खेलने वाले तेज गेंदबाज स्पेंसर जॉनसन इसी साल जून में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम में जगह बनाना चाहते हैं और इसके लिए वह आईपीएल 2024 को अच्छा बनाने की तैयारी में जुटे हैं। जॉनसन ने कहा है कि उनकी नजरें टी20 विश्व कप टीम में जगह बनाने पर टिकी हैं और अगर आईपीएल में उनका प्रदर्शन अच्छा रहा तो उन्हें विश्व कप टीम में जगह मिल सकती है।

गुजरात ने खरीदा था 10 करोड़ में

स्पेंसर जॉनसन आईपीएल 2024 में गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। गुजरात ने जॉनसन को ऑक्शन के दौरान 10 करोड़ रुपए में खरीदा था। 50 लाख के बेस प्राइज वाले जॉनसन को खरीदने के लिए दिल्ली और गुजरात फ्रेंचाइजी के बीच होड़ देखने को मिली थी और आखिर में 10 करोड़ में गुजरात टाइटंस ने जॉनसन को टीम में शामिल किया था। जॉनसन का यह पहला आईपीएल सीजन होगा।

केएल राहुल के बारे में इरफान पठान ने आखिर क्यों कहा, वह ऑटोमेटिक कारों के युग में गियर वाली कार हैं

बीबीएल के स्टार गेंदबाज हैं स्पेंसर जॉनसन

स्पेंसर जॉनसन ने ऑस्ट्रेलिया के अखबार पर्थ नाउ से बातचीत में कहा है, “आस्ट्रेलिया के लिए कुछ मैच में शानदार प्रदर्शन करना अच्छा होगा, लेकिन विश्व कप में अभी लंबा समय है। और अगर मेरा आईपीएल में प्रदर्शन अच्छा रहता है तो पूरी उम्मीद है कि मैं विश्व कप टीम में शामिल हो सकता हूं। ’’ ऑस्ट्रेलिया के लिए सिर्फ 3 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले स्पेंसर BBL के एक फेमस गेंदबाज हैं। 2023-24 सीजन में उन्होंने 11 पारियों में 19 विकेट चटकाए थे।

29 टी20 मैचों में लिए हैं 35 विकेट

स्पेंसर जॉनसन ने आगे कहा कि मुझे उम्मीद है कि बिग बैश लीग में मैंने जो प्रदर्शन किया है उसके आधार पर मुझे टी20 वर्ल्ड कप टीम में जगह मिल सकती है। बता दें कि टी20 विश्व कप इसी साल जून में वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेला जाएगा। जॉनसन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए जो 3 टी20 इंटरनेशनल खेले हैं उनमें उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला है। जॉनसन ने अब तक 29 टी20 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 35 विकेट झटके हैं।

भाषा इनपुट के साथ