आईसीसी महिला वनडे विश्व कप 2025 का खिताब हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में टीम इंडिया ने जीत लिया है। फाइनल में भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 52 रन से मात देकर पहली बार विश्व कप अपने नाम किया। 30 सितंबर को जब विश्व कप का आगाज हुआ था तो उस वक्त भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जैसी टीमें भी खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही थीं, लेकिन इन दोनों को ही सेमीफाइनल में हारकर बाहर होना पड़ा। इंग्लैंड को दक्षिण अफ्रीका के हाथों हार मिली जबकि भारत ने ऑस्ट्रेलिया को नॉकआउट मुकाबले में करारी शिकस्त दी थी।

2023 का ‘खामियाजा’ भुगत रहा ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम हो या फिर मेन्स टीम इन दोनों को ही पिछले कुछ समय से आईसीसी ट्रॉफी नसीब नहीं हो रही। दोनों ही टीमें आईसीसी टूर्नामेंट के नॉकआउट में हार जाती हैं। अब इसकी वजह तो क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को बेहतर पता होगी, लेकिन सोशल मीडिया पर लोगों ने इसकी एक ‘बड़ी वजह’ को ढूंढ निकाला है। ऑस्ट्रेलिया की झोली में आखिरी आईसीसी ट्रॉफी 2023 में आई थी जब मेन्स टीम ने वनडे विश्व कप के फाइनल में भारत को हराया था और यही वह मौका था जब ऑस्ट्रेलिया ने उस ट्रॉफी की ‘बेकदरी’ की थी जिसका खामियाजा ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट 2 साल से भुगत रहा है।

टांग टूटी है हौसला नहीं… भारतीय टीम के साथ व्हीलचेयर से उठ डांस करने लगीं प्रतिका रावल,भावुक कर देंगी स्मृति की साथी की बातें

मिचेल मार्श ने किया था ट्रॉफी का अनादर

बता दें कि 2023 विश्व कप जीतने के बाद ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने ट्रॉफी का ‘अनादर’ किया था और यही वजह है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम पिछले 2 साल में 5 आईसीसी खिताब जीतने के मौके गंवा चुकी है। फाइनल में भारत को हराने के बाद ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मिचेल मार्श ने ट्रॉफी पर पैर रखकर जश्न मनाया था। उनकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी जिसको लेकर भारतीय फैंस ने उनकी खूब आलोचना की थी। उस ट्रॉफी के अनादर का ऐसा श्राप ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट को लगा है कि 2 साल से मेंन्स और विमेंस टीम आईसीसी का खिताब नहीं जीत पा रही।

ये हैं वह पांच मौके

टी20 वर्ल्ड कप 2024 (मेन्स)

2023 के बाद टी20 विश्व 2024 पहला ऐसा मौका था जब ऑस्ट्रेलियाई टीम की यहां दुर्गति हुई। ऑस्ट्रेलिया की मेन्स टीम ग्रुप स्टेज पर ही हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई। सुपर 8 में ऑस्ट्रेलिया को पहले अफगानिस्तान ने मात दी थी और उसके बाद भारत ने उसे हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया था।

टी20 वर्ल्ड कप 2024 (विमेंस)

इसके बाद 2024 में ही महिला टी20 वर्ल्ड कप में भी ऑस्ट्रेलिया की टीम सेमीफाइनल में हार गई थी। दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से रौंदा था।

सुंदरता नहीं, अब खेल से होगी महिला क्रिकेटरों की पहचान; विश्व विजेता बनने के बाद भारत में होगा वुमन्स क्रिकेट के नए युग का आगाज

चैंपियंस ट्रॉफी 2025

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से रौंदा था। यहां भी ऑस्ट्रेलिया की झोली में आईसीसी की ट्रॉफी नहीं आई थी।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025

ऑस्ट्रेलिया की मेन्स टीम WTC Final 2025 में दक्षिण अफ्रीका से भिड़ी थी। साउथ अफ्रीका ने कंगारूओं को 5 विकेट से मात देकर पहली बार आईसीसी का खिताब अपने नाम किया था।

महिला विश्व कप 2025

इन सबके बाद मौका महिला विश्व कप 2025 में भी आया, लेकिन यहां भी सेमीफाइनल भी भारतीय महिला टीम ने कंगारूओं को नॉकआउट में मात दे दी।