नागपुर टेस्ट के दूसरे दिन का खेल शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका लगा। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मैट रेनशॉ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज के पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन खेल शुरू होने से पहले वार्मअप करते समय अपना घुटना चोटिल कर बैठे और मैदान पर नहीं उतरे। मैट रेनशॉ को स्कैन के लिए अस्पताल ले जाया गया है। मैट रेनशॉ की जगह एश्टन एगर मैदान पर फील्डिंग करने उतरे।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) की ओर से मैट रेनशॉ की चोट से संबंधित एक संक्षिप्त बयान जारी किया। बयान में कहा गया है, रेनशॉ को दूसरे दिन के खेल से पहले वार्म-अप के दौरान घुटने में चोट लग गई। 26 साल के बल्लेबाज को शुक्रवार 10 फरवरी 2023 की सुबह वीसीए स्टेडियम से स्कैन कराने के लिए अस्पताल भेजा गया है। मैदान पर उनकी जगह एश्टन एगर ने ली।

बाएं हाथ के बल्लेबाज मैट रेनशॉ को चार मैच की सीरीज के पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन में ट्रेविस हेड की जगह शामिल किया गया था। हालांकि, मैट रेनशॉ गोल्डन डक हुए। रविंद्र जडेजा ने उन्हें पहली ही गेंद पर एलबीडब्ल्यू किया था। ट्रेविस हेड की जगह मैट रेनशॉ को प्लेइंग इलेवन में शामिल करना क्रिकेट विशेषज्ञों के लिए कौतूहल का विषय था।

ऑस्ट्रेलिया पहले से ही पहली पसंद के ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन और मिचेल स्टार्क को अंगुली की चोट के कारण नागपुर टेस्ट में शामिल नहीं कर पाया। वहीं, मैच से पहले जोश हेजलवुड का भी चोटिल होना उसके लिए चिंता का विषय बना। जोश हेजलवुड का 17 फरवरी से दिल्ली में होने वाले दूसरे टेस्ट में भी खेलना तय नहीं है। अब इस कड़ी में मैट रेनशॉ का नाम भी शामिल हो गया है।

यह पहली बार नहीं है जब मैट रेनशॉ को बीच टेस्ट में हादसे का शिकार होना पड़ा है। इससे पहले पिछले महीने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर मैच के दौरान वह कोरोनावायरस से संक्रमित हो गए थे। इसके बाद उन्हें टीम के साथियों से अलग चेंजरूम का इस्तेमाल करना पड़ा था। मैट रेनशॉ को 2017 में ऑस्ट्रेलिया के पिछले भारत दौरे पर विदेश में अपने पहले टेस्ट के दौरान भी समस्या का सामना करना पड़ा था। तब उन्हें पेट की समस्या के कारण रिटायर हर्ट होना पड़ा था।