भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में 8 विकेट से हार गई। पहली पारी में बढ़त बनाने के बावजूद टीम इंडिया को शर्मनाक हार मिली। मैच की दूसरी पारी में भारतीय टीम 36 रनों पर सिमट गई। इस पारी में कोई भी बल्लेबाज दहाई के आंकड़े को नहीं छू सका। इसके बाद सोशल मीडिया पर नंबर शेयर होने लगा जो हूबहू किसी के मोबाइल नंबर की तरह है। यूजर्स ने 9204084041 इस नंबर को जमकर शेयर किया और टीम इंडिया का मजाक उड़ाया।
दरअसल, सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा ये (9204084041) किसी का मोबाइल नंबर नहीं बल्कि टीम इंडिया के बल्लेबाज द्वारा आज (19 दिसंबर 2020) को बनाए गए रन हैं। मैच के दूसरे दिन दूसरी पारी में पृथ्वी शॉ 4 रन बनाकर आउट हो गए थे। मयंक अग्रवाल और जसप्रीत बुमराह नाबाद थे। अग्रवाल 9 रन बनाकर जोश हेजसवुड की गेंद पर टिम पेन को कैच थमा बैठे। जसप्रीत बुमराह ने 2 रन बनाकर पैट कमिंस की गेंद पर उनको ही कैच दे दिया। चेतेश्वर पुजारा खाता भी नहीं खोल पाए और कमिंस की गेंद पर पेन को कैच थमा बैठे।
9204084041
this is not my mobile number but the scorecard of Indian batting line up in second innings #AUSvINDtest #Adelaidetest #BorderGavaskarTrophyये किसी के मोबाइल नम्बर नहीं है
आज का स्कोर कार्ड है भारतीय बल्लेबाज़ों का— ompal singh (@ompalsbhati) December 19, 2020
9204084041
Indian team no
Call ravi don @RaviShastriOfc @BCCI #Cricket #INDvAUS pic.twitter.com/RZG6HS6s8h— $ A C H I N (@HitmanL0ver) December 19, 2020
Me : 9204084041
My friend : is this your new mobile number?
Me : No, This is India’s scorecard in the Adelaide test.
— The Kaipullai (@thekaipullai) December 19, 2020
इसके बाद विराट कोहली को 4 रन के निजी स्कोर पर कमिंस ने क्रिस ग्रीन के हाथों कैच कराया। पुजारा की तरह उपकप्तान अजिंक्य रहाणे भी खाता नहीं खोल सके। हेजलवुड ने उन्हें भी पेन के हाथों कैच कराया। हनुमा विहारी 8 रन बनाकर हेजलवुड की गेंद पर पेन को कैच दे बैठे। ऋद्धिमान साहा के बल्ले से सिर्फ 4 रन निकले। हेजलवुड की गेंद पर उन्होंने मार्नश लबुशेन को कैच दे दिया। रविचंद्रन अश्विन शून्य पर आउट हुए। हेजलवुड की गेंद पर वे भी पेन कैच थमा बैठे। उमेश यादव 4 रन बनाकर नाबाद रहे और मोहम्मद शमी 1 रन पर रिटायर्ड हर्ट हुए।
9204084041 Fancy Number pic.twitter.com/pacOJ0Hvm3
— Róhìťh (@Rohith_sPyD3r) December 19, 2020
9204084041. It’s not my mobile number . These are the scores of the Indian batsmen today
— NABEEL (@NibbiQari) December 19, 2020
भारतीय टीम ने पहला टेस्ट 1932 में खेला था। इससे पहले उसका न्यूनतम स्कोर 42 रन था। जो उसने 20 जून 1974 को लार्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ बनाया था। तब भी वह दूसरी पारी में 50 रन के भीतर ढेर हुई थी। टीम इंडिया 88 साल के अपने टेस्ट क्रिकेट इतिहास में दूसरी बार 50 रन के भीतर ऑलआउट हुई है। वह अब तक कुल 8 बार 100 रन के भीतर ऑलआउट हो चुकी है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत का न्यूनतम स्कोर 58 रन था। जो उसके नाम नवंबर 1947 में ब्रिसबेन में दर्ज हुआ था। उस मैच में टीम इंडिया की कमान लाला अमरनाथ के हाथों में थी। तब टीम इंडिया सीरीज के पहले मैच की दूसरी पारी में 58 रन पर ढेर हो गई थी।