Australia vs South Africa, 3rd Test Match: दक्षिण अफ्रीका ने फॉलोआन के बावजूद 8 जनवरी 2023 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरा टेस्ट मैच ड्रॉ करा लिया। ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने 5 साल 10 महीने (करीब 6 साल) बाद कोई टेस्ट मैच ड्रॉ खेला। दक्षिण अफ्रीका (South Africa) ने इससे पहले आखिरी बार मार्च 2017 में हैमिल्टन (Hamilton) में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच ड्रॉ खेला था। तब से अब तक दक्षिण अफ्रीका ने 47 टेस्ट मैच खेले। इसमें से उसने 23 में जीत हासिल की, जबकि इतने ही टेस्ट मैच गंवाए।

यही नहीं, सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (Sydney Cricket Ground) पर साउथ अफ्रीका (South Africa) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच खेले गए टेस्ट मैच में 111 साल बाद एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी बना। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया (Australia) और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) की इस तीन टेस्ट मैच की सीरीज में डीन एल्गर (Dean Elgar) ने 6 पारियों में 9.33 के औसत से सिर्फ 56 रन बनाए।

यह विदेशी दौरे पर किसी साउथ अफ्रीका (South Africa) कप्तान की यह दूसरी सबसे खराब परफॉर्मेंस है। इससे पहले फ्रैंक मिशेल (Frank Mitchell) ने 1912 में त्रिकोणीय सीरीज में अपनी 6 पारियों में 4.66 की दर से 28 ही रन बनाए थे। वह टेस्ट सीरीज ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड (England) के बीच खेली गई थी। सीरीज का पहला टेस्ट मैनचेस्टर (Manchester) और दो मैच लॉर्ड्स (Lord’s) में खेले गए थे।

क्लीनस्वीप के लिए ऑस्ट्रेलिया (Australia) को थी 14 विकेट की दरकार

ऑस्ट्रेलिया (Australia) को दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ 3 मैच की टेस्ट सीरीज में क्लीनस्वीप करने के लिए अंतिम दिन (8 जनवरी 2023) 14 विकेट की दरकार थी, लेकिन मेजबान टीम 6 विकेट ही हासिल कर पाई। मौसम से प्रभावित मैच के अंतिम दिन धूप खिली, लेकिन दक्षिण अफ्रीका को पहली पारी में 255 रन पर समेटकर फॉलोआन के लिए मजबूर करने वाली ऑस्ट्रेलिया को ड्रॉ से संतोष करना पड़ा।

मैच पर पड़ा बारिश (Rain) और खराब मौसम (Bad Weather) का असर

दक्षिण अफ्रीका ने दूसरी पारी में कप्तान डीन एल्गर (10) और हेनरिक क्लासेन (35) के विकेट गंवाकर 2 विकेट पर 106 रन बनाए थे, तभी दोनों टीमें मैच ड्रॉ कराने पर सहमत हो गईं। इस मैच में बारिश और खराब मौसम का असर दिखा। पहले दो दिन सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर मैदान गीला होने से मैच देर से शुरू हुआ, जबकि तीसरे दिन एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी। चौथे दिन भी लंच के बाद ही खेल हो पाया।

ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने गंवाए 2 मौके

इस ड्रॉ के साथ ऑस्ट्रेलिया ने क्लीनस्वीप और जून में इंग्लैंड के लार्ड्स में होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह सुनिश्चित करने का मौका गंवा दिया। ऑस्ट्रेलिया को फरवरी में भारत के खिलाफ चार टेस्ट की सीरीज के दौरान फाइनल में जगह बनाने का मौका फिर मिलेगा।