ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वार्नर ने वर्ल्ड कप के 27वें मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ 81 रन की बेहतरीन पारी खेली। वार्नर ने 65 गेंद में 5 चौके और 6 छक्के की मदद से ये रन बनाए। उन्होंने ट्रेविस हेड के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 175 रन की साझेदारी भी की। इस पारी के साथ ही डेविड वार्नर विश्व कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए हैं।

वार्नर ने कोहली को पछाड़ा

न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई पारी के बाद तक डेविड वार्नर 24 मैचों की 24 पारियों में 63.86 की औसत और 101.95 के स्ट्राइक रेट के साथ 1405 रन बनाकर चौथे स्थान पर हैं। उन्होंने भारतीय रन मशीन विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है। इस विश्व कप के आगाज के साथ कोहली, वार्नर और रोहित शर्मा तीनों के बीच आगे निकलने की होड़ लगी है। फिलहाल डेविड वार्नर कोहली से करीब 20 रन आगे निकल गए हैं।

वार्नर से बस 21 रन दूर हैं कोहली

विराट कोहली विश्व कप इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में पांचवें स्थान पर हैं। विराट कोहली के मौजूदा विश्व कप में 31 पारियों में 55.36 की औसत और 87.65 के स्ट्राइक रेट के साथ कुल 1384 रन हैं। विराट कोहली के ये आंकड़े न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए मैच तक के हैं। विश्व कप इतिहास में सबसे ज्यादा रन सचिन तेंदुलकर के नाम हैं। सचिन के 44 पारियों में 2278 रन हैं। सचिन के बाद रिकी पोंटिंग (1743) और कुमारा संगकारा (1532) का नाम है।

वार्नर और हेड के बीच रिकॉर्ड साझेदारी

डेविड वार्नर ने ट्रेविस हेड के साथ मिलकर शुरुआती 10 ओवर में 175 रन जोड़ दिए। इस साझेदारी ने पावरप्ले में विश्व कप की सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड तोड़ दिया जो कि 118 रन था। वार्नर के अलावा ट्रेविस हेड ने वर्ल्ड कप 2023 के अपने पहले ही मैच में शतक जड़ दिया। वार्नर और हेड की पारियों की बदौलत ऑस्ट्रेलियाई टीम 25 ओवर तक बेहद मजबूत स्थिति में रही।